प्रॉपर्टी, Google Analytics में किसी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के डेटा के बारे में बताती है. प्रॉपर्टी में आपके पास रिपोर्ट देखने के साथ-साथ डेटा कलेक्शन, एट्रिब्यूशन, निजता सेटिंग, और प्रॉडक्ट लिंक मैनेज करने का विकल्प होता है. किसी खाते में एक या उससे ज़्यादा प्रॉपर्टी हो सकती हैं. खाते के स्ट्रक्चर के बारे में ज़्यादा जानें.
प्रॉपर्टी दो तरह की होती हैं: Google Analytics 4 और Universal Analytics. Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है. Analytics 360, 1 जुलाई, 2024 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर देगी. Universal Analytics से Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने का तरीका जानें.