Health Connect में अपना डेटा ढूंढना

Health Connect में, आपके पास अपने Android डिवाइस पर सेहत, फ़िटनेस, और स्वास्थ्य से जुड़े डेटा को पूरी तरह से कंट्रोल करने का विकल्प होता है. सेव किए गए डेटा की समीक्षा की जा सकती है. साथ ही, यह देखा जा सकता है कि किन ऐप्लिकेशन को डेटा देखने या उसमें बदलाव करने की अनुमति है.

यह देखना कि किन ऐप्लिकेशन को डेटा ऐक्सेस करने या उसमें बदलाव करने की अनुमति है

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन अनुमतियां पर टैप करें.
    • "ऐप्लिकेशन अनुमतियां” में जाकर, आपको वे सभी ऐप्लिकेशन दिखेंगे जिनके पास, डेटा को देखने और उसमें बदलाव करने की अनुमति है. साथ ही, वे ऐप्लिकेशन भी दिखेंगे जिनके पास यह अनुमति नहीं है.
    • किसी ऐप्लिकेशन को खोजने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, “ऐप्लिकेशन की अनुमतियां” के बगल में मौजूद, ढूंढें पर टैप करें. साथ ही, जानें कि उस ऐप्लिकेशन के पास, डेटा ऐक्सेस करने या उसमें बदलाव करने की अनुमति है या नहीं.

सलाह: किसी ऐप्लिकेशन पर टैप करके यह भी देखा जा सकता है कि उस ऐप्लिकेशन के पास, डेटा ऐक्सेस करने और उसमें बदलाव करने की अनुमति है या नहीं.

यह देखना कि हाल ही में किन ऐप्लिकेशन ने डेटा को ऐक्सेस और सेव किया

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “हाल ही में डेटा ऐक्सेस करने वाले ऐप्लिकेशन” सेक्शन में जाकर, हाल ही में डेटा ऐक्सेस करने वाले सभी ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
    • आपको उन ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी जिन्होंने पिछले 24 घंटे में आपके डेटा को ऐक्सेस या सेव किया है.

इनऐक्टिव ऐप्लिकेशन ढूंढना

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन अनुमतियां पर टैप करें.
  3. “इनऐक्टिव ऐप्लिकेशन” सेक्शन में जाकर, आपको इनऐक्टिव ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी.

कोई ऐप्लिकेशन इन वजहों से इनऐक्टिव दिख सकता है:

  • ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दिया गया है, लेकिन Health Connect में अब भी उनका डेटा सेव है.
  • ऐप्लिकेशन को Play Store से हटा दिया गया है.
  • ऐप्लिकेशन को Health Connect का डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है.

अहम जानकारी: अगर किसी ऐप्लिकेशन से, डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति हटाए जाने से पहले उसमें आपका डेटा डाउनलोड कर लिया गया था, तो उस डेटा की कॉपी अब भी उसमें मौजूद हो सकती है. किसी ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर, इस डेटा को देखा और कंट्रोल किया जा सकता है.

डेटा को कैटगरी के हिसाब से ब्राउज़ करना

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, डेटा और इसका ऐक्सेस पर टैप करें.
  3. "डेटा ब्राउज़ करें" सेक्शन में जाकर, किसी डेटा कैटगरी पर टैप करें. जैसे, गतिविधि का डेटा या नींद से जुड़ी जानकारी.

अहम जानकारी: Health Connect में उपलब्ध सभी डेटा कैटगरी देखने के लिए सभी कैटगरी देखें पर टैप करें.

डेटा टाइप को ऐक्सेस करने का तरीका

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, डेटा और इसका ऐक्सेस पर टैप करें.
  3. "डेटा ब्राउज़ करें" सेक्शन में जाकर, किसी डेटा कैटगरी पर टैप करें. जैसे, गतिविधि का डेटा या नींद से जुड़ी जानकारी.
  4. किसी डेटा टाइप पर टैप करें, जैसे कि दूरी या कदमों की संख्या.
    • देखें कि किन ऐप्लिकेशन के पास इस डेटा टाइप को ऐक्सेस करने और इसमें बदलाव करने की अनुमति है.
    • देखें कि किन ऐप्लिकेशन के पास इस डेटा टाइप को ऐक्सेस करने और इसमें बदलाव करने की अनुमति नहीं है.

डेटा टाइप की सभी एंट्री ब्राउज़ करना

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, डेटा और इसका ऐक्सेस पर टैप करें.
  3. "डेटा ब्राउज़ करें" सेक्शन में जाकर, किसी डेटा कैटगरी पर टैप करें. जैसे, गतिविधि का डेटा या नींद से जुड़ी जानकारी.
  4. किसी डेटा टाइप पर टैप करें, जैसे कि दूरी या कदमों की संख्या.
  5. "डेटा मैनेज करें" सेक्शन में जाकर, सभी एंट्री देखें पर टैप करें.
    • किसी एंट्री को मिटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद, ट्रैश मिटाएं पर टैप करें.
    • सभी एंट्री को कैलेंडर व्यू में देखने के लिए, सबसे ऊपर तारीख पर टैप करें.

सेहत का डेटा ब्राउज़ करना

सेटिंग में, आपको अपनी सेहत का डेटा दिखेगा. साथ ही, यह भी पता चलेगा कि किन ऐप्लिकेशन के पास इसका ऐक्सेस है:

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, सेहत का डेटा ब्राउज़ करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1230704086898572766
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
false
false
false
false