इस लेख में, इस साल Google Analytics में हुए नए बदलावों की जानकारी दी गई है. बीते सालों के अपडेट के बारे में जानने के लिए, अपडेट का संग्रह देखें.
रिलीज़
- 25 सितंबर, 2024
- 24 सितंबर, 2024
- 3 सितंबर, 2024
- 27 अगस्त, 2024
- 23 अगस्त, 2024
- 19 जुलाई, 2024
- 17 जुलाई, 2024
- 16 जुलाई, 2024
- 27 जून, 2024
- 26 जून, 2024
- 20 जून, 2024
- 18 जून, 2024
- 12 जून, 2024
- 11 जून, 2024
- 10 जून, 2024
- 4 जून, 2024
- 3 जून, 2024
- 31 मई, 2024
- 28 मई, 2024
- 22 मई, 2024
- 20 मई, 2024
- 14 मई, 2024
- 7 मई, 2024
- 23 अप्रैल, 2024
- 9 अप्रैल, 2024
- 3 अप्रैल, 2024
- 27 मार्च, 2024
- 20 मार्च, 2024
- 8 मार्च, 2024
- 6 मार्च, 2024
- 28 फ़रवरी, 2024
- 22 फ़रवरी, 2024
- 13 फ़रवरी, 2024
- 9 फ़रवरी, 2024
- 8 फ़रवरी, 2024
- 7 फ़रवरी, 2024
- 31 जनवरी, 2024
- 30 जनवरी, 2024
25 सितंबर, 2024
बेहतर यूज़र आईडी मोड में सेशन एट्रिब्यूशन से जुड़ी गड़बड़ी ठीक की गई
हमने उस गड़बड़ी को ठीक कर दिया है जिसकी वजह से ज़्यादातर सेशन, सीधे तौर पर होने वाले सेशन की तरह गिने जा रहे थे. हालांकि, असल में ये सेशन दूसरे सोर्स से मिल रहे थे. यह समस्या, उपयोगकर्ता का डेटा अपने-आप इकट्ठा होने की सुविधा के साथ बेहतर यूज़र आईडी मोड का इस्तेमाल करने पर होती थी. इसके अलावा, पहले से इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को भी जून के आखिर से बीच जुलाई तक, इस समस्या का सामना करना पड़ा था.
24 सितंबर, 2024
GA4 की डेटा इंपोर्ट सुविधा को बेहतर बनाया गया
अब हर तरह का डेटा इंपोर्ट करने के लिए, एक से ज़्यादा सोर्स बनाए और मैनेज किए जा सकते हैं. इससे आपको अपनी ज़रूरतों के हिसाब से, कई तरह का जटिल डेटा इंपोर्ट करने में मदद मिलेगी. डेटा इंपोर्ट करने पर, आपका मौजूदा डेटा बना रहेगा. साथ ही, नया डेटा आसानी से जोड़ा या अपडेट किया जा सकेगा, ताकि डेटा गलती से ओवरराइट न हो.
एडमिन सेक्शन में मौजूद डेटा इंपोर्ट पेज से, डेटा इंपोर्ट के कोटा की जानकारी सीधे ऐक्सेस की जा सकती है.
डेटा इंपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें
3 सितंबर, 2024
अब रिपोर्ट में ज़्यादा जानकारी देखी जा सकती है
लाइनों को शामिल करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अब ज़्यादा से ज़्यादा पांच लाइनों का डेटा विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है. तुलना और विश्लेषण करने के लिए, अपनी पसंद की लाइनें चुनें और लाइनें शामिल करें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर चुनी गई हर लाइन के लिए एक-एक लाइन बन जाएगी, ताकि तुरंत तुलना और विश्लेषण किया जा सके. प्लॉट की गई लाइनों के बारे में ज़्यादा जानें
इसके अलावा, हमने रिपोर्ट में ये सुविधाएं जोड़ी हैं:
- ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अनियमितताएं देखने की सुविधा: इसकी मदद से, छिपे हुए पैटर्न और संभावित समस्याओं का पता लगाएं. हम अब ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में, डेटा में हुए असामान्य उतार-चढ़ावों को फ़्लैग करते हैं. इससे आपको ट्रैफ़िक में अचानक होने वाली बढ़ोतरी और गिरावट के साथ-साथ, ध्यान देने लायक अन्य रुझानों का पता लगाने में मदद मिलती है. अनियमितताओं के बारे में ज़्यादा जानें
- रिपोर्ट की जानकारी: किसी भी रिपोर्ट के टाइटल पर कर्सर घुमाएं. इससे आपको रिपोर्ट के बारे में कम शब्दों में जानकारी दिखेगी. साथ ही, एक लिंक भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके, रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देखी जा सकेगी.
