सत्र की गुणवत्ता

'सत्र गुणवत्ता' रिपोर्ट अभी Google सिग्नल डेटा के साथ संगत नहीं है.
इस लेख में:

सत्र गुणवत्ता डेटा देखें

सत्र गुणवत्ता की रिपोर्ट खोलने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. अपने व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. ऑडियंस > व्यवहार > सत्र गुणवत्ता चुनें.

सत्र गुणवत्ता डेटा में 24 घंटे की देर होती है: यह रिपोर्ट दैनिक-योग तालिकाओं के पूरे संसाधन पर निर्भर करती है.

प्रॉपर्टी के व्यू में रिपोर्ट दिखाई देने के लिए उस प्रॉपर्टी को डेटा के लिए ज़रूरी शर्तों का पालन करना चाहिए.

कौन से रिपोर्टिंग दृश्य में रिपोर्ट शामिल होती है

अगर किसी प्रॉपर्टी में 15 से कम व्यू हैं, तो रिपोर्ट सभी व्यू में दिखाई देती है.

अगर किसी प्रॉपर्टी में 15 से कम व्यू हैं, तो रिपोर्ट डिफ़ॉल्ट व्यू में दिखाई देती है. (डिफ़ॉल्ट व्यू सेट करने के बारे में अधिक जानें.)

अगर डिफ़ॉल्ट के अलावा BigQuery से जुड़ा हुआ कोई और भी व्यू है, तो उस व्यू में भी रिपोर्ट दिखाई देती है.

सत्र की गुणवत्ता के बारे में जानकारी

स्मार्ट सूचियों और स्मार्ट लक्ष्यों के साथ मिलते-जुलते मशीन लर्निंग का उपयोग करके Analytics सत्र की गुणवत्ता आयाम और औसत सत्र की गुणवत्ता मेट्रिक की गणना करके यह अनुमान लगाता है कि उपयोगकर्ता रूपांतरण के कितने करीब है. प्रत्येक सत्र के लिए उपयोगकर्ता की सहभागिता का मूल्यांकन किया जाता है, और तारीख की सीमा के दौरान प्रत्येक सत्र के लिए रूपांतरण की संभावना को 1-100 के स्कोर से दर्शाया जाता है, जिसमें 1 किसी लेन-देन से सबसे दूर और 100 लेन-देन के सबसे करीब होता है. 0 का मान यह दर्शाता है कि मेट्रिक की गणना चुनी हुई समय सीमा के लिए नहीं की गई है.

सत्र गुणवत्ता की गणना अलग-अलग सत्रों के लिए की जाती है.

सत्र की औसत गुणवत्ता की गणना आप जिस तारीख सीमा का उपयोग कर रहे हैं उसके आयाम से संबंधित सभी सत्रों के लिए की जाती है, उदाहरण के लिए:

  • 1 जनवरी - 31 जनवरी के दौरान उन सभी सत्रों का स्कोर, जहां स्रोत = Google था
  • 1 जनवरी - 31 जनवरी के दौरान उन सभी सत्रों का स्कोर, जहां देश = भारत

सत्र गुणवत्ता आयाम सत्र गुणवत्ता रिपोर्ट और Analytics सेगमेंट, रीमार्केटिंग दर्शक और कस्टम रिपोर्ट में दिखाया गया है.

सत्र की औसत गुणवत्ता मेट्रिक सत्र गुणवत्ता रिपोर्ट में दिखाई गई है और कस्टम रिपोर्ट में भी उपलब्ध है.

ज़रूरी शर्तें

आयाम और मेट्रिक की गणना करने के लिए, Analytics को निम्न डेटा की आवश्यकता है:

  • प्रति माह न्यूनतम 1000 ईकॉमर्स लेन-देन. आपकी ईकॉमर्स ट्रैकिंग लागू होनी चाहिए.
  • जब आप 1000 ईकॉमर्स लेन-देन की शुरुआती सीमा तक पहुंच जाते हैं, तो उसके बाद Analytics को मॉडल करने के लिए 30 दिनों के डेटा की ज़रूरत होती है.

