आपके पास डिवाइस की सेटिंग में जाकर, किसी ऐप्लिकेशन की भाषा बदलने का विकल्प होता है.
किसी खास ऐप्लिकेशन के लिए, भाषा की सेटिंग बदलना
अहम जानकारी: सिस्टम की डिफ़ॉल्ट सेटिंग लागू करने के लिए सेट किए गए ऐप्लिकेशन, सूची में दी गई पहली भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
- अपने डिवाइस पर, Setting ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
भाषाएं
ऐप्लिकेशन की भाषाएं पर टैप करें.
- जिस ऐप्लिकेशन की भाषा बदलनी है उसे चुनें.
- कोई भाषा चुनें.
सलाह: सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन की भाषा बदली जा सकती है जिनमें भाषा बदलने की सुविधा उपलब्ध है.
ऐप्लिकेशन की भाषा बदलने की सुविधा से जुड़ी समस्याएं हल करना
"सभी भाषाएं" सूची में, किसी खास ऐप्लिकेशन पर इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं शामिल होती हैं. ऐप्लिकेशन पर इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं की अप-टू-डेट सूची पाने के लिए, ऐप्लिकेशन को अपडेट करें.
ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलने के बावजूद, उसकी भाषा में बदलाव न होनाअगर कोई भाषा चुनने के बावजूद, ऐप्लिकेशन की भाषा में बदलाव नहीं होता है, तो ये तरीके आज़माएं:
- ऐप्लिकेशन रीस्टार्ट करें.
- पक्का करें कि आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन हो. बिना इंटरनेट के ऐप्लिकेशन की भाषा बदलने पर, ऐसा हो सकता है कि भाषा अपडेट न हो.
- चुनी गई भाषा को दूसरी भाषा के तौर पर जोड़ें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन की भाषा को फिर से बदलने की कोशिश करें:
- अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
भाषाएं और इनपुट
भाषाएं पर टैप करें.
- चुनी गई भाषा को दूसरी भाषा के तौर पर जोड़ें.
- कुछ देर बाद, डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन को फिर से खोलें.
- सिस्टम
भाषाएं और इनपुट
ऐप्लिकेशन की भाषाएं पर टैप करें.
- जिस ऐप्लिकेशन की भाषा बदलनी है उसे चुनें.
- भाषा चुनें.
अगर भाषा बदलने की सुविधा काम नहीं करती है, तो ऐसा हो सकता है कि ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं की दी गई सूची सटीक न हो.
सलाह: पक्का करें कि आपके जिवाइस में ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन मौजूद हो.
कुछ ऐप्लिकेशन में, भाषा बदलने की यह सुविधा काम नहीं करती. इस सूची में, सिर्फ़ वे ऐप्लिकेशन दिखेंगे जिनके डेवलपर ने इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन किया है.
अगर ऐप्लिकेशन, सिस्टम की भाषाओं से अलग किसी दूसरी भाषा में काम कर रहा है, तो ऐप्लिकेशन को रीसेट किया जा सकता है. इसके लिए ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाएं. कुछ ऐप्लिकेशन की भाषा, सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन में या उनसे जुड़े खाते में जाकर बदली जा सकती है.
जगह के हिसाब से प्राथमिकताएं सेट करना
अहम जानकारी: जगह के हिसाब से प्राथमिकताएं सिर्फ़ Android 14 और उसके बाद वाले वर्शन पर सेट की जा सकती हैं.
- अपने डिवाइस पर, Setting ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
भाषाएं
जगह के हिसाब से प्राथमिकताएं पर टैप करें.
- इन चीज़ों के आधार पर, जगह के हिसाब से अपनी प्राथमिकताएं चुनें:
- तापमान: अपने हिसाब से तापमान के लिए इकाई सेट करें, जैसे कि सेल्सियस या फ़ैरनहाइट.
- हफ़्ते का पहला दिन: अपने हिसाब से हफ़्ते का पहला दिन सेट करें, जैसे कि रविवार या सोमवार.
- नंबर के लिए प्राथमिकताएं: भाषाओं के हिसाब से नंबरिंग सिस्टम बदलें, जैसे कि अरबी, जिसमें आम तौर पर, एक से ज़्यादा नंबरिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है. यह विकल्प सिर्फ़ उन भाषाओं के लिए दिखता है जिनमें आम तौर पर एक से ज़्यादा नंबरिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है.
अहम जानकारी:
- डिफ़ॉल्ट तौर पर, जगह के हिसाब से प्राथमिकताएं सेट होती हैं. हालांकि, यह प्राथमिकताएं आपके सिस्टम और ऐप्लिकेशन की भाषा की सेटिंग पर निर्भर करती हैं. उदाहरण के लिए, अंग्रेज़ी (अमेरिका) में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली तापमान इकाई फ़ैरनहाइट और हफ़्ते का पहला दिन रविवार पर सेट होता है. वहीं अंग्रेज़ी (यूनाइटेड किंगडम) में तापमान के लिए इकाई सेल्सियस और हफ़्ते का पहला दिन सोमवार पर सेट होता है.
- इसके अलावा, Google की कई सेवाओं में, मौसम की अपनी पसंदीदा यूनिट भी सेट की जा सकती है.
- Google ऐप्लिकेशन खोलें.
- मौसम की जानकारी देने वाले चिप पर टैप करें.
- मौसम की जानकारी देने वाले कार्ड पर, मेन्यू
पर टैप करें.
- अपने हिसाब से तापमान की यूनिट चुनें.