- इवेंट रिपोर्ट में मुख्य इवेंट मार्क करना: इवेंट रिपोर्ट में, अपने सबसे अहम इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें. इसके लिए, इवेंट की लाइनों के आखिर में मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू का इस्तेमाल करें. इवेंट रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें
- लेन-देन की नई रिपोर्ट: लेन-देन की नई रिपोर्ट की मदद से, रेवेन्यू की अलग-अलग स्ट्रीम के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं. transaction_id पैरामीटर से हर लेन-देन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं. नई रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें
- उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट के स्कोप में बदलाव: उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट में, उपयोगकर्ता से जुड़ी मेट्रिक (जैसे, कुल उपयोगकर्ता, नए उपयोगकर्ता, और लौटने वाले उपयोगकर्ता) और ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट में, सेशन से जुड़ी मेट्रिक (जैसे, सेशन, यूज़र ऐक्टिविटी वाले सेशन, और हर इवेंट के लिए सेशन) पाएं. उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें
27 अगस्त, 2024
डीप लिंक मौजूद न होने पर मिलने वाले सुझाव
किसी ऐप्लिकेशन में डीप लिंक मौजूद नहीं होने पर, हम उन्हें जोड़ने का सुझाव देते हैं. इससे ऐप्लिकेशन पर, कन्वर्ज़न के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं की गतिविधियां बढ़ाने में भी मदद मिलती है. सुझावों में डीप लिंक जोड़ने या गड़बड़ियों को ठीक करने से जुड़ी रिपोर्ट शामिल होती है, जो डाउनलोड की जा सकती है. इसमें उन सुझावों को ऊपर रखा जाता है जो आपके ऐप्लिकेशन की बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए अहम साबित हो सकते हैं. डीप लिंक के बारे में ज़्यादा जानें
23 अगस्त, 2024
session_start इवेंट फ़ायरिंग की बेहतर सुविधा
अगर आपकी प्रॉपर्टी, Google Ad Manager से लिंक है और आपने send_pay_view=false कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल किया है, तो अब हम session_start इवेंट को ज़्यादा बेहतर तरीके से प्रोसेस करेंगे. इस बदलाव से, आपको उपयोगकर्ताओं के सेशन को ज़्यादा सटीक तरीके से मेज़र करने में मदद मिलेगी.
19 जुलाई, 2024
अब GA4 BigQuery Export में, सेशन के ट्रैफ़िक के सोर्स की जानकारी उपलब्ध है
हमने GA4 में BigQuery के इवेंट के एक्सपोर्ट में एक नया रिकॉर्ड जोड़ा है. इस रिकॉर्ड में, एक्सपोर्ट किए गए हर सेशन के लिए, Google Ads और मैन्युअल कैंपेन की जानकारी शामिल है. इस जानकारी को सेशन में हुए हर इवेंट के लिए दोहराया जाता है. इससे सेशन में हुए हर इवेंट के लिए, BigQuery में चैनल का तेज़ी और आसानी से विश्लेषण किया जा सकता है. BigQuery में एक्सपोर्ट किया गया डेटा और GA4 में उपयोगकर्ता के व्यवहार से जुड़ी रिपोर्ट का डेटा एक ही होता है.
BigQuery Export स्कीमा के बारे में ज़्यादा जानें
17 जुलाई, 2024
चैनल के बेहतर विश्लेषण के लिए, BigQuery के इवेंट के एक्सपोर्ट में जोड़े गए अन्य यूटीएम फ़ील्ड
हमने ट्रैफ़िक सोर्स रिकॉर्ड में तीन नए फ़ील्ड (manual_creative_format, manual_marketing_tactic, manual_source_platform) जोड़े हैं, ताकि BigQuery में चैनल का ज़्यादा बेहतर तरीके से विश्लेषण किया जा सके.
BigQuery Export स्कीमा के बारे में ज़्यादा जानें
16 जुलाई, 2024
वेब प्रॉपर्टी के लिए, GA4 में BigQuery के इवेंट के क्रम को बेहतर बनाने के लिए जोड़े गए नए फ़ील्ड
हमने BigQuery के इवेंट के एक्सपोर्ट की जानकारी देने वाली टेबल में तीन नए फ़ील्ड (batch_page_id, batch_ordering_id, batch_event_index) जोड़े हैं, ताकि ब्राउज़र में इकट्ठा किए गए इवेंट का क्रम और BigQuery में एक्सपोर्ट किए गए इवेंट का क्रम एक जैसा रखा जा सके.
BigQuery Export स्कीमा के बारे में ज़्यादा जानें
27 जून, 2024
पेश है टैग डाइग्नोस्टिक्स टूल
इस अपडेट में, हमने एक नया टैग डाइग्नोस्टिक्स टूल जोड़ा है. इसका इस्तेमाल करके, वेबसाइट में टैग से जुड़ी समस्याओं का पता लगाकर उन्हें हल किया जा सकता है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि डेटा सही से इकट्ठा हो रहा है. किसी समस्या का पता चलने पर, Analytics में Google टैग की सेटिंग और Tag Manager में Google टैग वाले सेक्शन से इस टूल को ऐक्सेस किया जा सकता है.
टैग डाइग्नोस्टिक्स की मदद से, टैग से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें
26 जून, 2024
बेहतर एट्रिब्यूशन डेटा
हमने एट्रिब्यूशन और ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन को प्रोसेस करने के तरीके को बेहतर बनाया है. हमने लॉजिक में सुधार किया है. इसलिए, GCLID और यूटीएम पैरामीटर मौजूद होने पर उपयोगकर्ताओं को अब सोर्स और मीडियम की वैल्यू सेट करने में आसानी होगी. हालांकि, यह बात उपयोगकर्ता की सहमति की स्थिति पर निर्भर करती है. अब हम इन सिग्नल के आधार पर, सोर्स/मीडियम डाइमेंशन को अक्सर "google / cpc" पर और डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप को पेड सर्च पर सेट करते हैं.