सत्र गुणवत्ता की रिपोर्ट

सत्र गुणवत्ता रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट डेटा

सत्र गुणवत्ता रिपोर्ट की सहायता से आप निम्न जानकारी देख सकते हैं:

  • 5 सत्र-गुणवत्ता बकेट (हिस्टोग्राम) में लेन-देन और बिना लेन-देन के सत्र का वितरण
  • डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग, स्रोत और माध्यम (तालिका) के आयामों में सत्रों के लिए प्राप्ति, व्यवहार और रूपांतरण मेट्रिक

सत्र गुणवत्ता डेटा का उपयोग करना

सेगमेंट

सेगमेंट की सहायता से आप अपने किसी भी डेटा को सत्र-गुणवत्ता सीमा के संदर्भ में देख सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप सत्र गुणवत्ता > 75 के लिए एक सेगमेंट बना सकते हैं, और फिर इन चीज़ों का निरीक्षण कर सकते हैं:

  • रूपांतरित होने की प्रबल संभावना वाले आपके उपयोगकर्ता आपके समस्त उपयोगकर्ता आधार की तुलना में कैसे हैं. क्या वे आपके उपयोगकर्ताओं का एक छोटा सा हिस्सा हैं, या आपके विज्ञापन और साइट मिलकर आपके उपयोगकर्ताओं का एक बड़ा प्रतिशत बनाते हैं?
  • आपके कौनसे कीवर्ड और अभियान उच्च सहभागिता वाले उपयोगकर्ता देते हैं.
  • कौनसे रूपांतरण पथ सबसे प्रभावी हैं, और पथ में आप सबसे प्रभावी विज्ञापन कहां दे सकते हैं.

इसके विपरीत, आप उपयोगकर्ता के स्पेक्ट्रम के विपरीत छोर की जांच के लिए कम सीमा का उपयोग कर सकते हैं:

  • आपके कितने प्रतिशत उपयोगकर्ता कम गुणवत्ता वाले सत्र संचालित करते हैं?
  • क्या कम गुणवत्ता वाले सत्र संचालित करने वाले उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने वाले कीवर्ड और अभियान अधिक मूल्यवान उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने वाले कीवर्ड और अभियानों से अलग हैं? अगर हैं, तो क्या उनके लिए कम बजट तय करना सही है?
  • कम स्कोर वाले उपयोगकर्ता किन कन्वर्ज़न पाथ का अनुसरण करते हैं? क्या ज़्यादा प्रभावी मार्केटिंग करने के लिए उन पाथ पर अवसर उपलब्ध हैं?

रीमार्केटिंग दर्शक

रूपांतरित होने के लिए तैयार उपयोगकर्ता उन कन्वर्ज़नों को पूरा करने के लिए जल्दी आश्वस्त हो जाते हैं. उदाहरण के लिए, उत्पाद विवरणों का अध्ययन करने वाले या अपनी कार्ट में आइटम जोड़ने वाले उपयोगकर्ताओं ने इसके मजबूत संकेत दिए हैं कि वे पहले ही इन उत्पादों के स्वामी बनने जा रहे हैं. अच्छी तरह से तैयार किए गए एक रीमार्केटिंग कैंपेन के ज़रिए सही फ़ॉलो-अप करके आप उनकी प्रॉसेस को पूरा करने के लिए ज़रूरी अंतिम कार्रवाई कर सकते हैं.

अपने सबसे ज़्यादा सहभागी उपयोगकर्ताओं पर आधारित रीमार्केटिंग दर्शक बनाकर और उस दर्शक को Google Ads और Display & Video 360 जैसे अपने अलग-अलग मार्केटिंग प्लैटफ़ॉर्म पर प्रकाशित करके, आप उन्हें उन सभी जगहों पर दोबारा जोड़ सकते हैं, जहां आप ऑनलाइन मौजूद हैं.

आप इन दर्शक को ऑप्टिमाइज़ में भी प्रकाशित कर सकते हैं, जिससे आपको यह जानकारी मिल सकती है कि आपकी साइट सामग्री के किन बदलावों से कन्वर्ज़न की संभावना सबसे ज़्यादा होती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18136898793861733340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false