पूरे कस्टमर साइकल की जानकारी के लिए, Google Ads खाते को Analytics प्रॉपर्टी (इसमें सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी भी शामिल हैं) से लिंक करें. इससे पता चलेगा कि उपयोगकर्ता आपके मार्केटिंग कॉन्टेंट से कैसे इंटरैक्ट करते हैं, जैसे कि विज्ञापनों पर क्लिक करना. साथ ही, आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले उपयोगकर्ता आपके तय किए गए कन्वर्ज़न ऐक्शन को कैसे पूरा करते हैं. इन कन्वर्ज़न ऐक्शन में, खरीदारी करना और कॉन्टेंट देखना शामिल हैं.
Google Ads Linking in Google Analytics
फ़ायदे
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक करने पर, दोनों प्रॉडक्ट का डेटा एक-दूसरे के साथ शेयर किया जाता है. इसकी मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:
- Google Ads कैंपेन रिपोर्ट में अपने Google Ads कैंपेन का डेटा देखना
- उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में, Google Ads के नए डाइमेंशन की जानकारी देखना
- विज्ञापन सेक्शन में, अपने Google Ads कैंपेन का डेटा देखना. यहां आपको एट्रिब्यूशन रिपोर्ट भी दिखेंगी
- अपने Google Ads खाते में Analytics कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना
- Analytics ऑडियंस डेटा की मदद से, अपनी Google Ads रीमार्केटिंग को बेहतर बनाना
सीमाएं
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को अलग-अलग Google Ads खातों और Google Ads मैनेजर खातों से लिंक किया जा सकता है.
हर प्रॉपर्टी के लिए 400 लिंक बनाए जा सकते हैं. अगर आपका मौजूदा Google Ads सेट अप ऊपर दी गई सीमा पार कर जाता है, तो Google Ads मैनेजर खाता बनाएं और उसे अपनी Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ें.
शुरू करने से पहले
किसी प्रॉपर्टी को Google Ads से जोड़ने के लिए, ऐसे Google खाते का इस्तेमाल करें जिसके पास नीचे दी गई अनुमतियां हों. अगर आपके खाते के पास ये अनुमतियां नहीं हैं, तो मदद पाने के लिए अपने Analytics या Google Ads एडमिन से बात करें.
- Analytics में, आपके पास उस प्रॉपर्टी के लिए एडिटर की भूमिका होनी चाहिए जिसे आपको जोड़ना है.
- Google Ads में, उस Google खाते के पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए.
- किसी Google Ads मैनेजर खाते से जोड़ने पर, Analytics से जो भी डेटा इंपोर्ट होगा वह आपके सभी क्लाइंट खातों के लिए उपलब्ध होगा.
लिंक करना
Google Ads खाते को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने के लिए यह तरीका अपनाएं:
- एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Google Ads लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक करें पर क्लिक करें.
- Google Ads खाते चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, वे Google Ads खाते चुनें जिन्हें आपको लिंक करना है.
अगर आपको वह Google Ads खाता नहीं दिख रहा जिसे आपको लिंक करना है, तो हो सकता है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां न हों. - पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें विकल्प, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है.
- ऑटो-टैगिंग को चालू करने या ऑटो-टैगिंग सेटिंग में बदलाव नहीं करने के लिए, ऑटो-टैगिंग चालू करें के विकल्प को बड़ा करें.
अगर आपने किसी मैनेजर खाते से लिंक करते समय ऑटो-टैगिंग को चालू किया है, तो मैनेजर खाते से सीधे तौर पर लिंक किए गए सभी Google Ads खातों में ऑटो-टैगिंग चालू हो जाएगी. - आगे बढ़ें पर क्लिक करके अपनी सेटिंग की समीक्षा करें.
- मौजूदा सेटिंग के साथ, अपने खातों को लिंक करने के लिए सबमिट करें पर क्लिक करें.
(निर्देशों के साथ प्रॉडक्ट का डेमो देखें, ज़रूरी नहीं) अगर निर्देशों के साथ प्रॉडक्ट का डेमो देखकर ऊपर बताए गए तरीके को अपनी प्रॉपर्टी में आज़माना है, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें. पक्का करें कि आप सही प्रॉपर्टी में हों, क्योंकि डेमो आपकी हाल ही में देखी गई प्रॉपर्टी में खुलेगा.