20 जून, 2024
शेड्यूल किए गए ईमेल में GMP ग्रुप
Google Analytics 360 के एडमिन, अब Google Marketing Platform (GMP) ग्रुप में शामिल उपयोगकर्ताओं को ईमेल पाने वालों की सूचियों में शामिल कर सकते हैं. यह नई सुविधा, ईमेल से रिपोर्ट भेजने के लिए उपलब्ध 'ईमेल शेड्यूल करें' और 'ईमेल भेजें', दोनों विकल्पों के साथ काम करेगी.
शेड्यूल किए जाने वाले ईमेल के बारे में ज़्यादा जानें
18 जून, 2024
GA4 में विज्ञापन सेगमेंट
हमने Google Analytics 4 (GA4) के विज्ञापन सेक्शन को पहले से और बेहतर किया है. अब उन उपयोगकर्ताओं की संख्या देखी जा सकती है जिन्हें Google Ads में, रीमार्केटिंग या दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए टारगेट किया जा सकता है. उपयोगकर्ताओं के ऐसे ग्रुप को विज्ञापन सेगमेंट कहा जाता है. GA4 विज्ञापन सेगमेंट, Google Ads ऑडियंस मैनेजर के ऑडियंस सेगमेंट के जैसे ही होते हैं.
विज्ञापन सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें
12 जून, 2024
उपयोगकर्ता और ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट में मुख्य इवेंट की दर वाली मेट्रिक
हमने उपयोगकर्ता और ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट अपडेट की हैं. अब इन रिपोर्ट में, उपयोगकर्ता के मुख्य इवेंट की दर और सेशन के मुख्य इवेंट की दर वाली मेट्रिक शामिल की जा सकती हैं. अगर आपने रिपोर्ट नेविगेशन में ये रिपोर्ट शामिल की हैं, तो आपको रिपोर्ट में मुख्य इवेंट से जुड़ी मेट्रिक अपने-आप दिखेंगी.
मुख्य इवेंट की दर वाली मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें
11 जून, 2024
कस्टम इवेंट का डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा
अब Google Analytics 4 में, कस्टम इवेंट का डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध है. इससे स्टैंडर्ड फ़ील्ड और इवेंट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा करने पर, इंपोर्ट किए गए इवेंट के मेटाडेटा को अपने मौजूदा Analytics डेटा के साथ जोड़ा जा सकता है और उसका विश्लेषण किया जा सकता है. इसके बाद, अपने Analytics डेटा और इंपोर्ट किए गए इवेंट के मेटाडेटा के बारे में पहले से बेहतर जानकारी पाने के लिए, कस्टम रिपोर्ट बनाई जा सकती हैं.
कस्टम इवेंट का डेटा इंपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें
10 जून, 2024
GA4 में एट्रिब्यूशन मॉडल से जुड़े अपडेट
हम अगले दो हफ़्तों में GA4 के सभी एट्रिब्यूशन मॉडल को अपडेट करने जा रहे हैं. इससे पेड सर्च कैंपेन के लिए, कन्वर्ज़न क्रेडिट एट्रिब्यूट करने के तरीके को ज़्यादा सटीक बनाया जा सकेगा.
फ़िलहाल, जिन कन्वर्ज़न का क्रेडिट पेड सर्च को मिलना चाहिए उनका क्रेडिट कभी-कभी गलती से ऑर्गैनिक सर्च को मिल जाता है. ऐसा अक्सर एक पेज वाले ऐप्लिकेशन के मामले में होता है. पेड सर्च विज्ञापनों पर हुए क्लिक की पहचान करने वाला 'gclid' पैरामीटर, एक पेज वाले ऐप्लिकेशन के हर सेक्शन के लिए लोड नहीं हो पाता है. इसलिए, क्रेडिट तय करने में गलती हो जाती है.
इस नए अपडेट में, हम कन्वर्ज़न को एट्रिब्यूट करने के तरीके में बदलाव कर रहे हैं. इस बदलाव के बाद, हर पेज पर होने वाले पहले इवेंट के समय ही कैंपेन की जानकारी इकट्ठा कर ली जाएगी. अगर कोई उपयोगकर्ता आपकी साइट को छोड़कर जाता है और किसी दूसरे चैनल से वापस आता है, तो एट्रिब्यूशन उस हिसाब से अपडेट हो जाएगा.
इस बदलाव से, पेड सर्च को एट्रिब्यूट किए जाने वाले कन्वर्ज़न की संख्या बढ़ सकती है. इससे आपके Google Ads कैंपेन के खर्च पर भी असर पड़ सकता है. हमारा सुझाव है कि इस अपडेट के लागू होने से पहले, अपने बजट की सीमा की समीक्षा करें और ज़रूरत के मुताबिक उसमें बदलाव करें.
