[GA4] किसी ऐप्लिकेशन के लिए डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करना

यह लेख मोबाइल ऐप्लिकेशन के उन मालिकों के लिए है जिन्होंने पहले से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम सेट अप किया हुआ है. अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो ये निर्देश पढ़ें. किसी वेबसाइट के लिए डेटा इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करने के लिए, ये निर्देश पढ़ें.

ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से जुड़ा बुनियादी डेटा इकट्ठा करने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन (iOS या Android) में Firebase के लिए Google Analytics (GA4F) SDK टूल जोड़ें.

GA4F SDK टूल में Play Install Referrer API शामिल है. जब तक आपके Android ऐप्लिकेशन में SDK टूल लागू है, तब तक क्लाइंट, रेफ़रर में utm_source और utm_medium जोड़ सकता है.

SDK टूल की मदद से, कई इवेंट अपने-आप इकट्ठा हो जाते हैं. आपके पास अपने कारोबार से जुड़े किसी सुझाए गए इवेंट को इकट्ठा करने का भी विकल्प है. कुल मात्रा को सीमित किए बिना, 500 अलग-अलग इवेंट को तय और इकट्ठा करने के लिए logEvent तरीके का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू