[GA4] उस साइट पर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी जोड़ना जिसमें Analytics पहले से मौजूद है

अपनी मौजूदा Universal Analytics प्रॉपर्टी के साथ Google Analytics 4 (GA4) प्रॉपर्टी सेट अप करें

यह लेख उन वेबसाइट के मालिकों के लिए है जो Universal Analytics का इस्तेमाल करते हैं और GA4 प्रॉपर्टी बनाना चाहते हैं. GA4 प्रॉपर्टी और Analytics के नए वर्शन के बारे में ज़्यादा जानें

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के सेटअप असिस्टेंट टूल की मदद से, एक नई GA4 प्रॉपर्टी बनाई जा सकती है. यह प्रॉपर्टी आपकी मौजूदा UA प्रॉपर्टी के साथ डेटा इकट्ठा करती है. इसकी वजह से आपकी UA प्रॉपर्टी में कोई बदलाव नहीं होगा. प्रॉपर्टी सिलेक्टर या एडमिन पेज का इस्तेमाल करके, अपनी दोनों प्रॉपर्टी को कभी भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

इस लेख में आपको इन विषयों की जानकारी मिलेगी:

यह सुविधा कैसे काम करती है

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के सेटअप असिस्टेंट टूल की मदद से:

  • नई GA4 प्रॉपर्टी बनाई जा सकती है.
  • अपनी UA प्रॉपर्टी से प्रॉपर्टी का नाम, वेबसाइट का यूआरएल, टाइमज़ोन, मुद्रा, और अन्य सेटिंग कॉपी की जा सकती हैं.
  • अपनी GA4 प्रॉपर्टी में बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू की जा सकती है.
  • अपनी UA और GA4 प्रॉपर्टी को जोड़कर कनेक्शन बनाया जा सकता है. इस कनेक्शन की मदद से, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में मौजूद सेटअप असिस्टेंट सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी UA प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में माइग्रेट किया जा सकता है.
  • अगर आपने किसी मौजूदा साइट टैग का फिर से इस्तेमाल करने का विकल्प चुना है, तो यह आपके मौजूदा Google टैग से डेटा सेट करने के लिए GA4 प्रॉपर्टी को सेट करने में मदद करता है.

GA4 की सेटअप असिस्टेंट सुविधा का विज़र्ड, आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी में पुराना डेटा बैकफ़िल नहीं करता. आपकी GA4 प्रॉपर्टी सिर्फ़ नया डेटा इकट्ठा करती है. पुराना डेटा देखने के लिए, अपनी UA प्रॉपर्टी की रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.

GA4 प्रॉपर्टी बनाना

GA4 की सेटअप असिस्टेंट सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास खाते में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए. इस टूल पर इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपकी प्रॉपर्टी से जुड़ी वेबसाइट के पेजों पर किस तरह के टैग डाले गए हैं. उदाहरण के लिए, Google Analytics टैग (gtag.js या analytics.js), Google Ads टैग (gtag.js) या फिर Google Tag Manager कंटेनर.

  1. Google Analytics में, नीचे बाईं ओर सेटिंग एडमिन सेक्शन पर क्लिक करें.
  2. पक्का करें कि खाता कॉलम में, आपने सही खाता चुना है. अगर आपके पास सिर्फ़ एक Google Analytics खाता है, तो वह पहले से चुना हुआ होगा.
  3. प्रॉपर्टी कॉलम में, वह UA प्रॉपर्टी चुनें जो फ़िलहाल आपकी वेबसाइट के लिए डेटा इकट्ठा करती है.
  4. प्रॉपर्टी कॉलम में, GA4 सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें. प्रॉपर्टी कॉलम में यह टूल आपको सबसे पहले दिखेगा.
    क्या आपको GA4 सेटअप असिस्टेंट नहीं दिख रहा है? अगर आपको प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉपर्टी सेटिंग का विकल्प धूसर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास व्यू कॉलम में मौजूद विकल्पों को इस्तेमाल करने की अनुमतियां हैं, लेकिन प्रॉपर्टी या खाता कॉलम में मौजूद विकल्पों को इस्तेमाल करने की नहीं. टूल का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास खाते में एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.
  5. Universal Analytics प्रॉपर्टी को माइग्रेट करने का तरीका चुनें. ध्यान दें कि उपलब्ध विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं:
    • मुझे नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनानी है:
      अपनी बुनियादी सेटिंग माइग्रेट करें. इसमें आपके टैग माइग्रेट करना, Google सिग्नल को चालू करना, और रीमार्केटिंग सेटिंग शामिल हैं. यह विकल्प Google Ads में बिडिंग, लक्ष्यों, ऑडियंस, और लिंक को माइग्रेट नहीं करता.

      इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए, शुरू करें पर क्लिक करें. छठे चरण पर जाएं.
       
    • मुझे अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को इस हिसाब से सेट अप करना है कि वह काफ़ी हद तक, इस प्रॉपर्टी की सेटिंग के साथ मिलती-जुलती हो:
      अपनी बुनियादी सेटिंग और अन्य कॉन्फ़िगरेशन को माइग्रेट करें जिनमें Google Ads में बिडिंग, लक्ष्य, ऑडियंस, और लिंक शामिल हैं. यह विकल्प, अपने-आप बनने वाली GA4 प्रॉपर्टी की जैसी प्रोसेस की तरह काम करता है. इसके काम करने का तरीका जानें

      इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए, नई प्रॉपर्टी बनाएं और कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें. नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाएं पेज पर, माइग्रेशन में अपने मौजूदा टैग शामिल करने के लिए, मौजूदा टैग का इस्तेमाल करके डेटा इकट्ठा करने की सुविधा चालू करें विकल्प को चुना जा सकता है. इसके बाद, प्रॉपर्टी बनाएं पर क्लिक करें.
      ध्यान दें: सारा डेटा माइग्रेट होने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं. हम नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के बारे में जानकारी देने के लिए, उपयोगकर्ताओं को ईमेल सूचना भेजते हैं.
  6. (अगर आपने पांचवे चरण में मुझे नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनानी है चुना है) नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी बनाएं पेज पर, आपकी साइट में इस्तेमाल किए गए मौजूदा टैग के आधार पर, आपको इनमें से कोई एक विकल्प मिलेगा:
  7. अगर आपने छठे चरण में, बनाएं और जारी रखें चुना है, तो Google टैग सेट अप करें पेज पर, मैन्युअल तरीके से Google टैग इंस्टॉल करें (नीचे दिया गया पहला विकल्प) या अपने हिसाब से सबसे सही विकल्प चुनें और अपनी नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के निर्देशों का पालन करें.

    साइट को कॉन्फ़िगर करने के तरीके के आधार पर, आपको इनमें से कुछ विकल्प दिखेंगे.
     

    मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें

    यह विकल्प तब चुनें, जब इनमें से कोई एक बात सही हो:

    • आपका वेबसाइट बिल्डर/कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम, Google टैग (gtag.js) के साथ काम नहीं करता
    • आपने या आपके वेब डेवलपर ने वेबसाइट पर मैन्युअल तरीके से टैगिंग की है
    • आपकी वेबसाइट analytics.js की मदद से टैग की गई है
    • Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है

    Google टैग को मैन्युअल तरीके से कैसे इंस्टॉल करें

    "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" विकल्प चुनने पर, आपको Google टैग के लिए JavaScript स्निपेट दिखेगा.

    अपनी वेबसाइट और Google Analytics के बीच कनेक्शन बनाने के लिए, अपने पूरे Google टैग को कॉपी करके, वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में <head> एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. किसी पेज पर एक से ज़्यादा Google टैग न जोड़ें.

    आपका Google टैग, कोड वाले इस सेक्शन की तरह होता है, जो यहां से शुरू होता है:

    <!-- Google टैग (gtag.js) -->

    और

    </script> पर खत्म होता है

    अगर किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो Google टैग के साथ काम नहीं करता, तो पूरे Google टैग को कॉपी करें और उसे अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में चिपकाएं.

    इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए हो गया पर क्लिक करें.

    टैग सेट अप करने के बाद, आपको Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होंगी

    अगर आपकी वेबसाइट को analytics.js के साथ मैन्युअल तरीके से या सीएमएस की मदद से टैग किया गया है

    अगर आपकी वेबसाइट को analytics.js के साथ मैन्युअल तरीके से टैग किया गया है, तो ऊपर बताए गए तरीके से Google टैग को जोड़ते समय, पुराने analytics.js टैग को न हटाएं. analytics.js टैग, आपकी UA प्रॉपर्टी के लिए डेटा इकट्ठा करता रहेगा. जिस Google टैग (gtag.js) को जोड़ा जा रहा है वह आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी के लिए डेटा इकट्ठा करेगा.

    अगर आपकी वेबसाइट पर, किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है जो analytics.js के साथ आपके पेजों को टैग करता है, तो इन पेजों में Google टैग जोड़ने के लिए, कस्टम एचटीएमएल की सुविधा का इस्तेमाल करें. analytics.js टैग को उसकी जगह पर रहने दें, ताकि Analytics अब भी आपकी UA प्रॉपर्टी पर डेटा भेज सके.

