Reports

[GA4] Google Analytics की रिपोर्ट की खास जानकारी

Google Analytics, आपकी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन से डेटा इकट्ठा करके, आपके कारोबार के बारे में इनसाइट देने वाली रिपोर्ट बनाता है. इन रिपोर्ट का इस्तेमाल, वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के ट्रैफ़िक पर नज़र रखने के साथ-साथ डेटा की जांच करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, इनका इस्तेमाल करके उपयोगकर्ताओं और उनकी गतिविधियों को भी समझा जा सकता है.

Analytics के लिए डेटा इकट्ठा होने के बाद, वह डेटा रीयल टाइम रिपोर्ट में दिखता है और उसके कुछ समय बाद यह डेटा अन्य रिपोर्ट में दिखता है. Google Analytics सेट अप करने पर, आपकी रिपोर्ट में मौजूद कुछ डेटा को आपकी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन से इकट्ठा किया जाता है. हालांकि, अन्य डेटा के लिए अतिरिक्त सेटअप की भी ज़रूरत होती है.

सभी रिपोर्ट देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद रिपोर्ट रिपोर्ट पर क्लिक करें.

Google Analytics की रिपोर्ट के बारे में वीडियो देखें

रिपोर्ट देखने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें

अपनी रिपोर्ट खोलने पर, आपको 'रिपोर्ट का स्नैपशॉट' रिपोर्ट, रीयल टाइम रिपोर्ट, और पहले से तैयार की गई कई रिपोर्ट दिखेंगी. जिन लोगों के पास आपके Google Analytics का ऐक्सेस है उन्हें बाईं ओर, रिपोर्ट का यही सेट दिखेगा.

Google Analytics दो तरह की रिपोर्ट देता है:

  • खास जानकारी वाली रिपोर्ट: इन रिपोर्ट में किसी विषय के बारे में डेटा की खास जानकारी दी जाती है. उदाहरण के लिए, देखें कि ई-कॉमर्स खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, और मोबाइल विज्ञापनों से आपको कितनी कमाई हो रही है.
  • ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट: इन रिपोर्ट में आपकी पसंद के विषय के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. उदाहरण के लिए, ई-कॉमर्स खरीदारी के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला डेटा देखें.

रिपोर्ट कलेक्शन

'रिपोर्ट का स्नैपशॉट' के नीचे मौजूद रिपोर्ट के सेट और बाईं ओर मौजूद रीयल टाइम रिपोर्ट को रिपोर्ट कलेक्शन कहा जाता है. सेटअप के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर, आपको इनमें से कुछ रिपोर्ट कलेक्शन दिखेंगे. किसी भी रिपोर्ट को शामिल करने के लिए, रिपोर्ट के कलेक्शन को पसंद के मुताबिक बनाएं.

रिपोर्ट कलेक्शन यह क्या है अपने-आप दिखता है, जब...
ऐप्लिकेशन डेवलपर

Firebase से कनेक्ट किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के बारे में मुख्य मेट्रिक की खास जानकारी देता है. इसमें उपयोगकर्ताओं और उनके व्यवहार से जुड़े डेटा की जानकारी भी शामिल होती है

कनेक्ट किए गए मोबाइल ऐप्लिकेशन में, 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल को जोड़ा जाता है
कारोबार के लक्ष्य यह आपको रिपोर्ट का एक सेट उपलब्ध कराता है. ये रिपोर्ट, आपके कारोबार की उस जानकारी के आधार पर तैयार की जाती हैं जो आपने Google Analytics खाते को पहली बार सेट अप करते समय दी थी आपने सेटअप के दौरान कारोबार का ऐसा लक्ष्य चुना है जो "बेसलाइन रिपोर्ट पाएं" विकल्प नहीं है
गेम की रिपोर्टिंग

इसके ज़रिए गेम से जुड़ी वह जानकारी मिलती है जिससे उपयोगकर्ता फ़नल में, ग्राहक के व्यवहार का आकलन किया जा सकता है. साथ ही, मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन के बारे में, मेट्रिक के हिसाब से इनसाइट तैयार की जा सकती है

आपके पास Google Play Store या Apple App Store के गेम ऐप्लिकेशन से जुड़ी कम से कम एक ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम हो या आपकी प्रॉपर्टी सेटिंग में इंडस्ट्री कैटगरी, "गेम" पर सेट हो
लाइफ़ साइकल

यह ग्राहक के सफ़र के हर चरण को समझने में मदद करता है. इसमें उपयोगकर्ता हासिल करने से लेकर उसे अपने साथ जोड़े रखने तक की जानकारी शामिल है

आपने सेटअप के दौरान "बेसलाइन रिपोर्ट पाएं" चुना है, 27 मार्च, 2023 से पहले प्रॉपर्टी बनाई है या सेटअप असिस्टेंट का इस्तेमाल करके, Universal Analytics प्रॉपर्टी से माइग्रेट किया है
उपयोगकर्ता

इससे आपकी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने वाले लोगों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाई जा सकती है, जैसे कि उम्र, रुचियां, डिवाइस, और ऐप्लिकेशन के वर्शन

Google Analytics की सभी प्रॉपर्टी, डिफ़ॉल्ट रूप से इस कलेक्शन से शुरू होती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू