एसडी कार्ड का इस्तेमाल शुरू करना

अपने Android डिवाइस पर एसडी कार्ड को सेट अप करते समय, पोर्टेबल स्टोरेज या डिवाइस के स्टोरेज में से किसी एक विकल्प को चुना जा सकता है.

पोर्टेबल स्टोरेज बनाने के लिए, एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करते समय:

  • उस एसडी कार्ड में फ़ोटो और वीडियो जैसी फ़ाइलें सेव की जा सकती हैं.
  • उस एसडी कार्ड में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किए जा सकते.
  • उस एसडी कार्ड का इस्तेमाल दूसरे डिवाइसों में भी किया जा सकता है.

डिवाइस के स्टोरेज के लिए, एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करते समय:

  • उस एसडी कार्ड में फ़ोटो और वीडियो जैसी फ़ाइलें लोड की जा सकती हैं.
  • उस एसडी कार्ड में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जा सकते हैं.
  • उस एसडी कार्ड का इस्तेमाल दूसरे डिवाइसों में नहीं किया जा सकता है.
  • एसडी कार्ड का इस्तेमाल, आपके डिवाइस के अतिरिक्त स्टोरेज के तौर पर किया जा सकता है.

नए एसडी कार्ड का सेट अप करना

अहम जानकारी: एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करने पर, उसमें मौजूद डेटा हमेशा के लिए मिट जाएगा. एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करने से पहले, अपनी फ़ाइलों का बैक अप लें.

  1. अपने डिवाइस पर, स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. एसडी कार्ड मिला वाली सूचना पर टैप करें.
  3. अपने एसडी कार्ड का सेट अप करने के लिए:
    • पोर्टेबल स्टोरेज के तौर पर सेट अप करने के लिए, फ़ॉर्मैट करें को चुनें.
    • डिवाइस के स्टोरेज के तौर पर सेट अप करने के लिए, दूसरे तरीके से फ़ॉर्मैट करें को चुनें.
  4. एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करने के बाद, कॉन्टेंट ट्रांसफ़र करें या कॉन्टेंट को बाद में ट्रांसफ़र करें वाले विकल्पों में से किसी एक को चुना जा सकता है.

अपने एसडी कार्ड को पोर्टेबल स्टोरेज से बदलकर डिवाइस का स्टोरेज बनाने के लिए दोबारा फ़ॉर्मैट करना

अहम जानकारी: एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करने पर, उसमें मौजूद डेटा हमेशा के लिए मिट जाएगा. एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करने से पहले, अपनी फ़ाइलों का बैक अप लें.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिवाइस का स्टोरेज इसके बाद एसडी कार्ड पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू ज़्यादा इसके बाद डिवाइस के स्टोरेज की सेटिंगइसके बाद फ़ॉर्मैट करेंइसके बाद दूसरे तरीके से फ़ॉर्मैट करेंइसके बाद फ़ॉर्मैट करें को चुनें.

अपने एसडी कार्ड को डिवाइस के स्टोरेज से बदलकर पोर्टेबल स्टोरेज बनाने के लिए दोबारा फ़ॉर्मैट करना

अहम जानकारी: एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करने पर, उसमें मौजूद डेटा हमेशा के लिए मिट जाएगा. एसडी कार्ड को फ़ॉर्मैट करने से पहले, अपनी फ़ाइलों का बैक अप लें.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिवाइस का स्टोरेज इसके बाद एसडी कार्ड पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू ज़्यादा इसके बाद फ़ॉर्मैट करेंइसके बाद कार्ड फ़ॉर्मैट करें को चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9803071823958173083
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false