Cloud Print से माइग्रेट करना

  • Google Cloud Print की सेवा दिसंबर, 2020 के बाद काम नहीं करेगी.
  • 2020 खत्म होने से पहले: हमारा सुझाव है कि आप अपने लिए किसी दूसरी प्रिंट सेवा का इंतज़ाम कर लें.
  • 1 जनवरी, 2021 से: Google Cloud Print की सेवा काम नहीं करेगी. साथ ही, किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले डिवाइस, Google Cloud Print से प्रिंट नहीं कर पाएंगे.

अपने डिवाइस से प्रिंट करना

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण सिर्फ़ Android 9 और इसके बाद के वर्शन पर काम करते हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

आप फ़ोन पर मौजूद कुछ ऐप्लिकेशन से प्रिंट कर सकते हैं. अपने फ़ोन से प्रिंट करने के लिए, ऐसा प्रिंटर जोड़ें जिस पर वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क के ज़रिए फ़ाइलें भेजी जा सकें.

अपने फ़ोन पर प्रिंट सेवा को चालू या बंद करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की प्राथमिकताएं इसके बाद प्रिंटिंग पर टैप करें.
  3. किसी प्रिंट सेवा पर टैप करें.
  4. प्रिंट सेवा को चालू या बंद करें.

नई प्रिंट सेवा जोड़ना और उसका इस्तेमाल करना

प्रिंट सेवा जोड़ने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की प्राथमिकताएं इसके बाद प्रिंटिंग पर टैप करें.
  3. सेवा जोड़ें पर टैप करें.
  4. प्रिंटर की जानकारी डालें.

प्रिंट सेवा का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की प्राथमिकताएं इसके बाद प्रिंटिंग पर टैप करें.
  3. कोई प्रिंट सेवा चुनें, जैसे कि HP.

प्रिंट करने की सेटिंग प्रबंधित करने के लिए, ज़्यादा व्यवस्थित करें पर टैप करें.

ऐप्लिकशन से प्रिंट करना

प्रिंट करने का तरीका हर ऐप्लिकेशन के हिसाब से अलग होता है.

आम तौर पर, आपको मेन्यू मेन्यू या ज़्यादा व्यवस्थित करेंइसके बाद प्रिंट करें पर टैप करना होता है.

सलाह: सभी ऐप्लिकेशन पर प्रिंट सेवा काम नहीं करती है. जिन ऐप्लिकेशन से आप प्रिंट नहीं कर सकते उन पर आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9086479240790405514
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false