[GA4] Google Marketing Platform पार्टनर

आप किसी प्रोजेक्ट के लिए मदद चाहते हों या लंबे समय तक चलने वाली साझेदारी के लिए, Google Marketing Platform पार्टनर के पास वे सभी संसाधन और विशेषज्ञ हैं जिनकी मदद से आप अपने मार्केटिंग के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. हमने इन कंपनियों की सावधानी से जांच की है, ताकि ये हमारे मानकों के मुताबिक हों.

पार्टनर के टाइप

Google Marketing Platform पार्टनर, Google Marketing Platform से जुड़े इन प्रॉडक्ट के विशेषज्ञ होते हैं: Analytics, एट्रिब्यूशन, Campaign Manager 360, Looker Studio, Display & Video 360, Optimize, Search Ads 360, Surveys, और Tag Manager. इस प्रोग्राम में दो अलग-अलग तरह की कंपनियां शामिल हैं: सर्टिफ़ाइड कंपनियां और सेल्स पार्टनर.

प्रमाणित कंपनियां

अगर आपको Google Marketing Platform प्रॉडक्ट को लागू करने में मदद चाहिए या किसी कस्टम प्रोजेक्ट के लिए तकनीकी विशेषज्ञता की ज़रूरत है, तो सर्टिफ़ाइड कंपनियां आपकी मदद कर सकती हैं. इन कंपनियों को Google Marketing Platform के बारे में अच्छे से पता होता है. साथ ही, ये ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करती हैं. इसमें परामर्श, प्रशिक्षण, प्रॉडक्ट लागू करना, और उससे जुड़ी तकनीकी सहायता शामिल है.

बिक्री पार्टनर

इन पार्टनर के पास भी सर्टिफ़ाइड कंपनियों जैसी विशेषज्ञता होती है. साथ ही, ये Google के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि प्रॉडक्ट बेचने में भी हमारी मदद कर सकें.

कोई पार्टनर ढूंढना

लोग अपने प्रॉडक्ट और बिक्री की ज़रूरतों के हिसाब से सही पार्टनर को खोजने के लिए, पार्टनर गैलरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11524415797463165292
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false