[GA4] Analytics के इनसाइट डैशबोर्ड के बारे जानकारी

Analytics Intelligence सुविधाओं का एक ऐसा सेट है जो आपके डेटा को समझकर उसके हिसाब से कार्रवाई करने में आपकी मदद करने के लिए, मशीन लर्निंग और उन शर्तों का इस्तेमाल करता है जिन्हें आपने कॉन्फ़िगर किया है.

Analytics Intelligence दो तरह की इनसाइट देता है:

  • अपने-आप जनरेट हुई इनसाइट: Analytics Intelligence आपके डेटा में असामान्य बदलावों या उभरते रुझानों का पता लगाता है. साथ ही, Analytics प्लैटफ़ॉर्म में इनसाइट डैशबोर्ड पर आपको इसकी सूचना अपने-आप देता है.
  • कस्टम इनसाइट: ये ऐसी शर्तें होती हैं जो आपने अपने डेटा में हो रहे बदलावों का पता लगाने के लिए तैयार की हैं. ये बदलाव आपके लिए अहम होते हैं. जब शर्तों को ट्रिगर किया जाता है, तब आपको इनसाइट डैशबोर्ड पर इनसाइट दिखती हैं. साथ ही, विकल्प के तौर पर ईमेल में सूचना पाने की सुविधा भी चुनी जा सकती है. हर प्रॉपर्टी के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 50 कस्टम इनसाइट बनाई जा सकती हैं.

Artificial Intelligence capabilities in Google Analytics

Analytics में इनसाइट देखना

Analytics के होम पेज पर, नीचे स्क्रोल करके इनसाइट सेक्शन तक जाएं:

 

विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी रिपोर्ट में, इनसाइट कार्ड देखें:

 

रिपोर्ट का स्नैपशॉट रिपोर्ट में, इनसाइट कार्ड देखें:

सभी इनसाइट देखें पर क्लिक करके, इनसाइट की पूरी सूची देखें, इनसाइट मैनेज करें या नई कस्टम इनसाइट बनाएं.

 

यह इनसाइट डैशबोर्ड आपकी प्रॉपर्टी के लिए, अपने-आप जनरेट हुई नई और कस्टम जानकारी दिखाता है. डैशबोर्ड को रीयल-टाइम में रीफ़्रेश किया जाता है, क्योंकि नई इनसाइट ट्रिगर होती हैं. साथ ही, यह तब भी रीयल-टाइम में रीफ़्रेश किया जाता है, जब Analytics दिलचस्प इनसाइट की पहचान करता है.

पूरी जानकारी देखने के लिए कार्ड पर क्लिक करें.

पुरानी इनसाइट देखने के लिए, ज़्यादा लोड करें पर क्लिक करें. जनरेट होने के एक साल बाद तक, इनसाइट को सेव रखा जाता है.

हर बार किसी इनसाइट के साथ इंटरैक्ट करने पर, Analytics Intelligence यह देखता है कि किस इनसाइट में आपकी सबसे ज़्यादा दिलचस्पी है और इसी हिसाब से आपकी नई इनसाइट को रैंक करता है.

कस्टम इनसाइट बनाना

इनसाइट जनरेट करने के लिए, अपने नियम खुद ही बनाए जा सकते हैं.

