एट्रिब्यूशन चैनलों के बारे में जानकारी

जानें कि एट्रिब्यूशन, आपके ट्रैफ़िक को अलग-अलग कैसे बांटता है.
फ़िलहाल एट्रिब्यूशन को बीटा सुविधा के तौर पर रिलीज़ किया गया है.

चैनल, नियमों के आधार पर बनाए गए, आपके इवेंट के ग्रुप होते हैं. एट्रिब्यूशन रिपोर्ट में, आप अपने डेटा को एट्रिब्यूशन सिस्टम के मुताबिक बनाए गए चैनलों के हिसाब से देख सकते हैं, जैसे कि ऑर्गेनिक सर्च और ईमेल. इसकी मदद से आप अपने प्रत्येक ट्रैफ़िक चैनल के प्रदर्शन पर तुरंत नज़र डाल सकते हैं.

इस लेख में है:

एट्रिब्यूशन चैनल बनाम Google Analytics के चैनल

एट्रिब्यूशन, Analytics के दूसरे हिस्सों की चैनल ग्रुपिंग का अलग सेट रखता है. Analytics में उपलब्ध दूसरी चैनल ग्रुपिंग के बारे में जानें.

एट्रिब्यूशन के सिस्टम के मुताबिक बनी चैनल ग्रुपिंग में, Google Analytics की डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग के मुकाबले कई बेहतर सुविधाएं हैं. इनमें शामिल हैं:

Google Analytics के चैनल एट्रिब्यूशन चैनल
भुगतान की गई खोज शॉपिंग
सामान्य भुगतान की गई खोज ब्रैंड की भुगतान की गई खोज
डिसप्ले डिसप्ले सामान्य
डिसप्ले की फिर से मार्केटिंग करना

ये छोटे सेगमेंट एट्रिब्यूशन के लिए, बहुत काम के होते हैं क्योंकि किसी ग्राहक के आम सफ़र में, इनमें से हर श्रेणी की अलग भूमिका हो सकती है.

आप इन निर्देशों का पालन करके देख सकते हैं कि मॉडल की तुलना करने वाली रिपोर्ट में एट्रिब्यूशन चैनल, Google Analytics के चैनलों से किस तरह जुड़े होते हैं.

  1. कंट्रोल पैनल खोलने के लिए सबसे ऊपर दाईं ओर रिपोर्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. डाइमेंशन में जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. Analytics में Analytics डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग पर क्लिक करें.

Analytics डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग डाइमेंशन लिंक किए गए Analytics व्यू की डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग दिखाता है. एट्रिब्यूशन में मौजूद Analytics में अपनी डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में बदलाव करें का इस्तेमाल करके डाइमेंशन को Analytics डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में बदल सकते हैं. Analytics डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में आपने किए हुए बदलाव से, एट्रिब्यूशन चैनल ग्रुप पर असर नहीं पडता.

एट्रिब्यूशन चैनल की परिभाषाएं

नीचे दी गई परिभाषाओं में एट्रिब्यूशन के मौजूदा व्यू के बारे में बताया गया है. इसमें चैनल डाइमेंशन का कौनसा चैनल किससे बनता है, इस बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि, बाज़ार के विकास के साथ-साथ ये परिभाषाएं विकसित हो सकती हैं, लेकिन हम यहां आपकी जानकारी के लिए मौजूदा परिभाषाएं दे रहे हैं.

ध्यान दें: एट्रिब्यूशन चैनल की परिभाषाएं केस संवेदनशील नहीं होती. 
ऑर्डर लागू किया गया चैनल पैसे देकर मिलने वाला/मुफ़्त परिभाषा
1 डायरेक्ट मुफ़्त GA स्रोत सीधे तौर पर पूरी तरह से मेेल खाता है
AND (GA माध्यम (अभियान ट्रैकिंग) पूरी तरह (तय नहीं) से मेल खाता है या GA माध्यम पूरी तरह से मेल खाता है (कोई नहीं))
2 ऑर्गेनिक सर्च मुफ़्त GA माध्यम पूरी तरह ऑर्गेनिक से मेल खाता है
3 शॉपिंग पेड चैनल

GA माध्यम (अभियान ट्रैकिंग) रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाता है ^(cpc|ppc|paidsearch)$
AND शॉपिंग कैंपेन से मिलते-जुलते 'हां' AND (शॉपिंग कैंपेन से मिलते-जुलते 'हां' YES OR GA कैंपेन में (शॉपिंग) शामिल है

4 भुगतान किया गया खोज ब्रैंड पेड चैनल GA माध्यम (अभियान ट्रैकिंग) रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाता है ^(cpc|ppc|paidsearch)$
AND GA विज्ञापन वितरण नेटवर्क पूरी तरह NETWORK_MOBILE_APP_DISPLAY|NETWORK_CONTENT AND ब्रांड/सामान्य के मिलते-जुलते ब्रांड से मेल नहीं खाता
5 भुगतान की गई खोज जेनेरिक पेड चैनल GA माध्यम (अभियान ट्रैकिंग) रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाता है ^(cpc|ppc|paidsearch)$
AND GA विज्ञापन वितरण नेटवर्क पूरी तरह NETWORK_MOBILE_APP_DISPLAY|NETWORK_CONTENT AND ब्रांड/सामान्य के मिलते-जुलते ब्रांड से मेल नहीं खाता ^(Generic|Unknown)$
6 डिसप्ले रीमार्केटिंग पेड चैनल (GA स्रोत में शामिल है (criteo OR adroll)
OR GA कैंपेन में (फिर से मार्केटिंग करना OR फिर से टारगेट करना) शामिल है OR GA लक्ष्यीकरण प्रकार उपयोगकर्ता सूची से मेल खाता है) AND (GA माध्यम रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाता है ^(display|cpm|banner|cpc)$ OR GA विज्ञापन वितरण नेटवर्क पूरी तरह मेल खाता है (NETWORK_MOBILE_APP_DISPLAY OR NETWORK_CONTENT))
7 डिसप्ले सामान्य पेड चैनल GA माध्यम (अभियान ट्रैकिंग) रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाता है ^(display|cpm|banner)$
OR GA विज्ञापन वितरण नेटवर्क पूरी तरह NETWORK_MOBILE_APP_DISPLAY|NETWORK_CONTENT से मेल खाता है
8 वीडियो पेड चैनल GA माध्यम रेगुलर एक्सप्रेशन ^( वीडियो) से मेल खाता है
9 पैसे देकर मिलने वाले सोशल पेड चैनल सामाजिक स्रोत रेफ़रल पूरी तरह 'हां'
AND GA माध्यम (अभियान ट्रैकिंग) रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाता है ^(cpc|ppc|paid)$
10 ऑर्गैनिक सोशल  मुफ़्त सामाजिक स्रोत रेफ़रल पूरी तरह 'हां'
OR GA माध्यम (अभियान ट्रैकिंग) रेगुलर एक्सप्रेशन ^(social|social-network|social-media|sm|social network|social media)$ से मेल खाता है
11 ईमेल मुफ़्त GA माध्यम पूरी तरह ईमेल से मेल खाता है
12 सहभागी पेड चैनल GA माध्यम पूरी तरह सहभागी से मेल खाता है
13 रेफ़रल मुफ़्त GA माध्यम पूरी तरह रेफ़रल से मेल खाता है
14 अन्य पेड चैनल [जो इनमें से किसी भी चैनल से मेल नहीं खाता]
  एट्रिब्यूट देने लायक नहीं जानकारी उपलब्ध नहीं है पहले बनाए गए इवेंट के बिना होने वाले कन्वर्ज़न के लिए रिज़र्व किए गए

डिसप्ले रीमार्केटिंग चैनल के बारे में जानकारी

एट्रिब्यूशन, Google डिसप्ले के फिर से मार्केटिंग करने के इवेंट और गैर-Google डिसप्ले के फिर से मार्केटिंग करने के इवेंट, दोनों को कैप्चर कर सकता है. सबसे सटीक रिपोर्टिंग के लिए, आपको Google डिसप्ले की फिर से मार्केटिंग करने के लिए, ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप मैन्युअल टैगिंग या गैर-Google के फिर से मार्केटिंग करने का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि अपने यूआरएल (यानी, utm_campaign=remarketing या utm_campaign=retargeting) को सही से टैग किया है.

Google Analytics में चैनलों के बारे में जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18404008606112899643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false