Android पर अपने डिवाइस लॉग मैनेज करना

डिवाइस लॉग में आपके डिवाइस के सिस्टम और ऐप्लिकेशन से रिकॉर्ड की गई जानकारी होती है. ये लॉग कुछ समय के लिए सेव किए जाते हैं और लगातार मिटते रहते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी ऐप्लिकेशन के पास उनके बनाए गए ऐप्लिकेशन लॉग का ऐक्सेस होता है. साथ ही, हो सकता है कि Google और डिवाइस बनाने वाली कंपनी के पास भी सिस्टम परफ़ॉर्मेंस, अपडेट, रखरखाव, और सुरक्षा जैसे कामों के लिए ज़रूरी जानकारी का ऐक्सेस हो.

कुछ ऐप्लिकेशन और सेवाएं भी सभी डिवाइस लॉग ऐक्सेस कर सकती हैं. यह लॉग का एक बहुत बड़ा सेट होता है. इसका इस्तेमाल, डिवाइस बनाने वाली कंपनियां और ऐप्लिकेशन डेवलपर अपने डिवाइसों और ऐप्लिकेशन की क्वालिटी और उनके काम करने के तरीके को भरोसेमंद और बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपका डिवाइस बनाने वाली कंपनी, सभी डिवाइस लॉग का ऐक्सेस बनाए रखने की मांग कर सकती है, ताकि वह डिवाइस की क्वालिटी और उसके काम करने के तरीके को भरोसेमंद बनाने के लिए उसमें सुधार कर सके.

डिवाइस लॉग में क्या हो सकता है

अहम जानकारी: आपको सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन को डिवाइस लॉग का ऐक्सेस देना चाहिए जिन पर आपको भरोसा है.

आम तौर पर, डिवाइस लॉग में तकनीकी जानकारी कम होती है. हालांकि, हो सकता है कि इन लॉग में यह जानकारी शामिल हो: आपने अपने डिवाइस पर कौनसे ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए हैं, उन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कब किया है, उपयोगकर्ता या डिवाइस आइडेंटिफ़ायर या ऐप्लिकेशन में की गई अन्य गतिविधि.

Android 13 पर, अगर कोई ऐप्लिकेशन, ऐप्लिकेशन के सुझाव या गड़बड़ी की रिपोर्ट जैसे अनुमति वाले इस्तेमाल के मामलों के लिए, सभी डिवाइस लॉग को ऐक्सेस करने की कोशिश करता है, तो सिस्टम आपसे पूछेगा कि क्या आपको ऐप्लिकेशन को लॉग के इस बहुत बड़े सेट का ऐक्सेस एक बार के लिए देना है या नहीं.

भले ही, आपने सिस्टम से सूचना मिलने पर सभी डिवाइस लॉग का ऐक्सेस न दिया हो, तब भी Google, डिवाइस बनाने वाली कंपनी या ऐप्लिकेशन डेवलपर कुछ लॉग या ऐसी ही जानकारी ऐक्सेस कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपके डिवाइस में इस्तेमाल और गड़बड़ी की जानकारी की सेटिंग चालू है, तो आपका डिवाइस Google को यह जानकारी भेजता है कि डिवाइस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और वह कैसे काम करता है.

अपने Android डिवाइस पर डिवाइस लॉग मैनेज करना

आपके पास सभी डिवाइस लॉग को ऐक्सेस करने के लिए, ऐप्लिकेशन के अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प होता है.

Android 12 और इसके बाद के वर्शन

अगर कोई ऐप्लिकेशन, सभी डिवाइस लॉग का ऐक्सेस मांगता है, तो आपको ऐक्सेस का अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने की सूचना मिलेगी.

  • सभी डिवाइस लॉग का ऐक्सेस देने के लिए, एक बार ऐक्सेस करने की अनुमति दें पर टैप करें.
  • सभी डिवाइस लॉग का ऐक्सेस अस्वीकार करने के लिए, अनुमति न दें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

395381345692478598
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू