स्थिति के अनुसार दर्शक

उपयोगकर्ताओं को अपने दर्शकों से हमेशा के लिए या कुछ समय के लिए हटाएं.

Analytics में आप ऐसे दर्शक बना सकते हैं, जो अपनी परिभाषाओं के आधार पर डायनामिक रूप से अपडेट होते हैं. दर्शकों में उपयोगकर्ता कब जोड़े जाएं, इसकी शर्तें सेट करने के लिए 'शामिल करें' फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. दर्शकों से उपयोगकर्ता कब निकाले जाएं, इसकी शर्तें सेट करने के लिए 'शामिल न करें' फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. 'शामिल न करें' फ़िल्टर का इस्तेमाल करने पर आपके पास यह बताने का एक और विकल्प होता है कि उपयोगकर्ताओं को अस्थायी रूप से निकालना है या स्थायी रूप से.

इस लेख में इसके 3 उदाहरण दिए गए हैं कि आप कब उपयोगकर्ताओं को अपने दर्शकों से अस्थायी या स्थायी रूप से निकालना चाहेंगे.

सीमाएं

अगर अपने Analytics खाते में सुविधा के दिखाई देने से पहले आपने दर्शक बनाए थे, तो आप उन दर्शकों को स्थिति के अनुसार बनाने के लिए बदलाव नहीं कर सकते.

अगर आप बिना 'शामिल न करें' फ़िल्टर के दर्शकों को सेव करते हैं, तो आप 'शामिल न करें' फ़िल्टर को जोड़ने की परिभाषा को बाद में बदल नहीं सकते. अगर आप स्थिति के अनुसार दर्शक बनाने की परिभाषा में बदलाव करने के विकल्प को कायम रखना चाहते हैं, तो पहली बार दर्शक बनाते समय 'शामिल न करें' फ़िल्टर लागू करें.

हमेशा के लिए 'शामिल न करें' फ़िल्टर का इस्तेमाल करने वाले दर्शक Google Ad Manager या Display & Video 360 के लिए योग्य नहीं हैं. कुछ समय के लिए 'शामिल न करें' फ़िल्टर का इस्तेमाल करने वाले दर्शक Display & Video 360 के लिए योग्य नहीं हैं.

इस लेख में:

छोड़े गए कार्ट

आप उन उपयोगकर्ताओं के लिए फिर से मार्केटिंग करना चाहेंगे, जो अपनी शॉपिंग कार्ट में आइटम छोड़कर चले गए हैं. आप उन उपयोगकर्ताओं को शामिल करके अपने दर्शक बना सकते हैं, जिन्होनें 'कार्ट में जोड़ें' पर क्लिक किया या जो कार्ट वाले पेज तक पहुंचे हैं, लेकिन उन उपयोगकर्ताओं को शामिल नहीं कर सकते हैं, जो आर्डर की पुष्टि करने वाला पेज तक ही पहुंचे हैं. उपयोगकर्ता जब आर्डर पूरा कर लेता है, तो उन्हें स्थायी रूप से निकालने के बजाय आप उन्हें अगली बार दर्शकों के रूप में तब जोड़ना चाहेंगे, जब वे अपनी कार्ट में आइटम जोड़ते हैं, लेकिन खरीदारी नहीं करते.

अपनी शॉपिंग कार्ट में आइटम छोड़कर जाने वाले उपयोगकर्ताओं को दर्शक बनाएं
  1. ऐसे उपयोगकर्ता शामिल करें जिन्होंने कार्ट पेज देखा है और ऐसे उपयोगकर्ता शामिल न करें जिन्होंने ऑर्डर की पुष्टि (धन्यवाद) वाले पेज तक पहुंचे है:
    स्थिति बिल्डर: शामिल करें /कार्ट, शामिल न करें /धन्यवाद
  2. लागू करें पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ताओं को हमेशा के लिए हटाने वाले चेक बॉक्स से सही का निशान हटा दें, ताकि जब वे अगली बार अपनी कार्ट में आइटम छोड़ें, लेकिन उन्हें खरीदें नहीं, तो वे वापस जुड़ जाएं.
    हमेशा के लिए शामिल नहीं करने का विकल्प बंद है

कभी नहीं खरीदे गए

अगर आप अपनी मार्केटिंग को उन उपयोगकर्ताओं पर केंद्रित करना चाहते हैं, जिन्होंने आपसे कभी भी खरीदारी नहीं की है, तब आप उन उपयोगकर्ताओं को शामिल कर सकते हैं, जिनके लेन-देन शून्य हैं और उपयोगकर्ताओं को स्थायी रूप से तब शामिल नहीं कर सकते हैं, जब उनके लेन-देन शून्य से ज़्यादा हों.

