कन्वर्ज़न के प्रकार चालू या बंद करना

कन्वर्ज़न के प्रकार मैनेज करें.
फ़िलहाल एट्रिब्यूशन को बीटा सुविधा के तौर पर रिलीज़ किया गया है.

कन्वर्ज़न का कोई प्रकार, कन्वर्ज़न की एक श्रेणी होता है—जैसे कि Analytics लक्ष्य या ईकॉमर्स लेन-देन—यानी आपका एट्रिब्यूशन मॉडल इससे बनता है और कन्वर्ज़न क्रेडिट असाइन करने के लिए इस्तेमाल होता है.

इस लेख में:

कन्वर्ज़न के प्रकार चालू या बंद करना

एट्रिब्यूशन साइन अप फ़्लो के दौरान, आपने कन्वर्ज़न का कम से कम प्रकार चालू किया होगा. कन्वर्ज़न के ज़्यादा प्रकार चालू करने या कन्वर्ज़न के किसी मौजूदा प्रकार को बंद करने के लिए: 

  1. https://analytics.google.com/analytics/attribution पर जाकर अपने एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में साइन इन करें.
  2. अपनी पसंद के प्रोजेक्ट पर जाने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार का ड्रॉप-डाउन इस्तेमाल करें.
  3. कॉन्फ़िगर करें > कन्वर्ज़न के प्रकार पर जाएं.
  4. कन्वर्ज़न के उस प्रकार के तीन बिंदु वाले मेन्यू more menu पर क्लिक करें जिसे आप चालू या बंद करना चाहते हैं.
  5. एट्रिब्यूशन में इस्तेमाल के लिए कन्वर्ज़न का प्रकार चालू या बंद करें.

कन्वर्ज़न के प्रकार चालू करने पर क्या होता है

  • एट्रिब्यूशन, कन्वर्ज़न के प्रकार से जुड़ा डेटा इकट्ठा करना शुरू कर देता है और कन्वर्ज़न के इस प्रकार के लिए एट्रिब्यूशन चलाता है. अगर आप कन्वर्ज़न के किसी बंद प्रकार को फिर से चालू करते हैं, तो बैकफ़िल नहीं की जाएगी.
  • एक्सप्लोर करें सेक्शन की सभी रिपोर्ट के ड्रॉप-डाउन में कन्वर्ज़न के प्रकार में कन्वर्ज़न का यह प्रकार डिफ़ॉल्ट रूप से चुना होगा.

कन्वर्ज़न के प्रकार बंद करने पर क्या होता है

  • एट्रिब्यूशन, कन्वर्ज़न के प्रकार से जुड़ा डेटा इकट्ठा करना बंद कर देता है. पुराना कन्वर्ज़न डेटा उपलब्ध रहता है. एट्रिब्यूशन, कन्वर्ज़न के इस प्रकार के लिए एट्रिब्यूशन क्रेडिट का हिसाब नहीं लगाता.
  • कन्वर्ज़न का यह प्रकार, कन्वर्ज़न के प्रकार के ड्रॉप-डाउन के सबसे नीचे, बंद किए गए सेक्शन में दिखता है.

Analytics में कन्वर्ज़न के प्रकार की स्थिति और एट्रिब्यूशन

जब आप Google Analytics की अपनी कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी में कन्वर्ज़न का नया प्रकार बनाते हैं:

  • कन्वर्ज़न के सभी नए प्रकार अपने आप एट्रिब्यूशन कन्वर्ज़न के प्रकार टेबल में दिखेंगे और बंद किए गए स्थिति से शुरुआत करेंगे. इसका मतलब है कि आप लिंक करने के फ़्लो के बिना कन्वर्ज़न के नए प्रकार चालू कर सकते हैं.
  • जब Google Analytics में कन्वर्ज़न के प्रकार की जानकारी (जैसे कि कन्वर्ज़न के प्रकार का नाम) में बदलाव किए जाते हैं, तो वे अपने आप सिंक हो जाते हैं. इससे दोनों सिस्टम की जानकारी एक जैसी हो जाती है.

जब आप अपनी कनेक्ट की गई प्रॉपर्टी में कन्वर्ज़न के किसी मौजूदा प्रकार को बंद करते हैं:

  • कन्वर्ज़न का प्रकार, एट्रिब्यूशन कन्वर्ज़न के प्रकार टेबल में रहेगा और बंद किया गया पर सेट रहेगा.
  • इससे जुड़ी पंक्ति में चेतावनी दिखेगी जिसमें कहा होगा, "कन्वर्ज़न के इस प्रकार को स्रोत खाते में बंद कर दिया गया है. इसे फिर से चालू करने के लिए, कन्वर्ज़न के प्रकार को Google Analytics में चालू करें."

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16018934823860069006
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false