[GA4] खातों और प्रॉपर्टी के बीच स्विच करना

Analytics इंटरफ़ेस के सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद मेन्यू का इस्तेमाल करके, आप उन सभी Analytics खातों और प्रॉपर्टी के बीच स्विच कर सकते हैं जिनके लिए आपके पास अनुमति है.

 

उदाहरण के लिए, यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी को अपग्रेड करके बनाई गई नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और आपके पास कई साल से मौजूद यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी के बीच आप स्विच कर सकते हैं.

नीचे खुले मेन्यू में, Analytics खाता, यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी, और व्यू दिखते हैं.

 

नीचे खुले मेन्यू में, Analytics खाता, और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी दिखते हैं.

 

इस मेन्यू से आप इनमें से कुछ भी देख या चुन सकते हैं, बशर्ते आपके पास इनके लिए अनुमति हो:

 

खाता चुनने के लिए, पहले संगठन चुनें. अगर खाता किसी संगठन का नहीं है, तो सभी खाते विकल्प चुनने के लिए, उस मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Analytics खातों के कॉलम में, सभी खातों या किसी संगठन के सभी खातों की सूची होती है.

प्रॉपर्टी और ऐप्लिकेशन कॉलम में ऐसी सभी प्रॉपर्टी और Firebase ऐप्लिकेशन के प्रोजेक्ट की सूची होती है जिन्हें आप अपने खाते से ऐक्सेस कर सकते हैं. (आप Firebase ऐप्लिकेशन प्रोजेक्ट को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से जोड़ सकते हैं. ज़्यादा जानें)

व्यू कॉलम में ऐसे सभी व्यू की सूची होती है जिनके लिए आपके पास यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी में अनुमति है. (Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में व्यू नहीं होते.)

प्रॉपर्टी को चुनने के बाद, उस प्रॉपर्टी की रिपोर्ट (Google Analytics 4) या उस प्रॉपर्टी और व्यू (यूनिवर्सल Analytics) की रिपोर्ट, Analytics इंटरफ़ेस में खुलती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11241398000016252442
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false