कभी भी खरीदारी न करने वाले उपयोगकर्ताओं के दर्शक बनाएं
  1. बिना किसी लेन-देन वाले उपयोगकर्ताओं को शामिल करें और उन उपयोगकर्ताओं को शामिल न करें जिनके लेन-देन शून्य से ज़्यादा हैं.
    शर्त बिल्डर: 0 वाले लेन-देन शामिल करें, 0 से ज़्यादा वाले लेन-देन शामिल न करें
  2. लागू करें पर क्लिक करें.
  3. लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं को हमेशा के लिए हटाने के लिए चेक बॉक्स चुनें.
    हमेशा के लिए शामिल नहीं करने का विकल्प चालू है

किसी खास लेवल पर पहुंचने वाले

अस्थायी या स्थायी शामिल न करने के संयोजन में शामिल करने और शामिल न करने के कथनों की मदद से आप दर्शकों को विवरण के किसी भी स्तर पर कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. कुछ अन्य आम उदाहरणों में शामिल हैं:

उपयोगकर्ताओं के मौजूदा आजीवन मूल्य या लॉयल्टी स्थिति के अनुसार दर्शक (कस्टम आयाम से ट्रैक किए जाने वाले)

  • उदाहरण: ऊंचा आजीवन मूल्य
    • वे उपयोगकर्ता शामिल करें, जिनका आजीवन मूल्य ऊंचा है
    • वे उपयोगकर्ता शामिल न करें, जिनका आजीवन मूल्य = सामान्य या कम है
    • स्थायी रूप से हटाना बंद किया गया

उपयोगकर्ता को मिला ज़्यादा से ज़्यादा आजीवन मूल्य या लॉयल्टी स्थिति के अनुसार दर्शक

  • उदाहरण: हमेशा ऊंचा आजीवन मूल्य था
    • वे उपयोगकर्ता शामिल करें, जिनका आजीवन मूल्य ऊंचा है
  • उदाहरण: कभी भी आजीवन मूल्य ज़्यादा नहीं था
    • वे उपयोगकर्ता शामिल करें जिनके पेज का रेगुलर एक्सप्रेशन “.*” से मिलता है
    • वे उपयोगकर्ता शामिल न करें जिनका आजीवन मूल्य ज़्यादा है
    • स्थायी रूप से हटाना चालू किया गया

उपयोगकर्ता के मौजूदा लेवल (उदाहरण के लिए, किसी गेम में) के अनुसार दर्शक

  • उदाहरण: मौजूदा लेवल पांच से 10 है
    • वे उपयोगकर्ता शामिल करें, जिनका लेवल पांच से ज़्यादा या उसके बराबर है
    • उन उपयोगकर्ताओं को शामिल न करें जिनका स्तर < 5 या > 10 है
    • स्थायी रूप से हटाना बंद किया गया

उपयोगकर्ता को मिले ज़्यादा से ज़्यादा लेवल के अनुसार दर्शक

  • उदाहरण: कभी भी पांचवे लेवल को पार नहीं किया
    • वे उपयोगकर्ता शामिल करें, जिनका लेवल 1 या इससे ज़्यादा है
    • उन उपयोगकर्ताओं को शामिल न करें जिनका जिनका स्तर > 5 है
    • स्थायी रूप से हटाना चालू किया गया
वे उपयोगकर्ता शामिल करके दर्शक बनाएं, जिनका आजीवन मूल्य ऊंचा है और उन उपयोगकर्ताओं को कुछ समय के लिए शामिल न करें, जिनका आजीवन मूल्य सामान्य या कम है
  1. शामिल करने और शामिल नहीं करने की शर्तें कॉन्फ़िगर करें:
    शर्त बनाने वाला: वह आजीवन मूल्य शामिल करें जिसका मिलान ऊंचा से होता है, वह आजीवन मूल्य शामिल न करें जिसका मिलान मध्यम या कम से होता है
  2. शामिल मानदंड को पूरा नहीं करने वाले उपयोगकर्ताओं को हमेशा के लिए हटाने का विकल्प हटाएं:
    हमेशा के लिए शामिल नहीं करने का विकल्प बंद है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6231358828418213619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false