4 जून, 2024
रीयलटाइम रिपोर्ट में पिछले पांच मिनट का डेटा देखने की सुविधा
Google Analytics 4 की रीयलटाइम रिपोर्ट में, अब उपयोगकर्ता गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. इसमें मौजूद बार ग्राफ़ को पहले से बेहतर बना दिया गया है, जो अब आपको "पिछले पांच मिनट में आए उपयोगकर्ता" जैसी जानकारी देता है. इससे आपको साफ़ तौर पर पता चलता है कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर हर मिनट कितने उपयोगकर्ता आते हैं.
रीयलटाइम रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें
3 जून, 2024
सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी के साथ Floodlight को लिंक करने की सुविधा
अब Floodlight को स्टैंडर्ड GA4 प्रॉपर्टी की तरह ही, GA4 सब-प्रॉपर्टी और रोलअप प्रॉपर्टी के साथ भी लिंक किया जा सकता है. सब-प्रॉपर्टी लिंक करने पर आपकी कंपनी की मार्केटिंग टीमें, चुने गए Floodlight कॉन्फ़िगरेशन के साथ चुनिंदा डेटा को लिंक और शेयर कर सकती हैं. रोलअप प्रॉपर्टी लिंक करने की सुविधा के तहत, अलग-अलग ब्रैंड को लिंक किया जा सकता है. साथ ही, उनसे जुड़े डेटा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
Floodlight लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें
अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट के लिए कॉन्फ़िगरेशन ज़रूरी है
अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट भेजने के लिए, अब आपके वेब पेज पर कॉन्फ़िगरेशन कमांड का इस्तेमाल या Google टैग इंस्टॉल होना ज़रूरी है. इस अपडेट के बाद, अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट अब टैग कॉन्फ़िगरेशन के बिना नहीं भेजे जा सकते. पहले इन्हें टैग कॉन्फ़िगरेशन के बिना भी भेजा जा सकता था, जिस वजह से रिपोर्ट में एट्रिब्यूशन वैल्यू (not set) दिखती थीं.
31 मई, 2024
ईमेल से रिपोर्ट तुरंत भेजने की सुविधा
अब एडमिन, ईमेल से स्टैंडर्ड और कस्टम रिपोर्ट तुरंत भेज सकता है. इससे, टीम के सदस्यों को आंकड़ों के अपडेट मिलने में समय नहीं लगता. ईमेल की गई रिपोर्ट में, चुनी गई तारीख की सीमा का डेटा होता है. इसमें वे फ़िल्टर या तुलनाएं भी होती हैं जो रिपोर्ट तैयार करने के दौरान इस्तेमाल की गई थीं.
ईमेल से रिपोर्ट भेजने के बारे में ज़्यादा जानें
28 मई, 2024
दिन, हफ़्ते, और महीने के हिसाब से रिपोर्ट देखने की सुविधा
अब अपनी ज़रूरत के मुताबिक लाइन चार्ट का डेटा दिन, हफ़्ते या महीने के हिसाब से देखा जा सकता है.
दिन, हफ़्ते, और महीने के बीच स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानें
22 मई, 2024
एट्रिब्यूशन चैनल असाइन करने की प्रोसेस पहले से बेहतर हुई
हमने एट्रिब्यूशन डेटा को प्रोसेस करने का तरीका बेहतर बनाया है, ताकि मुख्य इवेंट के लिए चैनल ग्रुप ज़्यादा सटीक तरीके से असाइन किए जा सके. इस बदलाव के बाद, अब आपको डायरेक्ट चैनल ग्रुपिंग में गलत तरीके से एट्रिब्यूट किए गए इवेंट कम दिखेंगे. इसके बजाय, सटीक चैनल ग्रुप में इवेंट असाइन किए जाएंगे.
20 मई, 2024
Google Sheets में एक्सपोर्ट करना
अब किसी रिपोर्ट के डेटा को Google Sheets में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. इससे Google Sheets की सुविधाओं का इस्तेमाल करके, डेटा का और ज़्यादा विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. डेटा को किसी रिपोर्ट में एक्सपोर्ट करने के लिए, रिपोर्ट में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद यह रिपोर्ट शेयर करें () पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइल डाउनलोड करें > Google Sheets में एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
रिपोर्ट एक्सपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें
14 मई, 2024
Analytics 360 के लिए, उपयोगकर्ताओं और ग्रुप को रिपोर्ट कलेक्शन का ऐक्सेस देना
Analytics 360 प्रॉपर्टी का एडमिन, अब उपयोगकर्ताओं या किसी ग्रुप को रिपोर्ट कलेक्शन का ऐक्सेस दे सकता है. इससे रिपोर्ट कलेक्शन को अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के हिसाब से कस्टमाइज़ किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, मार्केटिंग टीम को मार्केटिंग की रिपोर्ट, प्रॉडक्ट टीम को प्रॉडक्ट की रिपोर्ट, और सीईओ को कारोबार के बारे में कम शब्दों में खास जानकारी देने वाली रिपोर्ट का ऐक्सेस दिया जा सकता है.
उपयोगकर्ताओं या ग्रुप को रिपोर्ट कलेक्शन का ऐक्सेस देने का तरीका जानें
7 मई, 2024
सेव की गई तुलनाएं
Google Analytics प्रॉपर्टी का एडमिन या एडिटर, अब अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में तुलनाएं सेव कर सकता है. अगर आपने तुलनाएं सेव की हैं, तो आप और आपकी प्रॉपर्टी को ऐक्सेस करने वाले अन्य लोग तुलनाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए, हर बार अपने अहम उपयोगकर्ता आधार का विश्लेषण करने के लिए तुलना बनाने की ज़रूरत नहीं होती.
सेव की गई तुलनाओं की मदद से, अब ऑडियंस पर आधारित शर्तें भी तय की जा सकती हैं. इससे उपयोगकर्ताओं के सबसे बेहतर सेगमेंट की रिपोर्ट बनाने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, किसी तुलना को ऑडियंस के नाम = "ज़्यादा अहम उपयोगकर्ता" के तौर पर सेट किया जा सकता है.
हमने आम तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, पहले से सेव की गई तुलनाओं को शामिल किया है, ताकि आपको शुरुआत करने में मदद मिल सके.
सेव की गई तुलनाओं के बारे में ज़्यादा जानें
23 अप्रैल, 2024
Google Analytics 4 की ऑडियंस के लिए उपयोगकर्ता का डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा
हमने Google Analytics 4 की ऑडियंस के साथ, उपयोगकर्ता के डेटा इंपोर्ट के काम करने के तरीके को बेहतर बनाया है. अब उपयोगकर्ता के डेटा इंपोर्ट की मदद से इंपोर्ट किया गया डेटा, उपयोगकर्ता के आईडी या क्लाइंट आईडी की मदद से जोड़ दिया गया है. यह उपयोगकर्ता को मौजूदा GA4 ऑडियंस की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए तुरंत उपलब्ध हो जाता है. इसके लिए, उपयोगकर्ता को कुछ और करने की ज़रूरत नहीं होती. इसका मतलब है कि Analytics में इंपोर्ट किए गए ऐसे उपयोगकर्ता जो GA4 ऑडियंस के लिए ज़रूरी मौजूदा शर्तें पूरी करते हैं, उन्हें तुरंत उसमें जोड़ दिया जाता है.
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने उपयोगकर्ता के स्कोप वाले किसी कस्टम डाइमेंशन पर आधारित "गोल्ड" लॉयल्टी टीयर वाली ऑडियंस बनाई है, जो उपयोगकर्ता के लॉयल्टी टीयर की जानकारी देती है. अब उपयोगकर्ता का डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, लॉयल्टी टीयर अपलोड करने पर, इंपोर्ट किए गए "गोल्ड" टीयर वाले उपयोगकर्ताओं को तुरंत GA4 ऑडियंस में जोड़ दिया जाएगा. GA4 ऑडियंस में जोड़े जाने के लिए, इन उपयोगकर्ताओं का वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ऐक्टिव होना ज़रूरी नहीं है.
उपयोगकर्ता का डेटा इंपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानें
9 अप्रैल, 2024
Salesforce से डेटा इंपोर्ट करना
हमने डेटा इंपोर्ट के लिए, Salesforce को डेटा सोर्स के तौर पर जोड़ा है. अब ऑफ़लाइन-इवेंट डेटा के तौर पर, सीधे Salesforce से Google Analytics में डेटा इंपोर्ट किया जा सकता है. डेटा को हर दिन या हर घंटे के हिसाब से इंपोर्ट करने के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. अगर आपको Salesforce के किसी मौजूदा माइलस्टोन या एट्रिब्यूट को इंपोर्ट करना है, तो उसे भी चुना जा सकता है. Salesforce माइलस्टोन को GA4 इवेंट के तौर पर इकट्ठा किया जाएगा. साथ ही, आपके पास Salesforce के किसी मौजूदा एट्रिब्यूट को GA4 डाइमेंशन के तौर पर इंपोर्ट करने का विकल्प भी होगा. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
Salesforce से डेटा इंपोर्ट करने का तरीका जानें
3 अप्रैल, 2024
Display & Video 360 (DV360) को लिंक करने का सुझाव
अगर हम किसी ऐसे Display & Video 360 ऐडवर्टाइज़र खाते की पहचान करते हैं जिसे Google Analytics से लिंक नहीं किया गया है, तो अब आपको इन्हें लिंक करने का सुझाव दिख सकता है. DV360 ऐडवर्टाइज़र खाते को लिंक करके, Analytics की ऑडियंस और कन्वर्ज़न को DV360 में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन के बेहतर मेज़रमेंट के लिए, Analytics में कैंपेन की लागत और उपयोगकर्ता के जुड़ाव का डेटा भी देखा जा सकता है.
सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें
27 मार्च, 2024
कन्वर्ज़न और मुख्य इवेंट
हमने हाल ही में यह एलान किया था कि Google Analytics में रिपोर्टिंग को आसान बनाने के लिए, विज्ञापन सेक्शन को अपडेट किया जा रहा है. इससे विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और पब्लिशर को सभी ज़रूरी रिपोर्ट, एक साथ एक ही जगह पर मिल जाएंगी.
इस अपडेट के साथ ही, हम Google Ads और Analytics में कन्वर्ज़न तय करने के तरीके को एक जैसा कर रहे हैं. इससे, इन दोनों प्लैटफ़ॉर्म में कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग और उनको मेज़र करना पहले से ज़्यादा आसान और बेहतर हो जाएगा.
पहले, Analytics में कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क किए गए अहम इवेंट को मेज़र करने का तरीका, Google Ads कन्वर्ज़न को मेज़र करने के तरीके से अलग था. इस वजह से अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर कन्वर्ज़न के डेटा में अंतर दिखता था.
आपके कारोबार की सफलता के लिए ज़रूरी कार्रवाइयों को मेज़र करने वाले इवेंट को अब 'मुख्य इवेंट' कहा जाता है. मुख्य इवेंट में रिकॉर्ड हुए व्यवहार से जुड़े डेटा का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव दिया जा सकता है.
'कन्वर्ज़न' अब उस अहम कार्रवाई को कहा जाता है जिसकी मदद से, विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र और बिडिंग की रणनीति को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है. अब Google Ads और Analytics में, 'कन्वर्ज़न' की परिभाषा एक जैसी कर दी गई है. इसलिए, अब पहली बार Google Ads और Analytics, दोनों की रिपोर्ट में कन्वर्ज़न पर आधारित परफ़ॉर्मेंस की एक जैसी मेट्रिक देखी जा सकती हैं.
कन्वर्ज़न बनाम मुख्य इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें
Key Events and Conversions in Google Analytics: What's new
20 मार्च, 2024
यूज़र आईडी भेजे बिना उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करना
अब आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करने के लिए यूज़र आईडी भेजने की ज़रूरत नहीं होगी. अगर यूज़र आईडी भेजे बिना उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा किया जाता है, तो हम इसी डेटा से हैश किया गया एक ऐसा यूज़र आईडी बनाएंगे जिसमें उपयोगकर्ता की पहचान बदली हुई होगी. इससे अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ता रिपोर्टिंग के साथ-साथ, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट और ऑडियंस शेयर करने की सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
साथ ही, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को मिटाने के लिए, यूज़र आईडी, क्लाइंट आईडी, और ऐप्लिकेशन इंस्टेंस आईडी जैसे स्टैंडर्ड आइडेंटिफ़ायर के अलावा अब उपयोगकर्ता से मिले डेटा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
8 मार्च, 2024
Google Marketing Platform Admin API
हम Google Marketing Platform Admin API का पहला वर्शन लॉन्च कर रहे हैं. इसकी मदद से, Google Marketing Platform का इस्तेमाल करने वाले संगठन के एडमिन ये काम कर सकते हैं:
- Analytics के स्टैंडर्ड वर्शन और Analytics 360 के बीच प्रॉपर्टी को अपग्रेड या डाउनग्रेड करना
- Google Analytics खातों को संगठनों से लिंक करना
इस अपडेट के बाद, अब Admin API में मौजूद खातों की सूची में संगठन की जानकारी शामिल हो जाएगी. साथ ही, मौजूदा Admin API को नए Google Marketing Platform Admin API से कनेक्ट किया जाएगा.
Google Marketing Platform Admin API के बारे में ज़्यादा जानें.
6 मार्च, 2024
Universal Analytics 360 में हुए बदलाव
जैसा कि हमने पहले बताया था, मार्च 2024 से Universal Analytics 360 की विज्ञापन सुविधाएं, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) से मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए काम नहीं करेंगी. इन सुविधाओं में रीमार्केटिंग, कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट, बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन शामिल हैं. इसके अलावा, Universal Analytics 360 में सारे ट्रैफ़िक के लिए रीयलटाइम रिपोर्टिंग और एपीआई के साथ-साथ, रीयलटाइम में BigQuery Export जैसी कुछ सुविधाएं काम नहीं करेंगी.
Universal Analytics 360 की बंद की गई सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
28 फ़रवरी, 2024
प्राइमरी चैनल ग्रुप
हमने नया प्राइमरी चैनल ग्रुप जोड़ा है. यह सभी चैनल रिपोर्ट के लिए डिफ़ॉल्ट रिपोर्टिंग चैनल होगा और इसमें बदलाव किया जा सकता है. चैनल ग्रुप आपकी वेबसाइट के ट्रैफ़िक सोर्स होते हैं. ये तय शर्तों के आधार पर बने होते हैं. इनकी मदद से, वेबसाइट पर ट्रैफ़िक भेजने वाले अलग-अलग चैनलों की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर किया जाता है. प्राइमरी चैनल ग्रुप की मदद से, अपने डिफ़ॉल्ट रिपोर्टिंग चैनल को कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही, समय के साथ कस्टम चैनल में होने वाले बदलावों का रिकॉर्ड बनाया जा सकता है, ताकि पुराने डेटा के हिसाब से रिपोर्टिंग की जा सके. साथ ही, इससे उन सभी कस्टम चैनल ग्रुप को बनाए रखा जा सकता है जो सारे पुराने डेटा में मौजूद सबसे नई परिभाषा से मेल खाते हों.
