[UA] कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट

एट्रिब्यूशन क्रेडिट वाले कन्वर्ज़न पाथ देखें.
यह लेख, Universal Analytics में कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट के बारे में है. Google Analytics 4 से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए, नीचे दिए गए पेजों पर जाएं:
यह लेख, Universal Analytics में कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट के बारे में है. Google Analytics 4 में पाथ एक्सप्लोरेशन के बारे में जानने के लिए, [GA4] पाथ एक्सप्लोरेशन पेज पर जाएं.
फ़िलहाल एट्रिब्यूशन को बीटा सुविधा के तौर पर रिलीज़ किया गया है.

ग्राहकों के कन्वर्ज़न पाथ की जानकारी पाने के लिए, कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट देखें. इस रिपोर्ट की मदद से यह भी पता चलता है कि अलग-अलग एट्रिब्यूशन मॉडल उन पाथ पर क्रेडिट कैसे असाइन करते हैं.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

रिपोर्ट को इस्तेमाल करने का तरीका

रिपोर्ट ऐक्सेस करना

  1. https://analytics.google.com/analytics/attribution पर जाकर, एट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट में साइन इन करें.
  2. एक्सप्लोर करें > कन्वर्ज़न पाथ पर जाएं.

कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट का मैप

तारीख की सीमा और कन्वर्ज़न टाइप चुनना

रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद, तारीख चुनने वाले टूल के ड्रॉप-डाउन मेन्यू से तारीख की सीमा चुनें. यह मेन्यू ऊपर दिए गए मैप में 1 नंबर पर मौजूद है. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न टाइप चुनें. डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी कन्वर्ज़न टाइप चुने हुए होते हैं.

डेटा व्यू को पसंद के मुताबिक बनाना

रिपोर्ट में दिखने वाले डेटा में बदलाव करने के लिए, रिपोर्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें. यह बटन, ऊपर दिए गए मैप में 3 नंबर पर मौजूद है. रिपोर्ट सेटिंग पैनल में, ये सेटिंग बदली जा सकती हैं: डाइमेंशन, कन्वर्ज़न क्रेडिट, और संख्यात्मक विश्लेषण.

डाइमेंशन

Analytics की डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग डिफ़ॉल्ट डाइमेंशन है. डाइमेंशन बदलने के लिए, डाइमेंशन के नाम या रिपोर्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें. यह बटन, ऊपर दिए गए मैप में 3 नंबर पर मौजूद है.

कन्वर्ज़न क्रेडिट

डिफ़ॉल्ट रूप से, कन्वर्ज़न पाथ टेबल में डेटा-ड्रिवन मॉडल पर आधारित कन्वर्ज़न क्रेडिट दिखाया जाता है. अगर कन्वर्ज़न क्रेडिट को दिखाना बंद करना है, तो टचपॉइंट के लिए क्रेडिट दिखाएं टॉगल पर क्लिक करें.

संख्यात्मक विश्लेषण

डिफ़ॉल्ट रूप से, रिपोर्ट में दो या उससे ज़्यादा टचपॉइंट वाले सभी पाथ दिखाए जाते हैं. संख्यात्मक विश्लेषण को फ़िल्टर करने के लिए यह सेक्शन इस्तेमाल करें:

  1. कोई ऑपरेटर चुनें (उसके बराबर, उसके बराबर नहीं, उससे ज़्यादा, उससे ज़्यादा या उसके बराबर, उससे कम, उससे कम या उसके बराबर)
  2. टचपॉइंट में नंबर वाला टेक्स्ट डालें.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.

रिपोर्ट में खोजना

'खोजें' आइकॉन search पर क्लिक करें और टेक्स्ट डालें. यह आइकॉन, ऊपर दिए गए मैप में 4 नंबर पर मौजूद है. रिपोर्ट आपको सिर्फ़ ऐसे पाथ दिखाएगी जिसमें कम से कम एक क्लिक हो और जिसमें आपके डाले गए टेक्स्ट का लेबल हो.

एक्सपोर्ट करना

टेबल में दिख रहे डेटा वाली CSV फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, 'डाउनलोड करें' आइकॉन file download पर क्लिक करें. यह आइकॉन, ऊपर दिए गए मैप में 5 नंबर पर मौजूद है.

डेटा को समझना

कन्वर्ज़न पाथ की रिपोर्ट में आपको वे पाथ दिखते हैं जिनका इस्तेमाल उपयोगकर्ता, कन्वर्ज़न पूरा करने के लिए करते हैं. रिपोर्ट की सबसे पहली लाइन से यह खास जानकारी मिलती है कि चुने गए कन्वर्ज़न टाइप कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. इस रिपोर्ट से, कुल कन्वर्ज़न और रेवेन्यू की जानकारी मिलती है. 

ध्यान दें: अगर आपने संख्यात्मक विश्लेषण के हिसाब से फ़िल्टर किया है या टेक्स्ट स्ट्रिंग खोजी है, तो रिपोर्ट की सबसे ऊपर वाली लाइन उसी हिसाब से नतीजे दिखाएगी. साथ ही, कन्वर्ज़न और रेवेन्यू के कुल प्रतिशत की भी जानकारी मिलेगी. 

डिफ़ॉल्ट रूप से, रिपोर्ट को पाथ के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है. इस क्रम में सबसे ज़्यादा कन्वर्ज़न वाला पाथ सबसे ऊपर और सबसे कम कन्वर्ज़न वाला पाथ सबसे नीचे होता है. रिपोर्ट को रेवेन्यू के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, रेवेन्यू के बगल में मौजूद डाउन ऐरो पर क्लिक करें. 

हर लाइन में दिखाया गया क्रेडिट उस लाइन में शामिल सभी पाथ का औसत होता है. पाथ के हर टचपॉइंट पर यह जानकारी दिखती है:

  • कन्वर्ज़न और इसके आगे कुल कन्वर्ज़न का प्रतिशत
  • रेवेन्यू और इसके आगे कुल रेवेन्यू का प्रतिशत.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9151262076983558646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false