[GA4] सेगमेंट ओवरलैप

विज़ुअलाइज़ करना और पता लगाना कि उपयोगकर्ता सेगमेंट आपस में कैसे जुड़े हैं.

सेगमेंट ओवरलैप की तकनीक इस्तेमाल करके, आप ज़्यादा से ज़्यादा तीन उपयोगकर्ता सेगमेंट की तुलना कर सकते हैं. साथ ही, यह पता लगा सकते हैं कि वे किस तरह से ओवरलैप कर रहे हैं और एक-दूसरे से कैसे जुड़े हुए हैं. इससे आप मुश्किल हालातों के आधार पर, खास तरह के ऑडियंस के बारे में अलग से जानकारी देख सकते हैं. इसके बाद आप मिली हुई जानकारी के आधार पर नए सेगमेंट बना सकते हैं. इन सेगमेंट को एक्सप्लोरेशन की दूसरी तकनीकों और Google Analytics की रिपोर्ट में लागू कर सकते हैं.

सेगमेंट ओवरलैप एक्सप्लोरेशन का नीचे दिया गया उदाहरण नए उपयोगकर्ता , मोबाइल ट्रैफ़िक, और कन्वर्टर्स सेगमेंट को एक्सप्लोर करता है:

सेगमेंट ओवरलैप का उदाहरण

सेगमेंट ओवरलैप एक्सप्लोरेशन बनाना

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें.
  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर, टेंप्लेट गैलरी  पर क्लिक करें, फिर सेगमेंट ओवरलैपटेंप्लेट चुनें.
  2. नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके अपने एक्सप्लोरेशन को कॉन्फ़िगर करें.

सेगमेंट ओवरलैप एक्सप्लोरेशन कॉन्फ़िगर करना

विकल्प ब्यौरा
सेगमेंट की तुलना एक्सप्लोरेशन में ज़्यादा से ज़्यादा तीन सेगमेंट लागू करें.
ब्रेकडाउन टेबल के लिए ब्रेकडाउन डेटा सीरीज़ देने के लिए इस्तेमाल किया गया डाइमेंशन. 
शुरुआती पंक्ति टेबल में शुरुआती पंक्ति चुनें.
पंक्तियां दिखाएं सेट करें कि टेबल में कितनी पंक्तियां दिखाई जाएं.
वैल्यू टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 10 मेट्रिक दिखाएं.

सेगमेंट ओवरलैप एक्सप्लोरेशन के साथ काम करना

सेगमेंट ओवरलैप का डाइग्राम इंटरैक्टिव होता है:

  • पॉइंटर को सेगमेंट या यूनियन (जहां दो या ज़्यादा सेगमेंट मिलते हैं) के अंदर लेकर जाएं. इससे आप उस सेगमेंट या यूनियन के खास आंकड़े देख पाएंगे: इसमें वे आंकड़े नहीं दिखाए जाएंगे जो दूसरे सेगमेंट से ओवरलैप करते हैं.
  • पॉइंटर को सेगमेंट के किनारे पर लेकर जाएं. इससे आप उस सेगमेंट के सभी आंकड़े देख पाएंगे: इसमें दूसरे सेगमेंट से ओवरलैप होने वाले आंकड़े भी शामिल हैं.

डाइग्राम के नीचे मौजूद डेटा टेबल, चुने गए सेगमेंट से लिया गया असली डेटा दिखाता है. अपने डेटा के बारे में और बेहतर तरीके से जानने के लिए, आप टेबल में मेट्रिक और डाइमेंशन जोड़ सकते हैं. ऊपर दिया गया टेबल, देश को ब्रेकडाउन (विश्लेषण) डाइमेंशन के तौर पर इस्तेमाल करता है. इससे आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है कि आपके उपयोगकर्ता किस देश के हैं.

डेटा को बेहतर बनाने लिए एक फ़िल्टर जोड़ें. उदाहरण के लिए, आप रिकॉर्ड की सीमा इस तरह सेट कर सकते हैं कि सेगमेंट ओवरलैप डाइग्राम और टेबल, दोनों में ऐसे उपयोगकर्ता शामिल हों जिनकी आय 1,000 डॉलर से ज़्यादा है.

सेगमेंट ओवरलैप डेटा से नए सेगमेंट बनाने के लिए, डाइग्राम में एक सेगमेंट या यूनियन पर या डेटा टेबल में एक सेल पर राइट-क्लिक करें. उदाहरण के लिए, मोबाइल ट्रैफ़िक AND कन्वर्टर AND नए उपयोगकर्ता के आधार पर एक नया सेगमेंट बना सकते हैं. आप इस एक्सप्लोरेशन में दूसरी तकनीकों में उस सेगमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, दूसरे एक्सप्लोरेशन में या Analytics में सेगमेंट का इस्तेमाल करने के लिए इसे प्रकाशित कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10206128159587591965
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false