    नीचे दी गई टेबल में ऐसे वेबसाइट बिल्डर और कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सूची दी गई है जो analytics.js का इस्तेमाल करते हैं. आपकी साइट पर दोनों टैग मौजूद रहें, इसके लिए आपको Google टैग को कस्टम एचटीएमएल के तौर पर जोड़ना होगा.

    अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की कस्टम एचटीएमएल सुविधा का इस्तेमाल करके, Google टैग को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट में चिपकाएं.

    रीयल-टाइम रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, इस बात की पुष्टि करें कि आपको डेटा मिल रहा है या नहीं.

    वेबसाइट बिल्डर / सीएमएस कस्टम एचटीएमएल जोड़ने के विकल्प
    Blogger निर्देश
    Cart.com निर्देशों के लिए Cart.com की सहायता टीम से संपर्क करें
    Salesforce (Demandware) निर्देशों के लिए Salesforce की सहायता टीम से संपर्क करें
    VTEX निर्देशों के लिए VTEX की सहायता टीम से संपर्क करें
    Weebly निर्देश
    अगर आपने Google Tag Manager का इस्तेमाल करके अपना टैग जोड़ा है

    Google Tag Manager के सहायता केंद्र में दिए गए निर्देशों का पालन करें. इनकी मदद से, Google Tag Manager खाते का इस्तेमाल करके, Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग जोड़ें, ताकि बुनियादी डेटा इकट्ठा किया जा सके.

    टैग जोड़ने के बाद, GA4 सेटअप असिस्टेंट में जाकर हो गया पर क्लिक करें. इससे GA4 प्रॉपर्टी बनाने और उसे जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

    कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम या वेबसाइट बिल्डर की मदद से इंस्टॉल करें

    अगर आपने किसी वेबसाइट बिल्डर या Wix, Duda जैसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, अपनी साइट मैनेज की है, तो कोड में बदलाव किए बिना ही, अपने Google टैग को सेट अप किया जा सकता है.

    अगर आपने अपनी साइट को मैनेज करने के लिए, इंस्टॉल करने के निर्देश पेज पर दिए गए किसी प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो अपना प्लैटफ़ॉर्म चुनें. इसके बाद, कोड में बदलाव किए बिना Google टैग को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

    इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए हो गया पर क्लिक करें.

    अगर आपका प्लैटफ़ॉर्म, Google टैग के साथ काम नहीं करता है, तो "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" विकल्प का इस्तेमाल करें.

    हम कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद निर्देशों को लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि आप अपने Google टैग को आसानी से सेट अप कर सकें. अगर आपको इंस्टॉल करने के निर्देशों वाले पेज पर अपना प्लैटफ़ॉर्म नहीं दिखता है, तब भी आपको अपने Google टैग आईडी को वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में चिपकाने का विकल्प दिख सकता है. मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करने से पहले, इस सूची में अपना प्लैटफ़ॉर्म खोजें.

    वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

    {CMS} की मदद से इंस्टॉल करें

    आपको यह विकल्प इसलिए दिख रहा है, क्योंकि Google ने आपकी साइट और किसी चुनिंदा कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) के बीच इंटिग्रेशन की पहचान की है. इस विकल्प की मदद से, मौजूदा सीएमएस इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करके, अपने कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग सेट अप किया जा सकता है.

    अपने कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग को सेट अप करने के लिए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए पुष्टि करें पर क्लिक करें.

    अगर आपके प्लैटफ़ॉर्म पर Google टैग काम नहीं करता, तो "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" इस्तेमाल करें.

    हम कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद निर्देशों को लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि आप अपने Google टैग को आसानी से सेट अप कर सकें. अगर आपको इंस्टॉल करने के निर्देशों वाले पेज पर अपना प्लैटफ़ॉर्म नहीं दिखता है, तब भी आपको अपने Google टैग आईडी को वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में चिपकाने का विकल्प दिख सकता है. मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करने से पहले, इस सूची में अपना प्लैटफ़ॉर्म खोजें.

    वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

    पहले से मौजूद Google टैग का इस्तेमाल करें

    आपके पास जिस मौजूदा Google टैग का एडमिन ऐक्सेस है उसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए, यह विकल्प चुनें.