Analytics प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते से जोड़ें
अगले चरण
Google Ads खाते और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को आपस में लिंक करने पर, आपको 48 घंटों के अंदर अपनी Google Analytics 4 रिपोर्ट में Google Ads खाते का डेटा दिखने लगेगा. इससे आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का डेटा भी Google Ads खाते में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाता है. हालांकि, इस डेटा पर कार्रवाई करने के लिए आपको अब भी Google Ads में साइन इन करके, इनमें से कम से कम एक काम करना होगा:
- बिडिंग और Google Ads में Analytics के कन्वर्ज़न देखने के लिए, कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना
- रीमार्केटिंग के लिए किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में ऑडियंस जोड़ना.
रीमार्केटिंग और रिपोर्टिंग के लिए, आपको Google सिग्नल को भी चालू करना होगा.
लिंक में बदलाव करना या उनकी पुष्टि करना
अगर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google Ads से लिंक किया गया है, तो बदलाव करने या पुष्टि करने के लिए यह तरीका अपनाएं:
- एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Google Ads लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक किए गए खातों की सूची में जाकर, उस लाइन के आखिर में ऐरो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाना को चालू या बंद करें.
- लिंक मिटाने के लिए
पर क्लिक करें. (खातों को अलग करने के बारे में नीचे ज़्यादा जानें.)
Analytics से Google Ads खातों को अलग करना
Google Ads में एडमिन या Analytics में एडिटर का ऐक्सेस रखने वाला उपयोगकर्ता, लिंक किए गए Google Ads खातों को अनलिंक कर सकता है.
खातों को अनलिंक करने पर, एक-दूसरे से जुड़े Google Ads खाते और Analytics प्रॉपर्टी के बीच डेटा शेयर होना बंद हो जाता है.
- Analytics रिपोर्ट में, उन Google Ads खातों का पूरा डेटा नहीं दिखता जिन्हें Analytics खाते से अनलिंक कर दिया गया है. इसमें क्लिक, इंप्रेशन, सीपीसी वगैरह जैसा डेटा शामिल है. अगर ऑटो-टैगिंग चालू है और आपके यूआरएल के आखिर में Google क्लिक आईडी (gclid) जोड़ा जाता है, तब भी Google Ads से आने वाला ट्रैफ़िक, डिफ़ॉल्ट रूप से google/cpc के सोर्स/मीडियम के साथ या उपलब्ध UTM की वैल्यू का इस्तेमाल करके रिपोर्ट में दिखेगा. साथ ही, मिलते-जुलते विज्ञापन पर होने वाले क्लिक का इस्तेमाल, Google के पेड चैनलों वाले एट्रिब्यूशन के लिए नहीं किया जाएगा.
- Google Ads के पुराने डाइमेंशन (उदाहरण, कैंपेन का नाम, विज्ञापन ग्रुप का आईडी), जिन्हें लिंक मिटाने से पहले ही इकट्ठा किया जा चुका है वे Analytics में दिखते रहेंगे. अलग किए गए Google Ads खाते से क्लिक करने पर, इन डाइमेंशन का कोई भी नया डेटा तारीख की सभी सीमाओं के लिए, Google Ads मेट्रिक (जैसे कि लागत, क्लिक वाली मेट्रिक) के साथ, (सेट नहीं) के तौर पर दिखता रहेगा.
- Analytics की रीमार्केटिंग ऑडियंस, अलग किए गए Google Ads खातों में नए उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा करना बंद कर देती है.
- अलग किए गए Google Ads खाते, Analytics से कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना बंद कर देते हैं.
Google Ads खाते में उपयोगकर्ता ऐक्सेस (Analytics में भूमिकाएं)
जब किसी Google Ads खाते को Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है, तब Google Ads खाते के उपयोगकर्ताओं को Analytics की भूमिकाएं अपने-आप मिल जाती हैं. Google Ads खाते के उपयोगकर्ताओं को Analytics की सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए, ऐक्सेस को मैनेज किया जा सकता है. जैसे, Google Ads खाते से Analytics ऑडियंस बनाना.
- जोड़े गए उपयोगकर्ताओं को Google Ads खाते में उनके ऐक्सेस लेवल के आधार पर, पांच में से कोई एक लेवल असाइन किया जाता है:
- Google Ads खाते <खाता नंबर> का एडमिन ऐक्सेस
- Google Ads खाते <खाता नंबर> का स्टैंडर्ड ऐक्सेस
- Google Ads खाते <खाता नंबर> का रीड-ओनली ऐक्सेस
- Google Ads खाते <खाता नंबर> का बिलिंग ऐक्सेस
- Google Ads खाते <खाता नंबर> का ईमेल-ओनली ऐक्सेस
- Analytics एडमिन, लिंक की गई Analytics प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को भूमिकाएं असाइन करता है. ये ऐसे उपयोगकर्ता होते हैं जिनके Google Ads खातों को Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किया गया है.
