एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए उपयोगकर्ता अनुमतियों को मैनेज करना

एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में उपयोगकर्ताओं को जोड़ें, उन्हें हटाएं, और उनकी अनुमतियों में बदलाव करें.
फ़िलहाल एट्रिब्यूशन को बीटा सुविधा के तौर पर रिलीज़ किया गया है.

एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट, आपके Analytics खाते से उपयोगकर्ता की अनुमतियों को ठीक उसी तरह इस्तेमाल करता है जिस तरह प्रॉपर्टी करती हैं. इसका मतलब है कि जिन उपयोगकर्ताओं के पास Analytics के खाता-लेवल की अनुमतियां हैं वे आपके एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट को ऐक्सेस कर सकते हैं. ऐसा तब तक बना रहेगा, जब तक कि आप उनकी अनुमतियों में बदलाव नहीं करते.

अगर आप Analytics खाते या किसी एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में एडमिन की भूमिका में हैं, तो आप एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट लेवल पर नए उपयोगकर्ता जोड़ सकते हैं और उनकी अनुमतियों में बदलाव भी कर सकते हैं.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

अनुमति के लेवल के बारे में जानकारी

तीन अनुमतियां उपलब्ध हैं, जिन्हें आप एक-एक करके या कॉम्बिनेशन में लागू कर सकते हैं. ध्यान दें: ऐनालिस्ट की भूमिका, एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट पर लागू नहीं होती है.

भूमिका जानकारी
एडमिन

खाते के उपयोगकर्ताओं को मैनेज कर सकता है यानी कि उपयोगकर्ताओं को जोड़ या मिटा सकता है और अनुमतियां दे सकता है. इसमें एडिटर या ऐनालिस्ट शामिल नहीं होता.

अपने साथ-साथ किसी भी उपयोगकर्ता को किसी भी खाते, प्रॉपर्टी या व्यू के लिए पूरी अनुमति दे सकता है. हालांकि, ऐसा करने के लिए उसके पास यह अनुमति होना ज़रूरी है.

एडिटर

एडमिन और रिपोर्ट से जुड़े काम कर सकता है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को मैनेज नहीं कर सकता है और न ही रिपोर्ट का डेटा देख सकता है.

एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट बनाने के लिए, खाते के लेवल पर एडिटर की भूमिका होना ज़रूरी है.

इसे मिटाने य इसमें बदलाव करने के लिए, एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट लेवल पर एडिटर की भूमिका होना ज़रूरी है.

व्यूअर रिपोर्ट और कॉन्फ़िगरेशन डेटा देख सकता है. रिपोर्ट के डेटा में बदलाव कर सकता है (उदाहरण के लिए, टेबल को फ़िल्टर करना, दूसरा डाइमेंशन जोड़ना).

उपयोगकर्ताओं को जोड़ना

  1. https://analytics.google.com/analytics/attribution पर जाकर अपने एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में साइन इन करें. 
  2. आप जिस एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए अनुमति देना चाहते हैं उस पर जाने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, खाता चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें.
  3. कॉन्फ़िगर > प्रोजेक्ट सेटिंग पर जाएं. इसके बाद, यूज़र मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  4. ऊपर दाईं ओर मौजूद, जोड़ें आइकॉन Add पर क्लिक करें और उपयोगकर्ता जोड़ें चुनें.
  5. एक या एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं के ईमेल पते डालें, तय करें कि आप नए उपयोगकर्ताओं को ईमेल से सूचना देना चाहते हैं या नहीं, और कोई अनुमति चुनें.
  6. जोड़ें बटन पर क्लिक करें.

आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया का पालन करके, उपयोगकर्ता ग्रुप भी जोड़ सकते हैं.

उपयोगकर्ताओं की अनुमतियों में बदलाव करना

किसी मौजूदा उपयोगकर्ता की अनुमतियां बदलने के लिए:

  1. एट्रिब्यूशन > कॉन्फ़िगर करें > प्रोजेक्ट सेटिंग > यूज़र मैनेजमेंट पर जाएं. 
  2. आप जिस उपयोगकर्ता की अनुमतियों में बदलाव करना चाहते हैं उसे खोजें या उस तक स्क्रोल करें.
  3. नई अनुमति चुनें.
  4. सेव करें बटन पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ताओं को हटाना

एट्रिब्यूशन > कॉन्फ़िगर करें > प्रोजेक्ट सेटिंग > यूज़र मैनेजमेंट पर जाएं.

किसी एक उपयोगकर्ता को हटाने के लिए:

  1. उस उपयोगकर्ता तक स्क्रोल करें या खोजें जिसे आप हटाना चाहते हैं.
  2. उपयोगकर्ता वाली लाइन में, ज़्यादा तीन बिंदु वाले मेन्यू more menu पर क्लिक करें.
  3. ऐक्सेस हटाएं चुनें.
  4. पॉप-अप में, हटाएं पर क्लिक करें.

कई उपयोगकर्ताओं को हटाने के लिए:

  1. उन सभी उपयोगकर्ताओं के आगे बनें चेकबॉक्स चुनें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं.
  2. ऊपर दाईं ओर मौजूद, हटाएं पर क्लिक करें.
  3. पॉप-अप में, हटाएं पर क्लिक करें. 

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12880067813634740792
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false