ऐप्लिकेशन या वेबसाइट इस्तेमाल करने वाले ऐसे लोगों के ग्रुप को कोहॉर्ट कहते हैं जिनमें कोई समानता होती है. इन समानताओं की पहचान Analytics डाइमेंशन से की जाती है. उदाहरण के लिए, ऐप्लिकेशन पर आज आने वाले सभी नए उपयोगकर्ता या पिछले हफ़्ते आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग. कोहॉर्ट विश्लेषण करने से पता चलता है कि आपका ऐप्लिकेशन या वेबसाइट, उपयोगकर्ताओं को कितने अच्छे तरीके से अपने साथ जोड़े रख सकती है.
एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप की रिपोर्ट: लाइफ़ साइकल > उपयोगकर्ता को अपने साथ जोड़े रखना.
कोहॉर्ट विश्लेषण: एक्सप्लोर करें > विश्लेषण > टेंप्लेट गैलरी > कोहॉर्ट विश्लेषण.
कोहॉर्ट के अन्य उदाहरण:
- विश्लेषण की समयावधि के दौरान हासिल किए गए उपयोगकर्ता या
- उस दौरान, उन्होंने अपना पहला लेन-देन किया हो.