प्राइमरी चैनल ग्रुप की शुरुआती शर्तें, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप की शर्तों की तरह ही होती हैं. इसलिए, जब तक प्राइमरी चैनल ग्रुप की शर्तों में बदलाव नहीं किया जाता, तब तक प्राइमरी चैनल ग्रुप में मौजूद आपका सारा पुराना डेटा, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के डेटा से मेल खाएगा. इसके बाद, अपने किसी भी मौजूदा कस्टम चैनल ग्रुप के कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से, किसी भी समय प्राइमरी चैनल ग्रुप की शर्तें सेट की जा सकती हैं. इसके बाद, प्राइमरी चैनल ग्रुप का डेटा उस कस्टम चैनल ग्रुप की शर्तों के मुताबिक काम करेगा.
आपके पास प्राइमरी डाइमेंशन पिकर, कस्टम रिपोर्टिंग, और एक्सप्लोरेशन की मदद से, डिफ़ॉल्ट और सभी कस्टम चैनल ग्रुप का ऐक्सेस बना रहेगा.
प्राइमरी चैनल ग्रुप को कॉन्फ़िगर करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
22 फ़रवरी, 2024
विज्ञापन सेक्शन से जुड़े अपडेट
Google Analytics में रिपोर्टिंग को आसान बनाने के लिए, हम विज्ञापन सेक्शन को अपडेट कर रहे हैं. इससे विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और पब्लिशर को सभी ज़रूरी रिपोर्ट एक साथ एक ही जगह पर मिल जाएंगी. इस अपडेट के बाद, इन सेक्शन से व्यवहार या परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट देखी जा सकती है:
- रिपोर्ट सेक्शन से आपको अपनी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के साथ उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव के बारे में इनसाइट मिलती है. इसकी मदद से अपने प्रॉडक्ट और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है
- विज्ञापन सेक्शन से आपको अपने कैंपेन पर नज़र रखने के साथ-साथ उनका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी, फिर चाहे आप पब्लिशर हों या विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी.
इसके अलावा, 'एक्सप्लोर करें' सेक्शन, कस्टम रिपोर्ट, और Data API की मदद से उपयोगकर्ता के व्यवहार से जुड़ी इनसाइट मिलेगी. साथ ही, विज्ञापन कैंपेन से उपयोगकर्ता की पहचान छिपाकर एग्रीगेट की गई इनसाइट भी मिलेगी.
ये बदलाव आज से रोल आउट होने लगेंगे:
- Google Ads, Google Marketing Platform, और पब्लिशर से जुड़ी सभी रिपोर्ट और सुविधाएं विज्ञापन सेक्शन में दिखेंगी.
- विज्ञापन सेक्शन को ऐक्सेस करने के लिए, अपने Analytics खाते को Google Ads, AdSense, AdMob, Google Ad Manager या Google Marketing Platform में से किसी एक खाते से लिंक करना होगा.
- पब्लिशर के विज्ञापनों की रिपोर्ट, विज्ञापन सेक्शन में ट्रांसफ़र हो जाएगी
इन अपडेट की मदद से, आपको उपयोगकर्ता के व्यवहार और विज्ञापन या पब्लिशर से जुड़ी इनसाइट के बारे में ज़्यादा बेहतर जानकारी मिलेगी. अगर आपको फ़िलहाल विज्ञापन कैंपेन चलाने हैं या अपनी प्रॉपर्टी पर विज्ञापनों से कमाई करनी है, तो पक्का करें कि आपके विज्ञापन खाते Analytics खाते से लिंक हों, ताकि आपको यह अहम जानकारी मिलती रहे. अगर कोई खाता लिंक नहीं है, तो आपको एक पेज दिखेगा. इस पेज पर आपको अपने विज्ञापन या पब्लिशर खाते को Analytics खाते से लिंक करने के लिए कहा जाएगा.
विज्ञापन सेक्शन के बारे में ज़्यादा जानें.
13 फ़रवरी, 2024
रुझान में हुए बदलाव का पता लगाना
रुझान में हुए बदलाव का पता लगाने की सुविधा, एक नई तरह की इनसाइट है. इससे आपके डेटा से जुड़े छोटे-मोटे, लेकिन लंबे समय तक असर डालने वाले अहम बदलावों की जानकारी मिलती है. यह सुविधा, गड़बड़ी की पहचान करने की सुविधा जैसी ही है. दोनों सुविधाओं से, डेटा में हुए बदलाव के बारे में जानकारी मिलती है. दोनों सुविधाओं के बीच मुख्य अंतर यह है कि गड़बड़ी की पहचान करने की सुविधा से, डेटा में अचानक हुई बढ़ोतरी या गिरावट की जानकारी मिलती है. वहीं, रुझान में हुए बदलाव का पता लगाने की सुविधा से, लंबे समय के दौरान हुए छोटे-मोटे बदलावों की जानकारी मिलती है.
Google Analytics इन बदलावों को होम पेज पर 'इनसाइट और सुझाव' सेक्शन में मौजूद खास जानकारी के कार्ड में दिखाता है. साथ ही, इन बदलावों को 'रिपोर्ट के स्नैपशॉट', 'विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी रिपोर्ट', और 'इनसाइट हब' में भी देखा जा सकता है.
