एक से ज़्यादा डिवाइसों को कनेक्ट करने की सुविधा वाले हेडफ़ोन को अपने डिवाइसों पर सेट अप करना

एक से ज़्यादा डिवाइसों को कनेक्ट करने की सुविधा वाले हेडफ़ोन, एक समय पर दो ब्लूटूथ डिवाइसों से कनेक्ट किए जा सकते हैं. इसके बाद, दोनों में से किसी भी डिवाइस का ऑडियो सुना जा सकता है. इस तरह, अगर एक डिवाइस पर मीडिया चलाया जा रहा है और दूसरे डिवाइस पर कॉल आ जाती है, तो हेडफ़ोन को कॉल वाले डिवाइस पर स्विच किया जा सकता है.

इन चीज़ों की ज़रूरत होगी

  • ऐसा हेडफ़ोन जो ब्लूटूथ की मदद से दो डिवाइसों से कनेक्ट हो सकता है.
  • Google Play services के साथ काम करने वाले डिवाइस, जिन पर Android 8 और इसके बाद का वर्शन हो.

मल्टीपॉइंट की सुविधा चालू करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग इसके बाद कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें.
  2. कनेक्ट किए डिवाइस के नाम के आगे मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. मल्टीपॉइंट इसके बाद मल्टीपॉइंट का इस्तेमाल करें पर टैप करें.
  4. अपने हेडफ़ोन को, उन दो डिवाइसों से कनेक्ट करें जिनका ऑडियो सुनना है.
    • पक्का करें कि आपका हेडफ़ोन, डिवाइस से कनेक्ट हो. इसके लिए, डिवाइस की ब्लूटूथ सेटिंग पर जाएं.

अपने हेडफ़ोन को दो डिवाइसों से कनेक्ट करना

अहम जानकारी: यह ज़रूरी है कि आपने हेडफ़ोन को पहले ही उन दो डिवाइसों से जोड़ लिया हो जिनका ऑडियो सुनना है.

दोनों डिवाइसों से कनेक्ट होने के बाद, हेडफ़ोन किसी भी डिवाइस पर अपने-आप स्विच हो सकता है.

पहली बार हेडफ़ोन से अपने डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए:

  1. पहले डिवाइस की ब्लूटूथ सेटिंग पर जाएं. इसके बाद, इसे अपने हेडफ़ोन से कनेक्ट करें.
  2. दूसरे डिवाइस की ब्लूटूथ सेटिंग पर जाएं. इसके बाद, इसे अपने हेडफ़ोन से कनेक्ट करें.

हेडफ़ोन को किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के मीडिया पर स्विच करना

हेडफ़ोन को किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के मीडिया पर स्विच करने के लिए, आपको पहले डिवाइस पर चल रहे मीडिया या ऑडियो को बंद करना होगा. इसके बाद, दूसरे डिवाइस पर मीडिया या ऑडियो को चालू करना होगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1054436389925267051
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false