[GA4] Analytics ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने का तरीका

इस लेख में, Analytics ऐप्लिकेशन के ज़रिए इन कामों को करने का तरीका बताया गया है:

अलग-अलग प्रॉपर्टी खोलना

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद मेन्यू पर टैप करके साइडबार खोलें.
  2. चुनी गई प्रॉपर्टी पर टैप करके, उन सभी प्रॉपर्टी को खोलें जिनका ऐक्सेस आपके पास है.
  3. सभी, हाल ही की या पसंदीदा प्रॉपर्टी में से चुनें या फिर, अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई प्रॉपर्टी खोजें.

डेटा को समझना

हर रिपोर्ट में डेटा, कार्ड पर दिखाया जाता है. कुछ कार्ड में आपको मेट्रिक और डाइमेंशन के बीच स्विच करने की सुविधा मिलती है. किसी भी मेट्रिक को चार्ट में दिखाने के लिए, उस पर टैप करें:

यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी वाली रिपोर्ट के लिए चुने गए टैब के साथ, यूज़र ऐक्टिविटी विषय का स्क्रीनशॉट

उस मेट्रिक को किसी दूसरे डाइमेंशन में देखने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.

अपनी रिपोर्ट खोलने के लिए:

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद मेन्यू पर टैप करके साइडबार खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन में उपलब्ध किसी भी रिपोर्ट पर टैप करें.

हर रिपोर्ट में, ऊपर और नीचे की ओर स्क्रोल करके, ज़्यादा कार्ड देखे जा सकते हैं.

तारीख की सीमा बदलना

तारीख की सीमा बदलने के लिए:

  1. तारीख की सीमा वाले बार पर टैप करके तारीख की सीमा पैनल खोलें.
  2. पहले से तय की गई तारीख की सीमा पर टैप करें. जैसे, यह हफ़्ता या पिछला हफ़्ता या अपने हिसाब से तारीख की कोई सीमा चुनें.
  3. सेव करें पर टैप करें.

चुने गए हफ़्ते से किसी दूसरे हफ़्ते पर तुरंत जाने के लिए, रिपोर्ट के सबसे ऊपर दाईं ओर दिए मौजूद ऐरो का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

सेगमेंट लागू करना

सेगमेंट सिर्फ़ वेब प्रॉपर्टी और Universal Analytics प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध हैं.

कोई सिस्टम या कस्टम सेगमेंट चुनने के लिए, तारीख की सीमा की दाईं ओर मौजूद फ़िल्टर पर टैप करें.

कार्ड में बदलाव करना

कार्ड पर दिखने वाली जानकारी में बदलाव करने के लिए:

  1. कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद More पर टैप करके, मेन्यू खोलें.
  2. बदलाव करें पर टैप करें.
  3. मेट्रिक, डाइमेंशन या विज़ुअलाइज़ेशन बदलें.

कार्ड शेयर करना

दूसरों के साथ कार्ड की जानकारी शेयर करने के लिए:

  1. कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद More पर टैप करके, मेन्यू खोलें.
  2. शेयर करें पर टैप करें.
  3. जानकारी के लिए डेस्टिनेशन चुनें.

अपने डैशबोर्ड पर कार्ड सेव करना

अलग-अलग रिपोर्ट के अपने हिसाब से बनाए ग्रुप को डैशबोर्ड रिपोर्ट कहा जाता है.

डैशबोर्ड रिपोर्ट से कार्ड सेव करने के लिए:

  1. ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद प्लस के निशान पर टैप करें.
  2. किसी कैटगरी पर टैप करें.
  3. उन मेट्रिक पर टैप करें जिन्हें जोड़ना है.
  4. सेव करें पर टैप करें.

दूसरी रिपोर्ट से कार्ड सेव करने के लिए:

  1. कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मेन्यू More पर टैप करके, मेन्यू खोलें.
  2. सेव करें पर टैप करें.

डैशबोर्ड पर एक से ज़्यादा रिपोर्ट सेव करने के बाद, अपने डैशबोर्ड पर कार्ड के प्लेसमेंट को बदलने के लिए, कार्ड में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद More पर टैप करें.

अपने डैशबोर्ड से कार्ड हटाना

अपने डैशबोर्ड से किसी कार्ड को हटाने के लिए:

  1. डैशबोर्ड रिपोर्ट खोलें.
  2. कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मेन्यू More पर टैप करके, मेन्यू खोलें.
  3. मिटाएं पर टैप करें.

Analytics ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, Google Analytics पर ले जाने वाले लिंक, मोबाइल ब्राउज़र के बजाय डिफ़ॉल्ट तौर पर ऐप्लिकेशन में खुलते हैं.

ऐप्लिकेशन के Android वर्शन का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के पास, इसे बंद करने का विकल्प होता है. इससे, मोबाइल ऐप्लिकेशन के बजाय मोबाइल ब्राउज़र पर लिंक खोले जा सकेंगे.

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन > सभी ऐप्लिकेशन > Analytics पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन की जानकारी में, डिफ़ॉल्ट रूप से खोलें पर टैप करें.
  4. काम करने वाले लिंक खोलें विकल्प को बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Analytics ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Analytics ऐप्लिकेशन में रिपोर्ट पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2884447547257262644
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false