रुझान की पहचान करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें
9 फ़रवरी, 2024
इवेंट पैरामीटर की सीमा में बढ़ोतरी
Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए, हमने मोबाइल ऐप्लिकेशन में Google Analytics for Firebase SDK से इकट्ठा की गई इवेंट पैरामीटर वैल्यू को 100 वर्णों से बढ़ाकर 500 वर्ण कर दिया है.
Google Analytics 360 में डेटा इकट्ठा करने की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें
8 फ़रवरी, 2024
मैन्युअल ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन और रिपोर्ट
हमने आठ नए ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन के लिए, उपयोगकर्ता के स्कोप वाले, सेशन के स्कोप वाले, और इवेंट के स्कोप वाले वैरिएशन जोड़े हैं. ये डाइमेंशन, प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित नहीं होते. ये नए डाइमेंशन, सभी पेड और ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक, Google मीडिया और तीसरे पक्ष के मीडिया पर लगातार लागू होते हैं. इससे क्रॉस-चैनल रिपोर्टिंग, एक्सप्लोरेशन, सेगमेंट, और ऑडियंस में उपयोगकर्ताओं के व्यवहार और परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण बेहतर तरीके से किया जा सकता है.
- मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स
- मैन्युअल तौर पर बनाया गया मीडियम
- मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स / मीडियम
- मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का नाम
- मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का आईडी
- मैन्युअल तौर पर बनाया गया कीवर्ड
- मैन्युअल तौर पर बनाया गया कॉन्टेंट
- मैन्युअल तौर पर बनाया गया सोर्स प्लैटफ़ॉर्म
ये नए डाइमेंशन, वेबसाइटों के क्लिक यूआरएल में पास की गई यूटीएम पैरामीटर वैल्यू और मोबाइल ऐप्लिकेशन के campaign_details इवेंट में पास की गई इन नई यूटीएम वैल्यू के आधार पर, अपने-आप जनरेट होते हैं:
- FirebaseAnalytics.Param.CAMPAIGN_ID
- FirebaseAnalytics.Param.SOURCE_PLATFORM
मैन्युअल तौर पर बनाई गई नई रिपोर्ट में, सेशन के स्कोप वाले डाइमेंशन भी उपलब्ध हैं. इन्हें ऐक्सेस करने के लिए, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में मौजूद उपयोगकर्ता हासिल करने की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, मैन्युअल कैंपेन देखें पर क्लिक करें. मैन्युअल तौर पर बनाई गई रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें
7 फ़रवरी, 2024
सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी को Search Ads 360 और Display & Video 360 से लिंक करना
हमने आपकी सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी को Search Ads 360 और Display & Video 360 से लिंक करने की सुविधा जोड़ी है. लिंक करने की सुविधा ठीक उसी तरह काम करती है जैसे यह सामान्य प्रॉपर्टी के लिए करती है. लिंक होने के बाद, Google Analytics उसी डेटा को उस तरह से ही भेजेगा जैसे यह सामान्य प्रॉपर्टी के लिए भेजता है.
इस सुविधा की मदद से, क्लाइंट अब Search Ads 360 या Display & Video 360 के साथ सब-प्रॉपर्टी के डेटा का कोई सबसेट या रोल-अप प्रॉपर्टी से क्रॉस-प्रॉपर्टी डेटा के सुपरसेट को शेयर कर सकते हैं. ऐसा करके ऑडियंस के सबसेट या सुपरसेट को विज्ञापन दिखाया जा सकता है.
Google Analytics को Search Ads 360 और Display & Video 360 से लिंक करने का तरीका जानें.
31 जनवरी, 2024
Play Console से जुड़ा सुझाव
अगर हम आपकी Google Analytics प्रॉपर्टी से जुड़े Google Play के किसी ऐसे ऐप्लिकेशन की पहचान करते हैं जिसे लिंक नहीं किया गया है, तो आपको Google Analytics से अपने Play Console खाते को लिंक करने का सुझाव दिख सकता है. अपने Play Console खाते को लिंक करने पर, आपको Google Analytics 4 की रिपोर्ट में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यता की मेट्रिक का ऐक्सेस मिलता है.
सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें
30 जनवरी, 2024
इन-प्रॉडक्ट सहायता
हमने Google Analytics 4 में, सहायता के नए विकल्प जोड़े हैं. इन्हें आपके अनुभव को बेहतर बनाने और तुरंत सहायता देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. Google Analytics खाते के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद सहायता बटन पर क्लिक करके, इन नए विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इस पेज के बारे में जानें: आप Google Analytics में जिस पेज पर हैं उसकी सुविधाओं को इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.
- वीडियो देखें: जहां निर्देशों के साथ प्रॉडक्ट का डेमो उपलब्ध हो वहां इसका डेमो देखें. इसमें आपको यह जानकारी मिलेगी कि मौजूदा पेज पर क्या-क्या अहम कार्रवाइयां की जा सकती हैं.
- ज़्यादा सहायता पाएं: Google Analytics सहायता केंद्र में जानकारी पाएं या ज़्यादा सहायता पाने के लिए Google Analytics सहायता समुदाय से जुड़ें.
- सुझाव/राय दें या शिकायत करें: क्या आपको कोई समस्या आ रही है? Google Analytics टीम को सुझाव/राय दें या शिकायत करें.