Health Connect की मदद से, सेहत और फ़िटनेस से जुड़े डेटा को अपने डिवाइस पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है. सेव किए गए डेटा की समीक्षा की जा सकती है. साथ ही, यह देखा जा सकता है कि किन ऐप्लिकेशन को डेटा देखने या उसमें बदलाव करने की अनुमति है.
इस बारे में जानकारी कि डेटा ऐक्सेस और सेव करने की अनुमति कौन-कौनसे ऐप्लिकेशन के पास है
- अपने डिवाइस पर, Health Connect
खोलें.
- “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन की अनुमतियां पर टैप करें.
- "ऐप्लिकेशन की अनुमतियां” में जाकर, आपको वे सभी ऐप्लिकेशन दिखेंगे जिनके पास, डेटा को देखने और उसमें बदलाव करने की अनुमति है. साथ ही, वे ऐप्लिकेशन भी दिखेंगे जिनके पास यह अनुमति नहीं है.
- खास ऐप्लिकेशन को खोजने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, “ऐप्लिकेशन की अनुमतियां” के बगल में मौजूद, ढूंढें
पर टैप करें. साथ ही, जानें कि उन ऐप्लिकेशन के पास, डेटा देखने या उसमें बदलाव करने की अनुमति है या नहीं.
सलाह: किसी खास ऐप्लिकेशन पर टैप करके यह भी देखा जा सकता है कि उस ऐप्लिकेशन के पास, डेटा देखने और उसमें बदलाव करने की अनुमति है या नहीं.
इस बारे में जानकारी कि कौन-कौनसे ऐप्लिकेशन ने, हाल ही में डेटा ऐक्सेस और सेव किया
- अपने डिवाइस पर, Health Connect
खोलें.
- “हाल ही में डेटा ऐक्सेस करने वाले ऐप्लिकेशन” सेक्शन में जाकर, हाल ही में डेटा ऐक्सेस करने वाले सभी ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- आपको उन ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी जिन्होंने पिछले 24 घंटे में आपके डेटा को ऐक्सेस या सेव किया है.
ऐसे ऐप्लिकेशन ढूंढना जो चालू नहीं हैं
- अपने डिवाइस पर, Health Connect
खोलें.
- “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन की अनुमतियां पर टैप करें.
- “इनऐक्टिव ऐप्लिकेशन” सेक्शन में जाकर, आपको इनऐक्टिव ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी.
ऐप्लिकेशन इन वजहों से इनऐक्टिव हो सकते हैं:
- ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दिया गया है, लेकिन Health Connect में अब भी डेटा सेव है.
- ऐप्लिकेशन को Play Store से हटा दिया गया है.
- इस ऐप्लिकेशन को Health Connect का डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है.
सलाह: किसी ऐप्लिकेशन से, डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति हटाने से पहले ही, अगर उसने आपका डेटा डाउनलोड कर लिया था, तो डेटा की कॉपी अब भी इसमें मौजूद हो सकती है. किसी ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर, इस डेटा को देखा और कंट्रोल किया जा सकता है.
डेटा को कैटगरी के हिसाब से ब्राउज़ करना
- अपने डिवाइस पर, Health Connect
खोलें.
- “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, डेटा और इसका ऐक्सेस पर टैप करें.
- "डेटा ब्राउज़ करें" सेक्शन में जाकर, किसी डेटा कैटगरी पर टैप करें. जैसे, गतिविधि का डेटा या नींद से जुड़ी जानकारी.
अहम जानकारी: Health Connect में उपलब्ध सभी डेटा कैटगरी देखने के लिए सभी कैटगरी देखें पर टैप करें.
डेटा टाइप को ऐक्सेस करने का तरीका
- अपने डिवाइस पर, Health Connect
खोलें.
- “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, डेटा और इसका ऐक्सेस पर टैप करें.
- "डेटा ब्राउज़ करें" सेक्शन में जाकर, किसी डेटा कैटगरी पर टैप करें. जैसे, गतिविधि का डेटा या नींद से जुड़ी जानकारी.
- किसी डेटा टाइप पर टैप करें, जैसे कि दूरी का डेटा या कदमों का डेटा.
- देखें कि इस डेटा टाइप को ऐक्सेस और सेव करने की अनुमति कौन-कौनसे ऐप्लिकेशन के पास है.
- देखें कि डेटा को ऐक्सेस और सेव करने की अनुमति कौन-कौनसे ऐप्लिकेशन के पास नहीं है.
डेटा टाइप की सभी एंट्री ब्राउज़ करना
- अपने डिवाइस पर, Health Connect
खोलें.
- “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, डेटा और इसका ऐक्सेस पर टैप करें.
- "डेटा ब्राउज़ करें" सेक्शन में जाकर, किसी डेटा कैटगरी पर टैप करें. जैसे, गतिविधि का डेटा या नींद से जुड़ी जानकारी.
- किसी डेटा टाइप पर टैप करें, जैसे कि दूरी या कदम.
- "डेटा मैनेज करें" सेक्शन में जाकर, सभी एंट्री देखें पर टैप करें.
- किसी एंट्री को मिटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद, ट्रैश
पर टैप करें.
- सभी एंट्री को कैलेंडर व्यू में देखने के लिए, सबसे ऊपर तारीख पर टैप करें.
- किसी एंट्री को मिटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद, ट्रैश