BigQuery के लिए Google Analytics का नमूना डेटासेट

नमूना डेटासेट, अस्पष्ट Google Analytics 360 डेटासेट देता है, जिसे BigQuery से ऐक्सेस किया जा सकता है. यह कारोबार डेटा पर नज़र डालने और उनके साथ प्रयोग करने और BigQuery में Google Analytics 360 डेटा के विश्लेषण के फ़ायदों को जानने का अच्छा तरीका है.

इस लेख में आप जानेंगे:

डेटासेट ऐक्सेस करना

BigQuery में फ़्री टियर है. इसकी मदद से आप हर महीने 1 टेराबाइट की क्वेरी और 10 गीगाबाइट (जीबी) स्टोर कर सकते हैं. कीमत के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां देखें. आप क्लाउड मॉनिटरिंग की मदद से, अपने डेटा के इस्तेमाल की जानकारी देख सकते हैं. साथ ही, थ्रेशोल्ड के आधार पर अलर्ट भी बना सकते हैं.

डेटासेट ऐक्सेस करने के लिए:

  1. https://console.cloud.google.com/bigquery पर जाएं.

  2. अगर BigQuery आपके लिए नया है (या आपने अब तक कोई प्रोजेक्ट सेट अप नहीं किया है), तो BigQuery सैंडबॉक्स पर जाएं.

  3. आपके पास कोई प्रोजेक्ट होने पर, डेटासेट ऐक्सेस करने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें. अपने प्रोजेक्ट में डेटासेट खोलने के लिए, डेटासेट देखें पर क्लिक करें.

  4. क्वेरी लगाने के लिए, क्वेरी टेबल पर क्लिक करें.

आगे चलकर आप बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल से bigquery-public-data प्रोजेक्ट चुनकर BigQuery में डेटासेट ऐक्सेस कर सकते हैं और फिर google_analytics_sample डेटासेट में ga_sessions टेबल चुन सकते हैं.

यह कहां से आता है

नमूना डेटासेट में अस्पष्ट Google Analytics 360 डेटा होता है, जो Google मर्चंडाइज़ के स्टोर से मिलता है. यह स्टोर, वास्तविक ई-कॉमर्स स्टोर होता है. Google मर्चंडाइज़ का स्टोर, Google के ब्रैंड वाली चीज़ें बेचता है. सामान्य रूप से वही डेटा होता है जो आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर देखेंगे. इसमें नीचे दी गई जैसी जानकारी शामिल होती है:

  • ट्रैफ़िक सोर्स डेटा: उस जगह के बारे में जानकारी जहां से वेबसाइट पर आने वाले लोग (विज़िटर) आते हैं. इसमें ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक, पेड सर्च ट्रैफ़िक, डिसप्ले ट्रैफ़िक वगैरह का डेटा शामिल है.
  • कॉन्टेंट डेटा: साइट पर उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बारे में जानकारी. इसमें विज़िटर के देखे गए पेज के यूआरएल, उनके कॉन्टेंट वगैरह से इंटरैक्ट करने के तरीके शामिल हैं.
  • लेन-देन डेटा: Google मर्चंडाइज़ का स्टोर की वेबसाइट पर हुए लेन-देन के बारे में जानकारी.

इसका इस्तेमाल करने के तरीके

इससे किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से Google Analytics 360 का डेटा मिलता है, इसलिए एकीकरण से BigQuery में Google Analytics 360 डेटा एक्सपोर्ट करने के फ़ायदों को एक्सप्लोर करने के लिए, डेटासेट उपयोगी होता है. डेटासेट ऐक्सेस करने के बाद, आप 1 अगस्त, 2016 से 1 अगस्त, 2017 की अवधि के लिए इस गाइड में मौजूद क्वेरी लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए, 1 जनवरी, 2017 को वेबसाइट पर मिले कुल पेज व्यू को देखने के लिए आप डेटासेट की क्वेरी लगाएंगे:

SELECT SUM(totals.pageviews) AS TotalPageviews

FROM 'bigquery-public-data.google_analytics_sample.ga_sessions_20170101'

सीमाएं

सभी उपयोगकर्ताओं के पास डेटासेट देखने का ऐक्सेस होता है. इसका मतलब है कि आप डेटासेट की क्वेरी करके रिपोर्ट जनरेट कर सकते हैं, लेकिन आप एडमिन के काम को पूरा नहीं कर सकते. fullVisitorId जैसे कुछ फ़ील्ड का डेटा अस्पष्ट है या clientId, adWordsClickInfo, और geoNetwork को हटाया गया है. “डेमो डेटासेट में मौजूद नहीं है” स्ट्रिंग वैल्यू और “शून्य” पूर्णांक वैल्यू को तब वापस लौटाएगा, जब आप बिना डेटा वाले फ़ील्ड की क्वेरी करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8538612532621269818
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false