Google के अनुबंधों और नीतियों में, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी को समझना

Google के विज्ञापन और मापन उत्पादों के कई अनुबंधों, सेवा की शर्तों, और नीतियों में "व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी" (PII) के बारे में बताया गया है. यह उस डेटा से अलग कैटगरी का डेटा है जिसे ईयू (यूरोपीय संघ) का सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन), "निजी डेटा" मानता है.

कृपया ध्यान दें, Google जिस डेटा को व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी नहीं मानता उसे भी जीडीपीआर के तहत, निजी डेटा या कई कानूनों के तहत निजी जानकारी माना जा सकता है. ये कानून अमेरिका के उन राज्यों के निवासियों को कई अधिकार देते हैं जहां डेटा की निजता से जुड़े कानून लागू होते हैं. इसलिए, यह डेटा इन कानूनों के दायरे में हो सकता है.

इस लेख में बताया गया है कि अगर आपके मौजूदा अनुबंध या उत्पाद की सेवा की शर्तों या नीतियों में यह नहीं बताया गया है कि व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी क्या है, तो ऐसे मामले में Google, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी किसे मानेगा. यह ग्राहकों के बीच भ्रम को कम करता है. साथ ही, जीडीपीआर, सीपीआरए, और अन्य निजता कानून के तहत, निजी डेटा या निजी जानकारी के सिद्धांत से व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी को अलग करने के लिए है.

Google, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी किसे मानता है

Google व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी उसे मानता है जिसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति को सीधे पहचानने, संपर्क करने या सटीक रूप से ढूंढने के लिए किया जा सकता है. इसमें शामिल हैं:

  • ईमेल पते
  • डाक पते
  • फ़ोन नंबर
  • सटीक स्थान (जैसे GPS निर्देशांक - लेकिन नीचे दिया गया नोट देखें)
  • पूरा नाम या उपयोगकर्ता नाम

उदाहरण के लिए, अगर आप ऐसे प्रकाशक हैं जिसका अनुबंध व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी Google को भेजने से रोकता है, तो Google के विज्ञापन दिखाने वाले आपकी वेबसाइटों के पेजों के यूआरएल में ईमेल पते शामिल नहीं होने चाहिए, क्योंकि वे यूआरएल किसी विज्ञापन अनुरोध में Google को भेज दिए जाएंगे. Google ने इस तरह अपने व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के निषेध के बारे में विस्तार से बताया है.

ध्यान दें: कुछ प्रॉडक्ट के सहायता केंद्रों और नीतियों के तहत सीमित तरीके तय किए गए हैं, जिनके ज़रिए Google को व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी भेजी जा सकती है. किसी भी तरह के भ्रम से बचने के लिए, इस लेख में ऐसे प्रावधानों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. उदाहरण के लिए, कुछ उत्पाद, Google को जगह की जानकारी भेजने की अनुमति देते हैं, बशर्ते लागू नीतियों की शर्तों को पूरा किया जाए.

Google, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी की व्याख्या करता है और तय करता है कि कौनसी बातें इसमें शामिल नहीं होंगी, उदाहरण के लिए:

  • पहचान बदली हुई कुकी आईडी
  • पहचान बदली हुई विज्ञापन आईडी
  • आईपी पते
  • अन्य पहचान बदले हुए असली उपयोगकर्ता पहचानकर्ता

उदाहरण के लिए, अगर किसी विज्ञापन अनुरोध के साथ कोई आईपी पता भेजा जाता है (जो इंटरनेट प्रोटोकॉल की वजह से करीब हर विज्ञापन अनुरोध के मामले में होगा), तो यह, Google को व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी भेजने पर पाबंदी का उल्लंघन नहीं होगा.

ध्यान दें, Google जिस डेटा को व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी नहीं मानता उसे अब भी जीडीपीआर और अन्य निजता कानून के तहत निजी डेटा या निजी जानकारी माना जा सकता है.  यह लेख, उन कानूनों के तहत निजी डेटा या निजी जानकारी से जुड़े किसी भी अनुबंध प्रावधानों या नीतियों पर असर नहीं डालता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8229151923139879869
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false