[GA4] BigQuery Export से जुड़ी गड़बड़ी के मैसेज

गड़बड़ी के मैसेज और उनके समाधान

सेटअप के दौरान दिखने वाले गड़बड़ी के मैसेज

अगर Analytics को BigQuery के लिए एक्सपोर्ट सेट अप करते समय, ज़रूरी शर्तों की जांच करने के दौरान कोई गड़बड़ी मिलती है, तो Analytics गड़बड़ी का मैसेज जनरेट करता है. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, यहां दिए गए उपायों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

लिंक करने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, आपके पास Cloud प्रोजेक्ट का ज़रूरत के मुताबिक ऐक्सेस नहीं है.

वजह

आपको उस क्लाउड प्रोजेक्ट के लिए ज़रूरी अनुमतियां नहीं दी गई हैं जिसमें आपको डेटा एक्सपोर्ट करना है.

उपाय

ज़रूरत के मुताबिक अनुमतियां पाने के लिए, अपने Cloud एडमिन से संपर्क करें.

ध्यान दें: BigQuery डेटा के मालिकों के पास डेटासेट और टेबल बनाने की अनुमतियां होती हैं.

इस प्रोजेक्ट में, डेटासेट से जुड़ी जगहों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

वजह

क्लाउड प्रोजेक्ट पर संगठन की नीतियां, किसी भी उपलब्ध जगहों में एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं देती हैं.

उपाय

आपको जिस जगह एक्सपोर्ट करना है उसे शामिल करने के लिए, संगठन की नीतियों में बदलाव करें.

कोई गड़बड़ी हुई, कृपया बाद में काेशिश करें.

वजह

गड़बड़ी की वजह पता नहीं है.

उपाय

कुछ देर बाद कोशिश करें.

एक्सपोर्ट के दौरान गड़बड़ी के मैसेज

अगर डेटा एक्सपोर्ट करने में कोई गड़बड़ी होती है, तो BigQuery गड़बड़ी का एक मैसेज जनरेट करता है. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, यहां दिए गए उपायों की मदद ली जा सकती है.

ACCESS_DENIED

वजह

गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिखता है, जब Firebase के लिए Google Analytics के पास, इंटिग्रेशन से जुड़े BigQuery प्रोजेक्ट को ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं होती.

उपाय

पक्का करें कि यहां दिए गए सेवा खाते के पास, इस इंटिग्रेशन के लिए BigQuery प्रोजेक्ट का मालिकाना हक है: firebase-measurement@system.gserviceaccount.com.

इस सेवा खाते के लिए, ऐक्सेस न दे पाने और उसे बनाए न रख पाने की वजह से, ऐक्सेस से जुड़ी गड़बड़ियां होती रहेंगी. इसकी वजह से, आपके डेटा में हमेशा के लिए अंतर आ सकता है.

BILLING_ERROR

वजह

गड़बड़ी का यह मैसेज तब दिखता है, जब आपके BigQuery प्रोजेक्ट से जुड़े Google Cloud खाते में बिलिंग की कोई समस्या हो.

उपाय

पक्का करें कि इस इंटिग्रेशन के लिए BigQuery प्रोजेक्ट के आपके क्लाउड बिलिंग खाते में पैसे चुकाने का एक मान्य तरीका शामिल हो. साथ ही, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी भी अप-टू-डेट हो.

अगर यह पक्का नहीं किया जाता कि बिलिंग की जानकारी अप-टू-डेट है, तो बिलिंग से जुड़ी गड़बड़ियां होती रहेंगी. इसकी वजह से, आपके डेटा में हमेशा के लिए अंतर आ सकता है.

अगर आपको किसी और समस्या को हल करने की ज़रूरत है

अगर आपको ऊपर बताई गई गड़बड़ियों के अलावा कोई गड़बड़ी मिलती है, तो Firebase सहायता संसाधन देखें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8924228845472827366
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false