Analytics Intelligence

Analytics Intelligence, सुविधाओं का एक सेट है. यह मॉडलिंग की बेहतर तकनीकों का इस्तेमाल करता है. इसकी मदद से अपने Google Analytics डेटा को बेहतर तरीके से समझकर उस पर कार्रवाई की जा सकती है. Analytics Intelligence की सुविधाओं में ये शामिल हैं:

 

खोजना

Analytics Intelligence से आसान अंग्रेज़ी में सवाल पूछें और तुरंत जवाब पाएं. Analytics खाते में सबसे ऊपर मौजूद इस खोज बार की मदद से जवाब, रिपोर्ट, एडमिन पेज, इनसाइट, खाता या प्रॉपर्टी कॉन्फ़िगरेशन, और सहायता कॉन्टेंट तुरंत खोजा जा सकता है. उदाहरण के लिए, ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं, “मेरा प्रॉपर्टी आईडी क्या है?” या “किस चैनल का गोल कन्वर्ज़न रेट सबसे ज़्यादा रहा?”. इसके बाद, Analytics आपको चैनल के हिसाब से, गोल कन्वर्ज़न रेट की रैंक वाली सूची दिखाएगा. ज़्यादा जानें.

 

अपने-आप तैयार हुई जानकारी

Analytics Intelligence अपने-आप आपके डेटा का विश्लेषण करेगा और एक अवधि के दौरान अनियमितताओं या किसी सेगमेंट में अनियमितताओं के तौर पर, डेटा में होने वाले बड़े बदलावों पर इनसाइट भी देगा. ज़्यादा जानें.

  • समय-समय पर होने वाली अनियमितताओं को ठीक करने के लिए Analytics Intelligence, योगदान का विश्लेषण करता है. इससे उपयोगकर्ताओं के उन ग्रुप का पता चलता है जिनकी वजह से अनियमितताएं हुई हैं. ज़्यादा जानें.
 

कस्टम जानकारी

इनसाइट जनरेट करने के लिए, नियमों के अपने सेट बनाएं. नियम की शर्तें पूरी होने पर, आपको ईमेल सूचना मिलेगी. हर घंटे, हर दिन, हर हफ़्ते या हर महीने की फ़्रीक्वेंसी के हिसाब से नियम सेट अप किए जा सकते हैं. ज़्यादा जानें.

 

अनुमानित क्षमताएं

Google के मशीन लर्निंग मॉडल को लागू करके, Analytics Intelligence आपके डेटा का विश्लेषण कर सकता है. साथ ही, यह अनुमान लगा सकता है कि आने वाले समय में असली उपयोगकर्ता क्या कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
459092091690330883
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256