Google Ad Manager इंटिग्रेशन सेट अप करना

Google Ad Manager इंटिग्रेशन को सेट अप करने का तरीका

Google Ad Manager के बारे में जानकारी 

Google Ad Manager, विज्ञापन पेश करने वाला एक बहुत बड़ा और होस्ट किया गया प्लैटफ़ॉर्म है. इसकी मदद से आप विज्ञापनों को बहुत आसानी से मैनेज कर सकते हैं. भले ही, आप वेबसाइट, मोबाइल वेब पेजों, मोबाइल ऐप्लिकेशन या गेम पर विज्ञापन दिखा रहे हों या इनमें से कई प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखा रहे हों. Ad Manager को Google Analytics (GA) में इंटिग्रेट करने से पहले हमारा सुझाव है कि आप Google Ad Manager के इंटिग्रेशन की जानकारी वाला लेख पढ़ लें.

ध्यान दें: DoubleClick for Publishers (DFP) के कई नेटवर्क को, एक Google Analytics प्रॉपर्टी से जोड़ा जा सकता है.

प्रीफ़्लाइट चेकलिस्ट

Analytics में Google Ad Manager रिपोर्ट देखने के लिए, इन शर्तों को पूरा करना होगा:
  1. आपके पास Analytics 360 खाता हो.
  2. आपके पास Ad Manager 360 खाता हो.
  3. आपकी साइट पर ज़्यादातर टैग Google प्रकाशक टैग (GPT) हों.
  4. ऐसा उपयोगकर्ता चुनें जो Ad Manager और Analytics 360 दोनों का एडमिन हो.

अपना ऐप्लिकेशन तैयार करना

आगे बढ़ने के लिए, ज़रूरी है कि आप Google Ad Manager और Analytics 360, दोनों के एडमिन हों और आपके पास यह जानकारी हो:
  1. Analytics 360 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक का कानूनी नाम.
  2. Google पर आपके Analytics 360 खाता मैनेजर का ईमेल पता.
  3. Analytics 360 वेब प्रॉपर्टी का नाम (उदाहरण, www.example.com).
  4. Analytics 360 प्रॉपर्टी का आईडी (उदाहरण, UA-XXXXXX-Y).
  5. उस/उन Analytics व्यू का/के आईडी जिसमें/जिनमें आप Google Ad Manager की रिपोर्ट देखना चाहते हैं.
  6. आपका Ad Manager नेटवर्क आईडी.

इंटिग्रेशन में नाम दर्ज करना

Analytics 360 को Ad Manager के साथ इंटिग्रेट करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. ? पर क्लिक करके प्रॉडक्ट का सहायता पेज खोलें.
  3. 'हमसे संपर्क करें' के नीचे मौजूद, और सहायता चाहते हैं? पर क्लिक करें.
  4. अन्य समस्याएं पर क्लिक करके,ईमेल से सहायता चुनें.
  5. "समस्या किस तरह की है" में, "Google Ad Manager लिंक करना" चुनें और पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दें.

मंज़ूरी मिलने के बाद, आप Google Ad Manager > एडमिन > सभी नेटवर्क सेटिंग में जाकर, Analytics डेटा शेयर करने की सेटिंग चालू कर सकते हैं.

अपनी Google Ad Manager रिपोर्ट देखना

ऊपर बताए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप Analytics में Google Ad Manager डेटा देख पाएंगे. बस अपने GA खाते में साइन इन करें. इसके बाद आप व्यवहार > प्रकाशक में जाकर रिपोर्ट देख पाएंगे. Google Ad Manager रिपोर्ट लेख में आपको, Analytics में दिखने वाली मेट्रिक की पूरी जानकारी दिखेगी. साथ ही, इसमें आपको Analytics में मिलने वाली नई रिपोर्ट के उदाहरण भी दिखेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7482175328021968945
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false