Health Connect का इस्तेमाल शुरू करना

Health Connect की मदद से, फ़िटनेस और सेहत से जुड़े अलग-अलग ऐप्लिकेशन के डेटा को एक ऐप्लिकेशन से मैनेज किया जा सकता है.

Health Connect को ऐक्सेस करना

अहम जानकारी: Health Connect, एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइलों के साथ काम नहीं करता. जैसे, Android की वर्क प्रोफ़ाइल.

  • Android 14 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों के लिए:
    1. सेटिंग खोलें.
    2. सुरक्षा और निजता इसके बाद निजता सेटिंग इसके बाद Health Connect पर टैप करें.
  • Android 13 और इससे पुराने वर्शन वाले डिवाइसों के लिए:
    1. Play Store से Health Connect ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
    2. सेटिंग खोलें.
    3. ऐप्लिकेशन इसके बाद सभी ऐप्लिकेशन इसके बाद Health Connect पर टैप करें.
    4. खोलें पर टैप करें.

Health Connect से अपने ऐप्लिकेशन कनेक्ट करना

  1. अपने डिवाइस पर, Health Connect खोलें.
  2. शुरू करें पर टैप करें.
  3. “अनुमतियां और डेटा” सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन की अनुमतियां पर टैप करें.
  4. वे ऐप्लिकेशन चालू करें जिन्हें Health Connect के साथ सिंक करना है.
  5. डेटा से जुड़ी उन अनुमतियों को चुनें जिन्हें आपको शेयर करना है.
  6. अनुमति दें पर टैप करें.

अहम जानकारी: कुछ ऐप्लिकेशन में, कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन में जाकर ही सिंक करने की शुरुआत करनी पड़ सकती है. Health Connect से जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें.

कौनसा डेटा शेयर किया जाता है

किसी ऐप्लिकेशन को Health Connect से कनेक्ट करने और उसे ऐक्सेस करने की अनुमति देने पर, ऐप्लिकेशन को डेटा ऐक्सेस करने और उसमें बदलाव करने की अनुमति मिल जाती है. ऐक्सेस मिलने के बाद कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन, पिछले 30 दिन का डेटा और इसके बाद का नया डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, सेहत से जुड़ा 30 दिनों से पुराना डेटा भी ऐक्सेस किया जा सकता है. आपकी अनुमति मिलने पर, कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन आपके इलाज से जुड़ा पूरा पुराना डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं.

कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन की सेवा में, Health Connect के साथ शेयर किए गए डेटा की कॉपी मौजूद रहेगी. आपका डेटा, आपके डिवाइस के स्टोरेज में ही सेव होता है. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि कौनसे ऐप्लिकेशन के पास, Health Connect में मौजूद आपके डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति होगी. इसके अलावा, आपके पास यह चुनने का विकल्प भी होता है कि कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन के साथ, किस तरह का डेटा शेयर किया जाए.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4297710039702873464
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
false
false
false
false