    कोई टैग चुनें पर क्लिक करने पर, आपको ये चीज़ें दिखेंगी:

    • उन टैग की सूची जिनका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है. अगर आपको इस सूची में वह टैग नहीं दिख रहा है जो आपको चाहिए, तो हो सकता है कि आपके पास उस टैग में बदलाव करने के लिए, उपयोगकर्ता के तौर पर ज़रूरी अनुमतियां न हों.
    • टैग के आईडी
    • आपकी वेबसाइट पर टैग मौजूद है या नहीं, इसकी जानकारी. अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा करने के लिए, "साइट पर मौजूद" लेबल वाला कोई टैग चुनें. "साइट पर मौजूद नहीं" लेबल वाला टैग चुनने पर, आपको उसे इंस्टॉल करना पड़ सकता है. ध्यान दें: अगर आपकी साइट पर ट्रैफ़िक कम है, तो आपका टैग "साइट पर मौजूद नहीं" के तौर पर दिख सकता है.
    • टैग से जुड़े डेस्टिनेशन

    वह Google टैग चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है. इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

    आपकी प्रॉपर्टी में मौजूद उपयोगकर्ताओं को, टैग में उपयोगकर्ताओं के तौर पर जोड़ दिया जाएगा. Google टैग को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

    वेबसाइट पर मिले Google टैग का इस्तेमाल करें

    साइट के कोड में कोई और बदलाव किए बिना सेटअप पूरा करने के लिए, अपनी साइट पर मौजूद टैग का इस्तेमाल करें. Google आपकी साइट पर मिले टैग में, Google Analytics प्रॉपर्टी जोड़ देगा.

    किसी दूसरे Google टैग का इस्तेमाल करें

    अगर आपको उस टैग का इस्तेमाल नहीं करना है जो Google को आपकी वेबसाइट पर मिला है, तो यह विकल्प चुनें.

    कोई नया Google टैग बनाएं

    अगर आपको Google को मिले टैग के बजाय, अपनी वेबसाइट पर मैन्युअल तरीके से कोई नया Google टैग इंस्टॉल करना है, तो यह विकल्प चुनें.

    Google टैग को मैन्युअल तरीके से कैसे इंस्टॉल करें

    यह विकल्प चुनने पर, आपको Google टैग के लिए JavaScript स्निपेट दिखेगा.

    अपनी वेबसाइट और Google Analytics के बीच कनेक्शन बनाने के लिए, अपने पूरे Google टैग को कॉपी करके, वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में <head> एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. किसी पेज पर एक से ज़्यादा Google टैग न जोड़ें.

    आपका Google टैग, दिखने वाले कोड का पूरा सेक्शन है, जो यहां से शुरू होता है:

    <!-- Google tag (gtag.js) -->

    और

    </script> पर खत्म होता है

    अगर किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो Google टैग के साथ काम नहीं करता, तो पूरे Google टैग को कॉपी करें और उसे अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में चिपकाएं.

    इसके बाद, नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने के लिए हो गया पर क्लिक करें.

    टैग सेट अप करने के बाद, आपको Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होंगी

नई GA4 प्रॉपर्टी का सेट अप पूरा करना

GA4 प्रॉपर्टी सेट अप करने के सभी चरणों को पूरा करने के बाद, आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट पेज के सबसे ऊपर, "आपने प्रॉपर्टी जोड़ दी हैं." मैसेज दिखेगा.

GA4 प्रॉपर्टी के नाम को नोट कर लें, ताकि आप उसे बाद में खोज सकें. अगर आपकी Universal Analytics प्रॉपर्टी का नाम "Example property" है, तो आपकी GA4 प्रॉपर्टी का नाम "Example property - GA4" होगा.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी GA4 प्रॉपर्टी देखें सेक्शन पर क्लिक करें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट में, सुझाई गई ऐसी सेटिंग और सुविधाओं के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से, GA4 प्रॉपर्टी सेट अप की जा सकती है.

आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी में, डेटा दिखने में 30 मिनट लग सकते हैं.

डेटा इकट्ठा किया जा रहा है, इसकी पुष्टि करने के लिए, अपनी वेबसाइट ब्राउज़ करें. इसके बाद, रिपोर्ट वाले नेविगेशन पैनल में जाकर रीयलटाइम चुनें. यहां आपको रीयलटाइम रिपोर्ट सेक्शन में, गतिविधि से जुड़ा पूरा डेटा दिखेगा. Universal Analytics की रिपोर्ट और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपलब्ध इनके वर्शन में क्या अंतर होता है, यह जानने के लिए [UA→GA4] Google Analytics 4 और Universal Analytics में मौजूद रिपोर्ट की तुलना करना लेख पढ़ें.

अगर आपके पास कोई मौजूदा Firebase प्रोजेक्ट है, तो GA4 प्रॉपर्टी को उससे लिंक किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको Firebase का इस्तेमाल करना होगा. तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10447136805568807435
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false