डेमो खाता

Google मर्चंडाइज़ के स्टोर की प्रॉपर्टी और Flood-It! के डेटा के साथ एक्सपेरिमेंट करके जानें

Google Analytics का डेमो खाता, सभी सुविधाओं वाले Google Analytics खाते की तरह ही काम करता है. अपने Google खाते से साइन इन करके, कोई भी उपयोगकर्ता इसे ऐक्सेस कर सकता है. इसमें एक Universal Analytics प्रॉपर्टी और दो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी होती हैं. डेमो खाते में कारोबार के असल डेटा को देखा और समझा जा सकता है. साथ ही, Google Analytics में उपलब्ध सुविधाओं को आज़माया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Demo Account in Google Analytics

डेमो खाता ऐक्सेस करना

डेमो खाता ऐक्सेस करने के लिए, इस सेक्शन के आखिर में दिए गए तीन लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद:

  • अगर आपके पास पहले से Google खाता है, तो आपको उस खाते में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा.
  • अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो आपको खाता बनाने और उसमें लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा.

नीचे दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने का मतलब है कि आपने Google को, अपने Google खाते से जुड़ी इन दो कार्रवाइयों में से कोई एक कार्रवाई करने की अनुमति दी है:

  • अगर आपके पास पहले से Google Analytics खाता है, तो हम आपके Analytics खाते में डेमो खाता जोड़ देंगे.
  • अगर आपके पास Google Analytics खाता नहीं है, तो हम आपके Google खाते का इस्तेमाल करके, एक नया खाता बनाएंगे. इसके बाद, उस नए Analytics खाते में डेमो खाता जोड़ देंगे.

डेमो खाते पर जाने के लिए, Analytics के खाता चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें. इसी टूल की मदद से, Analytics में किसी संगठन और उससे जुड़े खाते को चुना जाता है.

किसी Google खाते में जितने Analytics खाते बनाने की अनुमति होती है उनमें डेमो खाते की भी गिनती की जाती है. फ़िलहाल, किसी Google खाते में ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 Analytics खाते बनाए जा सकते हैं.

जिस प्रॉपर्टी को ऐक्सेस करना है उसके लिंक पर क्लिक करके, डेमो खाते को ऐक्सेस किया जा सकता है. डेमो खाते में तीन प्रॉपर्टी के लिंक शामिल हैं. खाता चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, किसी भी समय दूसरी प्रॉपर्टी को ऐक्सेस किया जा सकता है.

आपके पास किसी भी समय डेमो खाते को हटाने की सुविधा होती है.

डेटा कहां से आता है

Google Analytics डेमो खाते में, Google मर्चंडाइज़ स्टोर और Flood-it! का डेटा होता है.

Google मर्चंडाइज़ स्टोर एक ई-कॉमर्स साइट है, जो Google के ब्रैंड वाली चीज़ें बेचती है. इस ई-कॉमर्स साइट के लिए, Universal Analytics और Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, दोनों मौजूद हैं. इन दोनों तरह की प्रॉपर्टी के बीच के फ़र्क़ के बारे में ज़्यादा जानें.

खाते की इन दोनों प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा उसी तरह का है जैसा आम तौर पर किसी ई-कॉमर्स साइट का डेटा होता है. इसमें यहां दी गई जानकारी शामिल होती है:

  • ट्रैफ़िक सोर्स का डेटा. वेबसाइट के उपयोगकर्ता कहां से आते हैं, इसके बारे में जानकारी. इसमें ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक, डिसप्ले ट्रैफ़िक, और पेड सर्च से मिले ट्रैफ़िक की जानकारी शामिल है.
  • कॉन्टेंट का डेटा. साइट पर उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बारे में जानकारी. इसमें उन पेजों के यूआरएल शामिल होते हैं जिन्हें उपयोगकर्ताओं ने विज़िट किया है. साथ ही, इसमें यह भी जानकारी होती है कि उपयोगकर्ता, पेज के कॉन्टेंट के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं.
  • लेन-देन का डेटा. Google मर्चंडाइज़ स्टोर की वेबसाइट पर हुए लेन-देन के बारे में जानकारी.

