Google Analytics कैसे काम करता है

Google Analytics एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जो आपकी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन से डेटा इकट्ठा करके रिपोर्ट बनाता है. ये रिपोर्ट आपके कारोबार के बारे में अहम जानकारी देती हैं.

किसी वेबसाइट को मेज़र करना

किसी वेबसाइट को मेज़र करने के लिए, सबसे पहले आपको एक Google Analytics खाता बनाना होगा. इसके बाद, आपको अपनी साइट के हर पेज पर छोटा सा JavaScript मेज़रमेंट कोड जोड़ना होगा. जब भी कोई उपयोगकर्ता किसी वेबपेज पर जाता है, तब ट्रैकिंग कोड उपयोगकर्ता की पहचान से जुड़ी जानकारी को छिपाकर, यह जानकारी इकट्ठा करता है कि उपयोगकर्ता ने पेज के साथ कैसे इंटरैक्ट किया.

Google Store के लिए, मेज़रमेंट कोड यह बता सकता है कि कितने उपयोगकर्ता पीने का सामान बेचने वाले पेज के मुकाबले घरेलू सामान बेचने वाले पेज पर गए. इसके अलावा, यह बताता है कि कितने उपयोगकर्ताओं ने 'Android गुड़िया' जैसी कोई आइटम खरीदी. इसके लिए, यह ट्रैक किया जाता है कि उपयोगकर्ता, ख़रीदारी की पुष्टि वाले पेज पर पहुंचे या नहीं.

मेज़रमेंट कोड, ब्राउज़र से भाषा की सेटिंग, ब्राउज़र के टाइप (जैसे कि Chrome या Safari) की जानकारी इकट्ठा करता है. साथ ही, डिवाइस के अलावा, उस ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी भी इकट्ठा करेगा जिस पर ब्राउज़र चल रहा है. यह "ट्रैफ़िक सोर्स" भी इकट्ठा कर सकता है. ट्रैफ़िक सोर्स, उपयोगकर्ताओं को सबसे पहले साइट पर लाता है. यह कोई सर्च इंजन, विज्ञापन (जिस पर उन्होंने क्लिक किया) या ईमेल मार्केटिंग कैंपेन हो सकता है.

प्रोसेसिंग और रिपोर्टिंग

डेटा इकट्ठा करने के बाद मेज़रमेंट कोड उस जानकारी को पैकेज करके, Google Analytics को भेज देता है. Google Analytics जानकारी को रिपोर्ट में बदलता है. Analytics, डेटा को प्रोसेस करते समय डेटा को एग्रीगेट करके, क्रम से व्यवस्थित करता है. यह कुछ खास शर्तों के आधार पर होता है, जैसे कि उपयोगकर्ता का डिवाइस मोबाइल है या डेस्कटॉप या किस ब्राउज़र का इस्तेमाल हो रहा है.

हालांकि, कुछ कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग की मदद से डेटा को अपनी पसंद के मुताबिक प्रोसेस किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, फ़िल्टर लागू करके यह पक्का किया जा सकता है कि डेटा में कंपनी का अंदरूनी ट्रैफ़िक या डेवलपर ट्रैफ़िक शामिल न हो.

जब Analytics डेटा को प्रोसेस कर लेता है, तब वह डेटाबेस में स्टोर हो जाता है. इस डेटा को बदला नहीं जा सकता.

इसलिए, अपना कॉन्फ़िगरेशन सेट अप करते समय, वह डेटा न हटाएं जिसका बाद में विश्लेषण करने की ज़रूरत पड़ सकती है. प्रोसेस होने और डेटाबेस में स्टोर होने के बाद Google Analytics इस डेटा का इस्तेमाल करके रिपोर्ट बनाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5035549696780218078
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false