Analytics ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी

मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, अपने Analytics खातों और डेटा को ऐक्सेस करें.

Analytics ऐप्लिकेशन की मदद से, आपको कभी भी, कहीं भी अपने Analytics खातों और पूरे डेटा का ऐक्सेस मिलता है. अपने फ़ोन या टैबलेट से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक पाने के लिए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

यह ऐप्लिकेशन, Analytics रिपोर्ट के लेआउट और कंट्रोल को मोबाइल सिस्टम के लिए ऑप्टिमाइज़ करता है, ताकि आपको किसी भी डिवाइस पर बेहतरीन अनुभव मिल सके. उदाहरण के लिए, ऐप्लिकेशन में आपके स्क्रीन के साइज़ के हिसाब से डिसप्ले अपने-आप अडजस्ट होता है. वहीं, नेविगेशन की प्रोसेस परंपरागत कीबोर्ड टाइपिंग के बजाय, छूने और स्वाइप करने से जुड़ी होती है.

Android या iOS के लिए, Google Analytics मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू