[UA] डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा

इस लेख में, Universal Analytics में डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी के बारे में बताया गया है. Google Analytics 4 में डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी के बारे में जानकारी के लिए, [GA4] डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी पेज पर जाएं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा के बारे में जानकारी

डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी का मतलब है कि Analytics को आपकी प्रॉपर्टी से किसी हिट के डेटा को इकट्ठा और प्रोसेस करने में कितना समय लगता है. अगर इस प्रोसेस में 20 मिनट लगते हैं, तो डेटा अपडेट होने की फ़्रीक्वेंसी 20 मिनट होगी.

डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा, उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन को रिकॉर्ड करने और उनके विश्लेषण में लगने वाले समय को कम कर देती है. इससे आपके लिए यह तुरंत समझना मुमकिन हो पाता है कि Analytics के कॉन्फ़िगरेशन या साइट के डिज़ाइन में बदलाव जैसे कामों से किस तरह के नतीजे मिल रहे हैं. उदाहरण के लिए:

  • Analytics में मौजूद आपके डेटा पर नए फ़िल्टर से क्या असर पड़ा
  • आपकी ई-कॉमर्स साइट में किए गए बदलावों का असर प्रॉडक्ट की बिक्री पर हो रहा है या नहीं
  • उपयोगकर्ता नई हेडलाइन पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

Analytics अलग-अलग इंटरवल में डेटा को अपडेट करता है:

 

इंटरवल प्रोसेस करने में लगने वाला समय 360/स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी हर प्रॉपर्टी के लिए डेटा सीमाएं

गारंटी

(जब डेटा के लिए लागू सीमाएं पूरी हो जाती हैं)

क्वेरी कवरेज
डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा 10 मिनट - 1 घंटा 360 < दो अरब हिट हर महीने नहीं ज़्यादातर रिपोर्ट और एपीआई क्वेरी ज़्यादा जानें
360 इंट्रा-डे < 4 घंटे 360 < दो अरब हिट हर महीने हां इन्हें छोड़कर, सभी रिपोर्ट और एपीआई क्वेरी
360 हर दिन < 24 घंटे 360 लागू नहीं हां सभी रिपोर्ट और एपीआई क्वेरी
स्टैंडर्ड इंट्रा-डे < 24 घंटे स्टैंडर्ड <दो लाख सेशन हर दिन नहीं इन्हें छोड़कर, सभी रिपोर्ट और एपीआई क्वेरी
स्टैंडर्ड हर दिन 24-48 घंटे स्टैंडर्ड < एक करोड़ हिट हर महीने नहीं सभी रिपोर्ट और API क्वेरी

डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा तेज़ी से बेहतर से बेहतर नतीजे देने की कोशिश करती है: अगर किसी वजह से सबसे नया डेटा मौजूद न हो, तो Analytics वह डेटा दिखाता है जो सबसे हाल का है. डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा से डेटा अपडेट होने में आम तौर पर 15 से 20 मिनट लगता है. यह समय, प्रॉपर्टी पर होने वाली गतिविधियों की संख्या और Analytics के सिस्टम लोड जैसी चीज़ों पर निर्भर करता है. फ़िलहाल, प्रोसेस होने में लगने वाला यह समय, Analytics ट्रैकिंग कोड की मदद से इकट्ठा किए जाने वाले ज़्यादातर डेटा पर लागू होता है. हालांकि, दूसरे प्रॉडक्ट जैसे कि Google Ads, कोई Google Marketing Platform प्रॉडक्ट के साथ इंटिग्रेशन या डेटा इंपोर्ट की वजह से मिले डेटा पर यह लागू नहीं होता.

