अपने फ़ोन से किसी डिवाइस पर संगीत और वीडियो कास्ट करना

कनेक्ट किए गए डिवाइसों पर, संगीत या वीडियो को ट्रांसफ़र और कंट्रोल किया जा सकता है. किसी मीडिया सेशन के चालू होने पर, Android डिवाइस की लॉक स्क्रीन और नोटिफ़िकेशन शेड में मीडिया कंट्रोलर दिखते हैं. आउटपुट स्विचर का इस्तेमाल करने के लिए, उस पर टैप करें.

आउटपुट स्विचर, आपको फ़ोन पर मीडिया को अलग-अलग 'कास्ट डिवाइसों' पर कास्ट करने की अनुमति देता है. इनमें ये शामिल हैं:

  • ब्लूटूथ डिवाइस
  • Google Cast की सुविधा वाले स्पीकर
  • स्मार्ट डिसप्ले. जैसे, Nest Hub, Nest Hub Max, Nest Hub 2nd gen
  • Chromecast और Google TV डिवाइस
  • Spotify से कनेक्ट किए गए डिवाइस

कास्ट करने से पहले

अपने फ़ोन या टैबलेट को वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें. यह उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए जिससे कास्ट डिवाइस कनेक्ट हैं.

ऑडियो या वीडियो को कास्ट कैसे करें

अपने फ़ोन या टैबलेट से, संगीत या वीडियो को स्पीकर या डिसप्ले पर ट्रांसफ़र करने के लिए:

  1. अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन पर, अपना पसंदीदा कॉन्टेंट चलाएं.
    • पक्का करें कि कास्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फ़ोन या टैबलेट, उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जिससे आपका स्पीकर या डिसप्ले कनेक्ट है.
  2. अपने फ़ोन या टैबलेट की लॉक स्क्रीन या नोटिफ़िकेशन शेड पर जाकर, मीडिया कंट्रोलर के सबसे ऊपर दाईं ओर, आउटपुट स्विचर पर टैप करें.
  3. आउटपुट स्विचर पर जाकर, कास्ट डिवाइसों की सूची से अपना पसंदीदा डिवाइस चुनें.
    • कास्ट डिवाइस चुनने के बाद, मीडिया आपके उस कास्ट डिवाइस पर चलने लगेगा.

सलाह: कास्ट करने वाले स्पीकर या डिसप्ले डिवाइस पर, आवाज़ को कम या ज़्यादा किया जा सकता है.

मीडिया को वापस अपने फ़ोन पर चलाना

  1. मीडिया कंट्रोलर के सबसे ऊपर दाईं ओर, आउटपुट स्विचर पर टैप करें.
  2. आउटपुट स्विचर पर, मीडिया को वापस अपने फ़ोन पर चलाने के लिए, यह फ़ोन चुनें.

Android मीडिया प्लेयर से Spotify खोलना

Spotify खोलने के लिए:

  • Android मीडिया प्लेयर के मुख्य पेज पर जाकर: सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, डिवाइस आइकॉन पर टैप करें.
  • जैम सेशन से: लोग पर टैप करें.
  • कास्ट सेशन से: ऑडियो सिग्नल पर टैप करें.

सलाह: अगर आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए, सहायता पर टैप करें.

कास्ट डिवाइसों से जुड़ी मदद पाना

आपको सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले दूसरे सवालों के जवाब और कास्ट डिवाइसों के लिए मदद मिल सकती है.

मीडिया कंट्रोलर में कास्ट डिवाइस न दिखना

सूची में कोई कास्ट डिवाइस नहीं है, क्योंकि:

  • आपका Android डिवाइस और कास्ट डिवाइस, एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हैं.
  • आपके ऐप्लिकेशन को पहले अपडेट पूरा करना होगा.
  • जिस डिवाइस पर आपको मीडिया ट्रांसफ़र करना है वह कास्ट डिवाइस नहीं है.

कास्ट डिवाइसों का सिर्फ़ कुछ ऐप्लिकेशन के लिए मौजूद होना

आपके ऐप्लिकेशन पर, यह सुविधा काम नहीं करती. इसके अलावा, ऐसा हो सकता है कि ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट न हों.

ऐप्लिकेशन में, मीडिया ट्रांसफ़र करने के लिए अलग-अलग डिवाइसों के विकल्प उपलब्ध होना

शायद इनमें से कोई भी डिवाइस, कास्ट डिवाइस न हो. कुछ ऐसे दूसरे डिवाइस भी हैं जिनकी मदद से कुछ खास ऐप्लिकेशन, मीडिया को ऐसे डिवाइसों पर ट्रांसफ़र करने की अनुमति देते हैं जो कास्ट डिवाइस नहीं हैं.

मीडिया कंट्रोलर उपलब्ध न होना या ‘धूसर रंग’ में दिखना

आपने जिस डिवाइस पर मीडिया ट्रांसफ़र किया है वह शायद कोई कास्ट डिवाइस नहीं है. अगर ऐप्लिकेशन में मौजूद मीडिया को किसी ऐसे डिवाइस पर ट्रांसफ़र किया जाता है जिस पर यह सुविधा काम नहीं करती, तो उस मीडिया को ट्रांसफ़र करने के लिए, आउटपुट स्विचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2555697922699542110
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false