इस लेख में, इस साल Google Analytics में हुए नए बदलावों की जानकारी दी गई है. बीते सालों के अपडेट के बारे में जानने के लिए, अपडेट का संग्रह देखें.
रिलीज़
13 जनवरी, 2025
सहमति की सेटिंग का हब
अब Google Analytics एडमिन में मौजूद सेंट्रलाइज़्ड हब से, सहमति की सेटिंग के बारे में जाना जा सकता है और उन्हें मैनेज किया जा सकता है. इस हब से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि Analytics, सहमति के सिग्नल का इस्तेमाल कैसे करता है. साथ ही, इससे आपको अपनी प्रॉपर्टी की सभी स्ट्रीम में सहमति के सिग्नल इकट्ठा करने की स्थिति देखने और सहमति से जुड़ी गड़बड़ियों की समीक्षा करने और उन्हें ठीक करने में भी मदद मिलती है. एडमिन में इसे ऐक्सेस करने के लिए, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, सहमति की सेटिंग पर क्लिक करें.