आपको डेटा कहां दिखता है

तारीख की सीमा में आज का दिन डालने पर, डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा इन ग्रुप के रिपोर्ट के लिए उपलब्ध होती है. हालांकि, इसके कुछ अपवाद भी हैं:

  • ऑडियंस
  • व्यवहार
  • कन्वर्ज़न

जब किसी रिपोर्ट को डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल कर तैयार किया जाता है, तो इस रिपोर्ट के साथ आपको एक सूचना भी लिखी दिखती है. इससे पता चलता है कि डेटा कितनी देर पहले प्रोसेस हुआ था:

रिपोर्ट में डेटा अपडेट होने की सूचना

यह नया डेटा, BigQuery Export के ज़रिए भी उपलब्ध होता है. क्लाइंट के पास डेटा को लगातार एक्सपोर्ट करने वाले मोड को चुनने का विकल्प होता है. इससे हर 10 से 15 मिनट में Google क्लाउड पर डेटा एक्सपोर्ट होता है. ज़्यादा जानें

सीमाएं

डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा, व्यू और रिपोर्ट के लेवल पर इनके साथ काम नहीं करती:

व्यू लेवल

  • जिन व्यू में ऐसी प्रॉपर्टी से मिलने वाला डेटा शामिल है, जिन्हें सीमा से ज़्यादा डेटा होने पर इंट्रा-डे प्रोसेस के लिए बंद किया गया है
  • ऐसे व्यू जिनके लिए आपने User-ID का इस्तेमाल किया है
  • ऐसे व्यू जिनमें इंपोर्ट किए गए डेटा के आधार पर फ़िल्टर शामिल होते हैं
  • ऐसे व्यू जिनमें सोर्स, मीडियम या कैंपेन डाइमेंशन के आधार पर फ़िल्टर शामिल होते हैं
  • ऐसे व्यू जिनके फ़िल्टर, विज्ञापन देने वाले या पब्लिशर प्लैटफ़ॉर्म, जैसे कि Google Ads, AdSense, Google Ad Manager, प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने वाले किसी Google Marketing Platform के साथ इंटिग्रेशन पर आधारित होते हैं

रिपोर्ट लेवल

  • ऐसी रिपोर्ट जिनमें प्रोसेसिंग-टाइम मोड के ज़रिए इंपोर्ट किया गया डेटा शामिल होता है
  • ऐसी रिपोर्ट जिनमें कैंपेन डाइमेंशन शामिल होता है
  • ऐसी रिपोर्ट जिनमें विज्ञापन देने वाले या पब्लिशर प्लैटफ़ॉर्म, जैसे कि Google Ads, AdSense, Google Ad Manager, प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करने वाले किसी Google Marketing Platform के साथ इंटिग्रेशन पर आधारित डाइमेंशन शामिल होते हैं

डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा, चैनल ग्रुपिंग के साथ काम नहीं करती.

डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा तेज़ी से बेहतर से बेहतर नतीजे देने की कोशिश करती है: यह हर बार जितनी तेज़ी से हो सके उतनी तेज़ी से डेटा अपडेट करती है. हालांकि, अगर अपडेट करने की प्रोसेस के दौरान कोई समस्या आती है, तो यह उसके हल होने तक इंतज़ार नहीं करती या उस डेटा को फिर से प्रोसेस करने की कोशिश नहीं करती. इसलिए, हो सकता है कि नया डेटा कभी-कभी आपकी ज़रूरत के हिसाब से न हो. ऐसा तब हो सकता है, जब एक ही प्रॉपर्टी में कई व्यू हों, किसी व्यू में कई फ़िल्टर और/या जटिल फ़िल्टर हों. जैसे, रेगुलर एक्सप्रेशन का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया गया हो या किसी प्रॉपर्टी को बड़ी संख्या में हिट मिले हों.

अगर आपकी प्रॉपर्टी 28 से ज़्यादा दिनों तक कोई हिट नहीं भेजती, तो उस प्रॉपर्टी के लिए, डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा काम करना बंद कर देती है. हालांकि, जैसे ही वह प्रॉपर्टी, Analytics इंटरफ़ेस या एपीआई के ज़रिए डेटा के लिए अनुरोध भेजती है, तो डेटा जल्दी अपडेट होने की सुविधा फिर से काम करने लगती है और आपको उसके अगले दिन से अपडेट डेटा दिखने लगता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6692750046407065534
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false