Flood-It! एक आसान लेकिन शानदार पहेली वाला गेम है. इसमें दी गई सीमा से कम स्टेप में पूरे गेम बोर्ड को एक ही रंग से भरना होता है. इस गेम को Android और iOS डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है. Flood-It! के लिए ऐसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी उपलब्ध है जिसमें गेम की रिपोर्टिंग के साथ-साथ ऐप्लिकेशन और वेबसाइट से मिलने वाला डेटा होता है. इस डेटा में यह जानकारी शामिल है:

  • कैलकुलेट की गई मेट्रिक. यह जानकारी मौजूदा मेट्रिक से निकाली जाती है. इसमें, हर सक्रिय उपयोगकर्ता से मिलने वाला औसत रेवेन्यू और दर्शकों के जुड़ाव का औसत समय जैसी मेट्रिक शामिल होती हैं. साथ ही, लोगों के खरीदार में बदलने और रेवेन्यू के घटने-बढ़ने के विश्लेषण की मेट्रिक भी शामिल होती हैं. ये Google Play के सुझाए गए प्रदर्शन के मापदंड पर आधारित होती हैं.
  • इवेंट डेटा. कॉन्टेंट के साथ उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन के बारे में जानकारी. इसमें लेवल पूरा करने और लेवल रीसेट करने जैसे इवेंट शामिल हैं.
  • ई-कॉमर्स का डेटा. इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से जुड़ी जानकारी.

डेमो खाते को इस्तेमाल करने के तरीके

ई-कॉमर्स वेबसाइट का असल डेटा दिखाने की वजह से, डेमो खाते से Google Analytics की रिपोर्ट और सुविधाओं को समझने में मदद मिलती है. Google Analytics 4 की दो प्रॉपर्टी की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Merchandise Store प्रॉपर्टी में, Google Analytics 4 की स्टैंडर्ड रिपोर्टिंग देखना.
  • Flood-It! प्रॉपर्टी में, गेम की रिपोर्टिंग देखना.
  • बुनियादी विश्लेषण करना, जैसे:
    • आपके अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर, नए उपयोगकर्ता हासिल करने की ज़िम्मेदारी कौनसे चैनल की है?
    • हर कारोबार के कितने यूनीक उपयोगकर्ता हैं?
    • Flood-It! ऐप्लिकेशन और Google मर्चंडाइज़ स्टोर की वेबसाइट पर, पिछले हफ़्ते कितने कन्वर्ज़न हुए हैं?
  • फ़नल एक्सप्लोरेशन करना: उपयोगकर्ता, कहां से कन्वर्ज़न फ़नल में जाते हैं और कहां पर फ़नल को बीच में छोड़ देते हैं?
  • अपने कारोबार का ऐड-हॉक एक्सप्लोरेशन करने के लिए, डेटा के अलग-अलग सेगमेंट, डाइमेंशन, और मेट्रिक जैसे वैरिएबल को किसी कैनवस पर खींचकर छोड़ें और अपने डेटा का इंस्टैंट विज़ुअलाइज़ेशन देखें.

Universal Analytics प्रॉपर्टी की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

सीमाएं

सभी उपयोगकर्ताओं के पास Google Analytics के डेमो खाते के लिए, दर्शक की भूमिका होती है. इसका मतलब है कि आपको:

  • रिपोर्टिंग डेटा और कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग देखने की अनुमति होती है.
  • रिपोर्ट के डेटा में बदलाव करने की अनुमति होती है. उदाहरण के लिए, टेबल को फ़िल्टर किया जा सकता है, दूसरा डाइमेंशन जोड़ा जा सकता है, और सेगमेंट बनाया जा सकता है.
  • निजी ऐसेट, जैसे कि कस्टम रिपोर्ट बनाने और उन्हें शेयर करने की अनुमति होती है. शेयर की गई ऐसेट देखी भी जा सकती हैं. हालांकि, शेयर की गई ऐसेट पर साथ मिलकर काम नहीं किया जा सकता.

उपयोगकर्ता की अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र के लेख में यूज़र मैनेजमेंट वाला सेक्शन देखें.

डेमो खाते में कुछ डेटा की जानकारी साफ़ तौर पर नहीं होती है, फिर भी वह आम तौर पर उपलब्ध Analytics डेटा होता है.

Universal Analytics प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ता एक्सप्लोरर रिपोर्ट शामिल नहीं होती है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन को एक्सपोर्ट करने की सुविधा नहीं होती. साथ ही, इसमें डिवाइस आईडी डाइमेंशन देखने या एक्सप्लोरेशन के मुख्य मेन्यू में मौजूद यूज़र एक्सप्लोरेशन (उपयोगकर्ता के हिसाब से विश्लेषण का तरीका) तकनीक का इस्तेमाल करने की सुविधा भी नहीं होती है.

किसी भी प्रॉपर्टी के लिए, Analytics Reporting API के साथ डेमो खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती. इस्तेमाल की कोशिश करने से, अनुमति से जुड़ी गड़बड़ी हो सकती है.

डेमो खाते का ऐक्सेस हटाना

डेमो खाते से अपना ऐक्सेस हटाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं. किसी भी समय डेमो खाते का ऐक्सेस फिर से हासिल किया जा सकता है.

  1. एडमिन पेज पर, खाते में जाकर, खाते का ऐक्सेस मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
  2. मुझे हटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5081444469274876205
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false