Android डिवाइस पर ऑडियो स्विच करने की सुविधा सेट अप करना

ऑडियो स्विच करने की सुविधा वाले हेडफ़ोन, एक से ज़्यादा Android डिवाइसों से कनेक्ट किए जा सकते हैं. अगर ऑडियो स्विच करने की सुविधा चालू है, तो आपके हेडफ़ोन पर अपने-आप उस डिवाइस का ऑडियो चलने लगेगा जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. ऑडियो स्विच होने पर, आपके Android डिवाइस से आपको सूचना मिलेगी.

ज़रूरी शर्तें

  • ऑडियो स्विच करने की सुविधा, ऐसे डिवाइसों पर काम करती है जिनमें Android 8 और इसके बाद के वर्शन होते हैं. साथ ही, इन डिवाइसों पर Google Play Services काम करनी चाहिए. .
  • अगर आपको ऑडियो स्विच करने की सुविधा वाले हेडफ़ोन इस्तेमाल करने हैं, तो हर ऑडियो सोर्स, जैसे कि Android फ़ोन या टैबलेट को फ़ास्ट पेयर की मदद से हेडफ़ोन के साथ कनेक्ट किया जाना चाहिए. साथ ही, यह ज़रूरी है कि सभी ऑडियो सोर्स में एक ही Google खाते से साइन इन किया हो. .

ऑडियो स्विच करने की सुविधा को चालू या बंद करना

ऑडियो स्विच करने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.

ज़रूरी जानकारी: ऑडियो स्विच करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने हर डिवाइस पर एक ही Google खाते से साइन इन किया हो. इसके अलावा, यह भी ज़रूरी है कि आपने अपने खाते को हर डिवाइस से सिंक किया हो.

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें.
  3. कनेक्ट किए गए डिवाइस के नाम के बगल में, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. ऑडियो स्विच पर टैप करें.
  5. इस सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, ऑडियो स्विच का इस्तेमाल करें को चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8512164599240688470
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false