[GA4] कन्वर्ज़न के बारे में जानकारी

उन कार्रवाइयों की इनसाइट पाएं जो आपके कारोबार के लिहाज़ से सबसे अहम हैं. साथ ही, मार्केटिंग के तरीकों को बेहतर बनाने के लिए इस डेटा का इस्तेमाल करें

उपयोगकर्ता की उस कार्रवाई को कन्वर्ज़न कहते हैं जो आपके कारोबार के लिहाज़ से काम की होती है. जैसे, उपयोगकर्ता का आपके स्टोर से खरीदारी करना या आपके न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना.

कन्वर्ज़न मेज़र करना

Google Analytics कन्वर्ज़न को मेज़र करने का मुख्य तरीका यह है कि आप कोई ऐसा इवेंट बनाएं या ऐसे इवेंट की पहचान करें जो उपयोगकर्ता के अहम इंटरैक्शन को मेज़र करता हो. इसके बाद, उस इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करें. उदाहरण के लिए, अगर Google टैग या Tag Manager का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए इवेंट बनाना होगा. इसके बाद, इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करने के लिए, Google Analytics पर जाना होगा.

अन्य तरीकों में ये शामिल हैं:

ये अहम क्यों हैं

कन्वर्ज़न सेट अप करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • कन्वर्ज़न से जुड़ी रिपोर्ट पाना: उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट के साथ-साथ, यूज़र ऐक्टिविटी और विज्ञापन की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, अपने कारोबार के लिहाज़ से सबसे अहम कार्रवाइयां देखें.
  • कन्वर्ज़न पर बिडिंग करना: अपने कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Google Ads में अपना कन्वर्ज़न डेटा इंपोर्ट करें. इस डेटा का इस्तेमाल, मैन्युअल या स्मार्ट बिडिंग के फ़ैसलों में किया जा सकता है.
  • कन्वर्ज़न के लिए क्रेडिट को एट्रिब्यूट करना: अपने डेटा को दूसरे विज्ञापन चैनलों के डेटा के साथ मिलाएं, ताकि कन्वर्ज़न के लिए उपयोगकर्ता के पाथ के टच पॉइंट को समझा जा सके.
  • ग्राहक नहीं बने उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाना: अपने कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल, ऐसे उपयोगकर्ताओं के ऑडियंस ग्रुप बनाने के लिए करें जो ग्राहक में नहीं बदले हैं. साथ ही, रीमार्केटिंग के लिए उन ऑडियंस ग्रुप को Google Ads में इंपोर्ट करें.

Universal Analytics से माइग्रेट करना

Universal Analytics में, कन्वर्ज़न सेट अप करने के लिए लक्ष्यों का इस्तेमाल किया जाता है. अगर Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 पर माइग्रेट किया जा रहा है, तो अपने लक्ष्यों को कन्वर्ज़न इवेंट में माइग्रेट करने का तरीका जानें.

 

इसके बाद: कन्वर्ज़न सेट अप करने का तरीका

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2669279041748758298
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false