अपना एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट मिटाना

प्रोजेक्ट को मिटाने के लिए ट्रैश कैन में डालना.
फ़िलहाल एट्रिब्यूशन को बीटा सुविधा के तौर पर रिलीज़ किया गया है.
अहम जानकारी: अपने प्रोजेक्ट को ट्रैश कैन में डालने के बाद, मिटाने की प्रोसेस 35 में शुरू हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट को वापस नहीं पाया जा सकता. मिटाने की प्रोसेस शुरू होने के बाद, आपका प्रोजेक्ट हमेशा के लिए मिट जाएगा. साथ ही, हम आपके पुराने डेटा को फिर से हासिल नहीं कर सकेंगे और न ही आपकी रिपोर्ट को पहले जैसा कर पाएंगे.

प्रोजेक्ट को ट्रैश कैन में डालने का मतलब यह है कि आप उसे मिटाना चाहते है. अगर कोई प्रोजेक्ट 35 दिनों से ट्रैश कैन में है, तो उसे मिटाने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी. साथ ही, इस प्रोसेस को रोककर प्रोजेक्ट को पहले जैसा नहीं किया जा सकता. 

जब तक प्रोजेक्ट ट्रैश कैन में रहता है, तब तक Google Analytics खाता हमेशा की तरह डेटा इकट्ठा करता रहता है, लेकिन एट्रिब्यूशन सुविधा इसे प्रोसेस नहीं करती. इसका मतलब है कि अगर आप 35 दिनों से पहले अपने प्रोजेक्ट को पहले जैसा करना चाहते हैं, तो उन दिनों की रिपोर्ट नहीं बन पाएगी जब प्रोजेक्ट ट्रैश कैन में था.

प्रोजेक्ट के ट्रैश कैन में रहने का समय खत्म होने के बाद, उसे वापस नहीं लाया जा सकता.

हम सुझाव देते हैं कि किसी प्रोजेक्ट को ट्रैश कैन में डालने से पहले सभी उपयोगकर्ताओं से पुष्टि करके पक्का कर लें कि अब कोई भी उस प्रोजेक्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहा.

इस लेख में:

अपना एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट मिटाना

किसी एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट को मिटाने के लिए, आपके पास एडमिन की अनुमति होनी चाहिए. एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट को ट्रैश कैन में डालने का तरीका:

  1. एट्रिब्यूशन में साइन इन करें.
  2. सभी एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट पेज पर जाने के लिए, ऊपर बाईं तरफ़ Google Analytics के लोगो पर क्लिक करें.
  3. जिन प्रोजेक्ट का आपके पास ऐक्सेस है उनके टेबल में, वह प्रोजेक्ट ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं. इसके बाद ज़्यादा आइकॉन more menu पर क्लिक करें.
  4. ट्रैश कैन में डालें पर क्लिक करें.
  5. पुष्टि करने वाले डायलॉग बॉक्स की समीक्षा करें और ट्रैश कैन में भेजें पर क्लिक करें.

अगर आप एक से ज़्यादा Google Ads खाते में कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट कर रहे हैं

अगर आप किसी ऐसे एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट को ट्रैश कैन में डाल रहे हैं जो एक या ज़्यादा Google Ads खातों में कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट कर रहा है:

  • आपको कन्वर्ज़न के उन प्रकारों की सूची दिखेगी जिन पर असर पड़ेगा. 
  • Google Ads में कन्वर्ज़न का स्रोत, Google Analytics से एट्रिब्यूशन में अपने-आप बदल जाएगा. ऐसा कन्वर्ज़न के हर उस प्रकार के लिए होगा जिसे पहले एट्रिब्यूशन से एक्सपोर्ट किया गया था. ऐसा करने से आपके Google Ads खाते(खातों) में बोली लगाने वाली सुविधा में रुकावट नहीं आएगी.

अगर आप Google Ads में कन्वर्ज़न का स्रोत मैन्युअली बदलना चाहते हैं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल > माप > कन्वर्ज़न पर जाएं.
  3. कन्वर्ज़न कार्रवाइयां टेबल में, उस रूपांतरण कार्रवाई के नाम पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. जानकारी पैनल में, सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. स्रोत के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, Google एट्रिब्यूशन का स्रोत किसी दूसरे स्रोत में बदलें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. पेज के सबसे नीचे, हो गया बटन पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14791184092367965952
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false