  1. इनसाइट कार्ड पर, सभी इनसाइट देखें पर क्लिक करें.
  2. बनाएं पर क्लिक करें.
  3. सुझाई गई किसी एक कस्टम इनसाइट को इस्तेमाल करने के लिए:
    • हर उस इनसाइट के चेक बॉक्स को चुनें जिसे आपको बनाना है. इसके बाद, चुने गए को बनाएं पर क्लिक करें.
    • अगर किसी सुझाव को टेंप्लेट के तौर पर इस्तेमाल करना है, तो उस इनसाइट की लाइन में समीक्षा करें और बनाएं पर क्लिक करें. ज़रूरी होने पर, इनसाइट की शर्त में बदलाव करें. इसके लिए, पांचवें चरण से आगे के निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, बनाएं पर क्लिक करें.
  4. अपनी निजी इनसाइट बनाने के लिए, शुरुआत से बनाएं में, नया बनाएं पर क्लिक करें.
  5. वह शर्त सेट करें जो इनसाइट जनरेट करती है:
    • आकलन की फ़्रीक्वेंसी: चुनें कि आपकी तय की गई शर्त के मुताबिक, डेटा का आकलन कितनी बार किया जाना चाहिए: हर घंटे, हर दिन, हर हफ़्ते, हर महीने. हर घंटे में डेटा का आकलन, सिर्फ़ वेब डेटा के लिए उपलब्ध है.
    • सेगमेंट चुनें: 'सभी उपयोगकर्ता' डिफ़ॉल्ट सेगमेंट है. दूसरे डाइमेंशन और डाइमेंशन वैल्यू को चुनने के लिए, 'बदलाव करें' पर क्लिक करें. यह भी तय किया जा सकता है कि सेगमेंट को शामिल करना है या बाहर रखना है.
    • मेट्रिक: इनसाइट को ट्रिगर करने वाले थ्रेशोल्ड को सेट करने के लिए, मेट्रिक, शर्त, और वैल्यू चुनें. उदाहरण के लिए: 30-दिनों में सक्रिय उपयोगकर्ता -% से ज़्यादा की कमी - 20.
      अगर आपने किसी शर्त के लिए 'अनियमित है' विकल्प चुना है, तो मेट्रिक में हुए बदलाव के अनियमित होने पर Analytics उसका पता लगा लेगा. ऐसा होने पर, आपको कोई वैल्यू डालने की ज़रूरत नहीं होगी.
  6. इनसाइट के लिए एक नाम डालें.
  7. सूचनाएं मैनेज करें. डिफ़ॉल्ट तौर पर, एक प्रॉपर्टी पर सभी उपयोगकर्ता, इनसाइट डैशबोर्ड में ट्रिगर की गई सभी कस्टम इनसाइट देख सकते हैं. अगर उपयोगकर्ता ईमेल के ज़रिए सूचना पाना चाहते हैं, तो उनका ईमेल पता डालें.
  8. सबसे ऊपर दाईं ओर बनाएं पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन इवेंट के लिए, हर घंटे की कस्टम इनसाइट अभी उपलब्ध नहीं हैं

आम तौर पर, Analytics में ऐप्लिकेशन इवेंट कई वजहों से कुछ देरी से मिलते हैं. जैसे, ऐप्लिकेशन को ऑफ़लाइन मोड में इस्तेमाल करना. ऐप्लिकेशन इवेंट को देरी से इकट्ठा करने पर, कस्टम इनसाइट का गलत मूल्यांकन होगा और इससे गलत सूचनाएं ट्रिगर होंगी. इसलिए, इस समय ऐप्लिकेशन इवेंट के लिए हर घंटे की कस्टम इनसाइट उपलब्ध नहीं है. अगर आपको ऐप्लिकेशन इवेंट के लिए हर घंटे की कस्टम इनसाइट चाहिए, तो कृपया इस फ़ॉर्म को पूरा करें.

कस्टम इनसाइट मैनेज करना

हर कस्टम इनसाइट के लिए, प्रॉपर्टी उपयोगकर्ताओं की ईमेल सूचनाएं चालू या बंद की जा सकती हैं. साथ ही, इनसाइट को हटाया भी जा सकता है.

  1. इनसाइट कार्ड पर, सभी इनसाइट देखें पर क्लिक करें.
  2. प्रॉपर्टी के लिए मिली कस्टम इनसाइट की सूची खोलने के लिए, मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. ईमेल सूचनाएं वाले स्विच को 'चालू करें' या 'बंद करें' पर सेट करें.
  4. किसी इनसाइट को मिटाने के लिए, ज़्यादा > मिटाएं पर क्लिक करें.

अनुमतियां

इनसाइट बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें शेयर करने के लिए आपके पास एनालिस्ट या एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14414010244622633515
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false