- Google Ads खाते में Analytics ऑडियंस बनाने के लिए, Google Ads खाते से लिंक किए गए उपयोगकर्ताओं के पास, लिंक की गई प्रॉपर्टी में एडमिन, एडिटर या मार्केटर की भूमिका होनी चाहिए.
अगर आपके पास Google Ads खाते के इस लेवल का ऐक्सेस है | आपको, Google Ads खाते में जोड़े गए इस उपयोगकर्ता के तौर पर मिलने वाली भूमिका असाइन की जाएगी | जोड़े गए इस उपयोगकर्ता को Analytics की यह सुझाई गई भूमिका असाइन की गई है |
---|---|---|
एडमिन |
Google Ads खाते <खाता नंबर> का एडमिन ऐक्सेस |
एडिटर |
स्टैंडर्ड |
Google Ads खाते <खाता नंबर> का स्टैंडर्ड ऐक्सेस |
मार्केटर |
रीड ओनली |
Google Ads खाते <खाता नंबर> का रीड-ओनली ऐक्सेस |
व्यूअर |
बिलिंग |
Google Ads खाते <खाता नंबर> का बिलिंग ऐक्सेस |
व्यूअर |
ईमेल-ओनली |
Google Ads खाते <खाता नंबर> का ईमेल-ओनली ऐक्सेस |
व्यूअर |
Analytics के ऐक्सेस मैनेजमेंट में, Google Ads खाते से जोड़े गए हर उपयोगकर्ता को मिलने वाला ऐक्सेस, लिंक किए गए Google Ads खाते के उपयोगकर्ताओं के ग्रुप पर लागू होता है.
Analytics एडमिन के तौर पर आपके पास यह विकल्प होता है कि आप किसी प्रॉपर्टी से लिंक किए गए Google Ads खाते में जोड़े गए उपयोगकर्ताओं की Analytics भूमिका बदल सकें और डेटा से जुड़ी उनकी पाबंदियों में बदलाव कर सकें. अगर किसी Google Ads खाते से लिंक किए गए उपयोगकर्ता को Analytics में असाइन की गई भूमिका और डेटा से जुड़ी पाबंदियों में बदलाव किया जाता है, तो Google Ads खाते के उन सभी उपयोगकर्ताओं पर असर पड़ेगा जो लिंक किए गए उस उपयोगकर्ता को असाइन हैं.
Google Ads खाते से लिंक किए गए उपयोगकर्ताओं को Analytics में असाइन की गई भूमिकाएं, Google Ads में Analytics की सुविधाओं का ऐक्सेस मैनेज करती हैं. जैसे, Google Ads में Analytics ऑडियंस बनाना. उपयोगकर्ताओं को असाइन की गई Analytics भूमिकाओं में बदलाव करने पर, रिपोर्टिंग या बिडिंग के लिए, Google Ads में Analytics कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने या Analytics ऑडियंस के आधार पर Google Ads रीमार्केटिंग करने पर कोई असर नहीं पड़ता.
असाइन की गई भूमिकाएं और डेटा से जुड़ी पाबंदियां तब तक लागू रहती हैं, जब तक Google Ads खाते और Analytics प्रॉपर्टी को अनलिंक नहीं किया जाता.
Analytics एडमिन के तौर पर, आपके पास Google Ads खाते से लिंक किए गए उपयोगकर्ताओं के ऐक्सेस देखने और उनमें बदलाव करने का विकल्प होता है. इसके लिए, एडमिन > प्रॉडक्ट के लिंक > Google Ads लिंक पर जाएं. अन्य उपयोगकर्ताओं के ऐक्सेस की तरह, इन उपयोगकर्ताओं के ऐक्सेस को भी कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.
अगर आपको लिंक किए गए Google Ads खाते के लिए सुझाई गई Analytics भूमिकाएं असाइन करनी हैं, तो यह तरीका अपनाएं:
- एडमिन पेज पर, प्रॉडक्ट के लिंक में जाकर, Google Ads लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक किए गए खातों की सूची में जाकर, उस लाइन के आखिर में ऐरो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- उपयोगकर्ता ऐक्सेस में जाकर, डिफ़ॉल्ट भूमिकाएं देखें पर क्लिक करें.
- लागू करें पर क्लिक करें.