[GA4] विज्ञापन सेक्शन का इस्तेमाल शुरू करना

विज्ञापन सेक्शन का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने का तरीका जानें

उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों के बारे में ज़्यादा इनसाइट पाने के लिए, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में विज्ञापन सेक्शन का इस्तेमाल करें. इस सेक्शन में मौजूद रिपोर्ट से, आपको अलग-अलग चैनलों पर किए गए अपने मीडिया खर्च के आरओआई को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है. साथ ही, इससे बजट का बंटवारा और एट्रिब्यूशन मॉडल का आकलन भी किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

शुरू करने से पहले

विज्ञापन सेक्शन में मौजूद रिपोर्ट देखने के लिए, आपको अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google के विज्ञापन प्रॉडक्ट से लिंक करना होगा.

विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की रिपोर्ट देखने के लिए, अपनी प्रॉपर्टी को इनमें से किसी एक से लिंक करें:

पब्लिशर के विज्ञापनों की रिपोर्ट देखने के लिए, अपनी प्रॉपर्टी को इनमें से किसी एक से लिंक करें:

एट्रिब्यूशन और एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में जानकारी

एट्रिब्यूशन एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें उपयोगकर्ताओं के कन्वर्ज़न पाथ में मौजूद अलग-अलग विज्ञापनों, क्लिक, और अन्य फ़ैक्टर को कन्वर्ज़न का क्रेडिट दिया जाता है. एट्रिब्यूशन मॉडल कोई नियम, नियमों का सेट या डेटा पर आधारित एल्गोरिदम हो सकता है. इससे यह तय होता है कि कन्वर्ज़न पाथ में मौजूद टचपॉइंट को कन्वर्ज़न का क्रेडिट कैसे दिया जाए.

विज्ञापन सेक्शन में मौजूद एट्रिब्यूशन रिपोर्ट से, आपको इस बारे में बेहतर जानकारी मिलती है कि विज्ञापन से कन्वर्ज़न बढ़ाने की आपकी कोशिशें एक साथ कैसे काम करती हैं. इन रिपोर्ट से, आपको अलग-अलग नियमों पर आधारित एट्रिब्यूशन मॉडल का पता लगाने में मदद मिलती है. साथ ही, आपके लिए यह तय करना भी आसान हो जाता है कि कौनसा एट्रिब्यूशन मॉडल, आपके कारोबार के लिए सबसे अच्छा काम करेगा. एट्रिब्यूशन और एट्रिब्यूशन मॉडलिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट के बारे में जानकारी

आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ता, विज्ञापन सेक्शन को ऐक्सेस कर सकते हैं. सेक्शन में मौजूद रिपोर्ट, Google Analytics 4 की अन्य रिपोर्ट से थोड़ी अलग दिखती हैं और अलग तरीके से काम भी करती हैं. विज्ञापन सेक्शन में ये रिपोर्ट उपलब्ध हैं:

इस रिपोर्ट से आपको इन सवालों के जवाब मिल सकते हैं:

  • कन्वर्ज़न हासिल करने में रेफ़रल, खोजों, और विज्ञापनों की क्या भूमिका रही?
  • ग्राहक ने प्रॉडक्ट में दिलचस्पी दिखाने के बाद, उसे खरीदने में कितना समय लगाया?
  • कन्वर्ज़न हासिल करने के लिए, ग्राहक आम तौर पर कौनसे पाथ इस्तेमाल करते हैं?

एट्रिब्यूशन सेटिंग चुनना

किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए एट्रिब्यूशन मॉडल और कन्वर्ज़न विंडो चुनने के लिए, आपके पास उस प्रॉपर्टी में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

  1. एडमिन पेज पर, डेटा डिसप्ले में जाकर एट्रिब्यूशन सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. रिपोर्टिंग एट्रिब्यूशन मॉडल सेक्शन में, ड्रॉप-डाउन से कोई एट्रिब्यूशन मॉडल चुनें. रिपोर्ट एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में ज़्यादा जानें.
  3. कन्वर्ज़न विंडो में, उपयोगकर्ता हासिल करने के कन्वर्ज़न इवेंट और अन्य सभी कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, कन्वर्ज़न विंडो चुनें. अन्य सभी कन्वर्ज़न इवेंट विकल्प से, सेशन एट्रिब्यूशन की सेटिंग को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

इन एट्रिब्यूशन सेटिंग से, विज्ञापन सेक्शन की रिपोर्ट में चुने गए एट्रिब्यूशन मॉडल पर कोई असर नहीं पड़ता. कोई भी व्यक्ति, विज्ञापन सेक्शन की रिपोर्ट में, अपने इस्तेमाल के लिए एट्रिब्यूशन मॉडल चुन सकता है. विज्ञापन सेक्शन में कोई एट्रिब्यूशन मॉडल चुनने पर, इस पर कोई असर नहीं पड़ता कि दूसरे उपयोगकर्ता, डेटा कैसे देखते हैं या विज्ञापन सेक्शन के बाहर, रिपोर्ट में डेटा का हिसाब कैसे लगाया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6249667158569425082
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false