[UA→GA4] Google Analytics 4 इवेंट बनाम यूनिवर्सल Analytics इवेंट

Google Analytics 4 डेटा मॉडल के लिए इवेंट और इवेंट पैरामीटर, अहम पहलू हैं. Google Analytics 4 में डेटा इकट्ठा करने का काम ज़्यादातर इवेंट के आधार पर होता है. साथ ही, आम तौर पर इनमें पैरामीटर भी शामिल होते हैं.

इस सेक्शन में दिए गए लेखों में, यूनिवर्सल Analytics से Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने के लिए, ज़रूरी इवेंट से जुड़ी ज़रूरी बातों के बारे में बताया गया है.

आइए, सबसे पहले यूनिवर्सल Analytics में ट्रैकिंग के बारे में जानते हैं.

यूनिवर्सल Analytics डेटा इकट्ठा करने का मॉडल

यूनिवर्सल Analytics में, इकट्ठा किए गए डेटा की बुनियादी इकाई को हिट कहा जाता है. हिट, डिस्क्रिप्टर (शब्द) का एक पैकेज होता है जिसे उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन को रिकॉर्ड करने के लिए, Analytics सर्वर पर भेजा जाता है.

यूनिवर्सल Analytics में, सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले हिट टाइप, पेज व्यू और इवेंट हैं. डिफ़ॉल्ट ट्रैकिंग स्निपेट (gtag.js या analytics.js) अपने-आप एक पेज व्यू हिट भेजता है. Google Tag Manager, Google Analytics: यूनिवर्सल Analytics का एक डिफ़ॉल्ट टैग टाइप देता है, जो बदले में पेज व्यू का एक डिफ़ॉल्ट ट्रैक टाइप देता है.

अगर आपको यूनिवर्सल Analytics में उपयोगकर्ता के दूसरे इंटरैक्शन (जैसे, वीडियो व्यू, फ़ाइल डाउनलोड या विजेट पर होने वाले क्लिक) रिकॉर्ड करने हैं, तो इसके लिए आपको एक इवेंट जनरेट करना होगा. अगर आपने यूनिवर्सल Analytics में इवेंट ट्रैकिंग लागू की है, तो हो सकता है कि आप तीन डिस्क्रिप्टर के बारे में जानते हों. इनका इस्तेमाल किसी इंटरैक्शन के लिए किया जा सकता है: इवेंट कैटगरी (जैसे कि वीडियो), इवेंट कार्रवाई (जैसे कि प्रोग्रेस), और इवेंट लेबल (जैसे कि 75) %).

इन खास फ़ील्ड के अलावा, आप कस्टम डाइमेंशन और वैल्यू के तौर पर और डिस्क्रिप्टर शामिल कर सकते हैं, जैसे कि कॉर्पोरेट, शिक्षा से जुड़ी या प्रमोशनल वैल्यू के साथ कस्टम डाइमेंशन वीडियो फ़ॉर्मैट.

Google Analytics 4 डेटा इकट्ठा करने का मॉडल

Google Analytics 4 एक अलग तरह के इवेंट पर आधारित है. यह ज़्यादा सुविधाजनक और एग्नोस्टिक डेटा इकट्ठा करने का मॉडल देता है, जिसका ऑरिजिन Firebase के लिए Google Analytics में है.

Firebase ऑरिजिन

Firebase सेवाओं का एक सुइट है. इन सुविधाओं को Android और iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन के डेवलपमेंट और मार्केटिंग की सुविधा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. Firebase के लिए Google Analytics, Firebase का ज़रूरी हिस्सा है, जिसे आम तौर पर Firebase Analytics कहा जाता है. इसकी मदद से, ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन किया जा सकता है और ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग, टारगेटिंग, और ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए ऑडियंस भी बनाई जा सकती हैं.

मोबाइल ऐप्लिकेशन के हिसाब से, पेज व्यू काम का नहीं है. इसलिए, Firebase Analytics शुरुआत से ही इवेंट और इवेंट पैरामीटर पर आधारित है. यूनिवर्सल Analytics में इवेंट कैटगरी, इवेंट कार्रवाई, और इवेंट लेबल के साथ ट्रैक किए गए उसी वीडियो इंटरैक्शन के लिए, आप Firebase Analytics में ट्रैकिंग के लिए, इवेंट पैरामीटर के तौर पर video_title और video_percent के साथ, एक video_progress इवेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सभी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट की गई रिपोर्टिंग

Google Analytics 4 उसी इवेंट और इवेंट-पैरामीटर मॉडल का इस्तेमाल करता है जो Firebase Analytics में जनरेट हुआ था.

अगर आप पहले से ही Firebase के साथ अपने Android या iOS ऐप्लिकेशन को ट्रैक कर रहे हैं, तो आप अपने Firebase प्रोजेक्ट को तुरंत Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के साथ सिंक करें. आपको अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन में नई ट्रैकिंग कॉन्फ़िगर करने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, आपको अन्य इंटरैक्शन या अलग-अलग कैटगरी को ट्रैक करने लिए ऐसा करना पड़ सकता है.

वेबसाइटों के लिए, Google Analytics 4 में माइग्रेशन का ज़्यादातर काम, मौजूदा यूनिवर्सल Analytics ट्रैकिंग को फिर से बनाना है. कुछ मामलों में यह ऑटोमेशन और दूसरे मामलों में मैन्युअल तरीके से होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि यह Firebase/Google Analytics 4 स्कीमा के लिए डेटा इकट्ठा कर सके.

यूनिवर्सल Analytics ट्रैकिंग को Google Analytics 4 में मैप करने के कई फ़ायदे हैं:

  • ज़्यादा ज़रूरी डेटा: Google Analytics 4 स्कीमा ज़्यादा बेहतर तरीके से काम करता है, क्योंकि हर पैरामीटर का नाम उसके खास फ़ंक्शन (यूनिवर्सल Analytics में सामान्य इवेंट डाइमेंशन के बजाय) के आधार पर दिया जाता है.
  • डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी देने की सुविधा: ज़्यादा से ज़्यादा 25 पैरामीटर (इसमें event_name भी शामिल है) के साथ, ज़्यादा सुविधाजनक तरीके से हर इंटरैक्शन की जानकारी दी जा सकती है.
  • एक ही कैटगरी: Google Analytics 4 में, काम की और क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म रिपोर्टिंग का इस्तेमाल करने के लिए, वेब, Android, और iOS डेटा स्ट्रीम में एक जैसी ट्रैकिंग कैटगरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

यूनिवर्सल Analytics को Google Analytics 4 में मैप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इस सेक्शन का अगला लेख देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2129273832151491427
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false