एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के साथ प्रॉपर्टी कनेक्ट करना

एट्रिब्यूशन-Analytics प्रॉपर्टी के कनेक्शन अपडेट करें.
फ़िलहाल एट्रिब्यूशन को बीटा सुविधा के तौर पर रिलीज़ किया गया है.

एट्रिब्यूशन साइन अप फ़्लो के दौरान, आपने अपने एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट से कम से कम एक Analytics प्रॉपर्टी और व्यू कनेक्ट किया होगा. अगर आप इस एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में एडिटर की भूमिका निभा रहे हैं, तो आप दूसरी प्रॉपर्टी भी जोड़ सकते हैं या प्रॉपर्टी के मौजूदा कनेक्शन बंद कर सकते हैं.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

चेतावनियां और ज़रूरी जानकारी

  • कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी का डेटा, कनेक्ट करने की तारीख के बाद से उपलब्ध होता है.
  • डेटा सोर्स के सभी इवेंट, एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के समय क्षेत्र में रिपोर्ट किए जाते हैं.
  • अगर आप कनेक्ट किए गए Google Analytics व्यू को बंद करते हैं, तो एट्रिब्यूशन उस प्रॉपर्टी से डेटा इकट्ठा नहीं कर सकता.
  • प्रॉपर्टी कनेक्ट होने के बाद, नया डेटा और डाइमेंशन अगले दिन से एट्रिब्यूशन में दिखेंगे.
  • किसी व्यू को तभी कनेक्ट किया जा सकता है, जब उसके लक्ष्य सेट किए गए हों और/या ई-कॉमर्स चालू हो.
  • जिन प्रॉपर्टी को कनेक्ट करना है वे एक ही Google Analytics खाते की होनी चाहिए. एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी के कनेक्शन नहीं किए जा सकते.

किसी मौजूदा एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट से किसी प्रॉपर्टी को कनेक्ट करना

  1. https://analytics.google.com/analytics/attribution पर जाकर, अपने एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में साइन इन करें.
  2. अपनी पसंद के प्रोजेक्ट पर जाने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार का ड्रॉप-डाउन इस्तेमाल करें.
  3. कॉन्फ़िगर करें > कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी पर क्लिक करें.
  4. + प्रॉपर्टी पर क्लिक करके, स्लाइड करने वाले पैनल से प्रॉपर्टी चुनें.
    क्या आपको वह प्रॉपर्टी नहीं दिख रही है जिसे आप लिंक करना चाहते हैं? समस्या हल करने के लिए यह तरीका आज़माएं.
  5. उस व्यू पर क्लिक करें जिसे आप एट्रिब्यूशन से कनेक्ट करना चाहते हैं.

ज़्यादा प्रॉपर्टी कनेक्ट करने के लिए ऊपर दिया तरीका दोहराएं.

कनेक्ट की गई अपनी प्रॉपर्टी की समस्याएं हल करना

आप जिस Analytics प्रॉपर्टी को कनेक्ट करना चाहते हैं वह अगर चुनी नहीं गई है, तो इन बातों की पुष्टि करें:

  • आपके पास उस प्रॉपर्टी के लिए एडिटर की भूमिका है जिसमें व्यू को एट्रिब्यूशन से लिंक किया जा रहा है.
  • प्रॉपर्टी में कम से कम एक ऐसा व्यू है जिसमें User-ID की सुविधा चालू नहीं है.
  • आपने इस प्रॉपर्टी से पहले से किसी व्यू को लिंक नहीं किया है. (आप एक Analytics प्रॉपर्टी से सिर्फ़ एक व्यू लिंक कर सकते हैं.)
  • व्यू के लक्ष्य सेट किए गए हों और/या ई-कॉमर्स चालू हो.

प्रॉपर्टी कनेक्शन बंद करना

जिस प्रॉपर्टी कनेक्शन को बंद कर दिया जाता है उससे नया डेटा इकट्ठा नहीं होता. कनेक्शन हटाए नहीं जा सकते, सिर्फ़ बंद किए जा सकते हैं.

  1. https://analytics.google.com/analytics/attribution पर जाकर, अपने एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में साइन इन करें.
  2. अपनी पसंद के प्रोजेक्ट पर जाने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार का ड्रॉप-डाउन इस्तेमाल करें.
  3. कॉन्फ़िगर करें > कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी पर क्लिक करें.
  4. उस पेज पर टेबल में उस प्रॉपर्टी कनेक्शन के ज़्यादा तीन-बिंदु वाले आइकॉन more menu पर क्लिक करें जिसे आप बंद करना चाहते हैं.
  5. बंद करें को चुनें.

कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी की टेबल में, प्रॉपर्टी की स्थिति अब बंद की गई पर सेट हो जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7548732762150340161
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false