कन्वर्ज़न पाथ का विश्लेषण करें

प्रत्येक चैनल के योगदान के विपरीत, तीन रिपोर्ट कन्वर्ज़न पाथ का विश्लेषण करने में आपकी मदद करती हैं:

  • टॉप कन्वर्ज़न पाथ
  • टाइम लैग
  • संख्यात्मक विश्लेषण

इन रिपोर्ट की मदद से आप किसी कन्वर्ज़न पाथ में चैनल के इंटरैक्ट करने के तरीके के साथ ही लोगों के खरीदारी करने या उनके ग्राहक बनने में लगने वाले समय को भी समझ सकते हैं. आप इन रिपोर्ट के साथ कन्वर्ज़न सेगमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

टाइम लैग रिपोर्ट पहले विज्ञापन इंप्रेशन से कन्वर्ज़न होने में लगे दिनों की संख्या की गिनती करता है. कुछ Analytics उपयोगकर्ता इस रिपोर्ट की तुलना ईकॉमर्स > खरीदने में लगा समय रिपोर्ट से करना चाहते हैं जो पहले कैंपेन रेफ़रल से कन्वर्ज़न होने में लगे दिनों की गिनती करता है. दो समय अवधियों के अलग-अलग शुरुआत की जगह के अनुसार रिपोर्ट मेल नहीं खातीं.

चैनल इंटरैक्शन

टॉप कन्वर्ज़न पाथ रिपोर्ट कन्वर्ज़न करवाने वाले सभी यूनीक कन्वर्ज़न पाथ (यानी, चैनल इंटरैक्शन के क्रम) के साथ-साथ प्रत्येक पाथ के कन्वर्ज़न की संख्या और उन कन्वर्ज़न का मान दिखाती है. इसकी मदद से आप अपने कन्वर्ज़न पाथ में चैनल के इंटरैक्ट करने का तरीका देख सकते हैं.

हर पाथ उन चैनलों को पॉप्युलेट करता है जिनसे होकर उपयोगकर्ता हर कन्वर्ज़न पूरा होने से पहले, लुकबैक विंडो के दौरान पहुंचते हैं.

उदाहरण
 
किसी उपयोगकर्ता के इस पाथ पर गौर करें: चैनल A -> B -> C  [कन्वर्ज़न 1] -> D -> E  [कन्वर्ज़न 2].
 
टॉप कन्वर्ज़न पाथ रिपोर्ट हर कन्वर्ज़न से पहले का पूरा पाथ दिखाएगी:
  • ABC (कन्वर्ज़न 1)
  • ABCDE (कन्वर्ज़न 2)

पाथ की सूची देखते समय, आपको पैटर्न में दोहराव नज़र आ सकता है. पैटर्न का यह दोहराव आपको अलग-अलग चैनलों में प्रभावी ढंग से मार्केटिंग करने के तरीके की जानकारी देता है .

पाथ के चैनल डिफ़ॉल्ट रूप से MCF चैनल ग्रुपिंग के अनुसार लेबल किए जाते हैं, लेकिन आप कोई अलग प्राथमिक आयाम चुनकर (पाथ टेबल के ऊपर) लेबल बदल सकते हैं. इस रिपोर्ट में चैनल को लेबल करने का तरीका जानने के लिए, चैनल के बारे में पढ़ें. इस रिपोर्ट की मदद से आप चैनल ग्रुपिंग के आधार पर डेटा देख सकते हैं.

कन्वर्ज़न पाथ की लंबाई

टाइम लैग रिपोर्ट की मदद से आप 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 या 12+ दिन लंबे कन्वर्ज़न पाथ से मिलने वाले कन्वर्ज़न की संख्या देख सकते हैं. इससे आपको अपने ऑनलाइन विक्रय चक्र की अवधि की जानकारी मिल सकती है. आप संख्यात्मक विश्लेषण रिपोर्ट में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 या 12+ चैनल इंटरैक्शन वाले कन्वर्ज़न पाथ से मिलने वाले कन्वर्ज़न की संख्या देख सकते हैं.

आपने जिन व्यू में उन्नत ईकॉमर्स चालू किया है, उनमें टाइम लैग रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1197077186259300644
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false