Google Analytics 360 में हिट और बिलिंग

बिलिंग के लिए, हिट की संख्या की गिनती.
यह जानकारी Analytics 360 पर लागू होती है, जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में, Google Analytics 360 में बिलिंग के लिए, हिट की संख्या की गिनती के बारे में बताया गया है.

Google Marketing Platform में, बिलिंग के लायक हिट की संख्या देखी जा सकती है. बिलिंग के लायक हिट की संख्या इस बात से तय होती है कि किसी महीने में आपसे किस कैटगरी और बिलिंग के लायक शुल्क लिया जाता है.

हिट के कई टाइप हैं, जिन्हें Analytics 360 पर भेजा जा सकता है. इनमें ये शामिल हैं:

हिट की स्थिति और टाइप के आधार पर, इनकी गिनती अलग तरीके से की जाती है. साथ ही, यहां दिए गए किसी एक या ज़्यादा वजहों से यह हो सकता है कि किसी महीने के लिए बिलिंग के लायक हिट की संख्या, संबंधित Analytics 360 व्यू में रिपोर्ट किए गए कुल हिट से मैच न करे:

  • हो सकता है कि व्यू फ़िल्टर की वजह से, इकट्ठा किए गए हिट की रिपोर्टिंग, यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में या एपीआई के ज़रिए न की जाए. हालांकि, वे सभी हिट, बिलिंग के लायक हिट की संख्या में शामिल किए जाते हैं.
  • साइट स्पीड और उपयोगकर्ता समय के हिट का सैंपल, डेटा प्रोसेसिंग के दौरान लिया जाता है. ऐसे में, भेजे जाने वाले सभी हिट न तो यूआई में और न ही यूआई के ज़रिए रिपोर्ट किए जाते हैं. हालांकि, वे सभी हिट, बिलिंग के लायक हिट की संख्या में शामिल किए जाते हैं.
  • हर उपयोगकर्ता के लिए, रोज़ाना 2,00,000 से ज़्यादा हिट वाले उपयोगकर्ताओं और 500 से ज़्यादा हिट वाले सेशन की वजह से, ऐसे हिट इकट्ठा हो सकते हैं जो न तो यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में और न ही एपीआई के ज़रिए रिपोर्ट किए जाते हैं. हालांकि, वे सभी हिट, बिलिंग के लायक हिट की संख्या में शामिल किए जाते हैं.
  • रोल-अप प्रॉपर्टी से प्रोसेस किए जाने वाले सभी हिट की गिनती, सोर्स प्रॉपर्टी से संबंधित हिट की गिनती से अलग की जाती है. साथ ही, बिलिंग के लायक हिट की संख्या में उनकी गिनती आधा हिट (0.5 हिट) के तौर पर की जाती है.
  • ट्रैकिंग के अगले दिन, 04:00 बजे के बाद यानी देर से भेजे जाने वाले हिट (जैसे कि मोबाइल SDK टूल में डिस्पैच करने की वजह से), रिपोर्ट नहीं किए जाते. ये हिट, बिलिंग के लायक हिट की संख्या में शामिल कर दिए जाते हैं.
  • प्रॉपर्टी को Google Ads से जोड़ने पर Analytics, विज्ञापनों के लैंडिंग पेज के लिए साइट स्पीड से जुड़ा हिट इकट्ठा करता है. साथ ही, आने वाले यूआरएल में, gclid पैरामीटर शामिल होता है. इन हिट को यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में रिपोर्ट नहीं किया जाता है. साथ ही, इन्हें बिलिंग में भी शामिल नहीं किया जाता.
  • एडमिन > प्रॉपर्टी सेटिंग > बेहतर सेटिंग में मौजूद प्रॉपर्टी हिट की संख्या की वैल्यू में, ऐसे हिट शामिल होते हैं जो प्रोसेस नहीं किए गए हों. ये वैल्यू, रिपोर्टिंग या बिलिंग के लायक मौजूद हिट की संख्या से मैच नहीं करेंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4338126830655294286
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false