Google Ad Manager इंटिग्रेशन के बारे में जानकारी

Google Ad Manager के बारे में और Google Analytics में इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में जानना

Google, Google Ad Manager रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन के लिए, समस्या को हल करने में सहायता नहीं करता है.

यह सुविधा मोबाइल ऐप्लिकेशन प्रॉपर्टी के साथ काम नहीं करती.

Google Ad Manager विज्ञापन पेश करने वाला ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जो ट्रैफ़िक से जुड़ी आपकी सभी ज़रूरतों को एक जगह लाकर, आपके विज्ञापन प्रबंधन को आसान बनाने में मदद करता है. अपने Ad Manager खाते को Analytics से लिंक करने पर, विज्ञापन से होने वाली आय और उपयोगकर्ता व्यवहार का मिला-जुला नज़रिया मिलता है, ताकि कमाई करने से जुड़ी आपकी रणनीति बेहतर बनाई जा सके.

Analytics इंटिग्रेशन

अपने Ad Manager और Analytics खातों को लिंक करने के बाद Ad Manager के इंप्रेशन, क्लिक, और आय जैसे मेट्रिक Analytics में उपलब्ध हो जाएंगे. 'प्रकाशक रिपोर्टिंग' सेक्शन की मदद से आप अपने पेज से जुड़े इन मेट्रिक का विश्लेषण कर सकते हैं. इसके अलावा, आप Analytics पर रीमार्केटिंग सूचियां बना पाएंगे और Ad Manager में अपने कैंपेन को टारगेट करने के लिए उनका इस्तेमाल कर पाएंगे.

ध्यान दें: Analytics में मिलने वाली Ad Manager रिपोर्ट अनुमानित होती हैं और इनका इस्तेमाल सिर्फ़ रुझानों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है. इन रिपोर्ट का इस्तेमाल अकाउंटिंग के कामों और वित्तीय समाधानों के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन

प्रकाशक, विज्ञापनों को दिखाने के लिए Ad Manager का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, उपयोगकर्ता व्यवहार को समझने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करते हैं. किसी भी सिस्टम में इन दोनों एरिया के संबंध के बारे में अहम जानकारी नहीं होती है - उपयोगकर्ता व्यवहार किस तरह आय को प्रभावित करता है और विज्ञापन से उपयोगकर्ता व्यवहार पर किस तरह प्रभाव पड़ता है. Ad Manager प्रकाशक, Ad Manager रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन से Google Analytics UI में Ad Manager और Google Analytics 360 के बीच एक साथ जुड़ी हुई रिपोर्टिंग देख सकते हैं. यह मिली-जुली रिपोर्ट है जो ट्रैफ़िक या विशेष पेज के स्रोत से अलग होकर Ad Manager इंप्रेशन/क्लिक/आय दिखाती है.

कृपया ध्यान रखें कि रिपोर्टिंग इंटिग्रेशन की सुविधा फ़िलहाल सिर्फ़ डेस्कटॉप और मोबाइल वेब इन्वेंट्री के लिए ही है.

रीमार्केटिंग इंटिग्रेशन

प्रकाशक इसकी मदद से Google Analytics रीमार्केटिंग सूचियों को Ad Manager नेटवर्क और लिंक किए गए सभी खातों (Authorized Buyers, Display & Video 360) से शेयर कर सकते हैं. Google Analytics 360 और Ad Manager के बीच लिंक बन जाने के बाद, उपयोगकर्ता खुद ही सूचियां बना सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं. इस इंटिग्रेशन के तहत 'दर्शक' सेगमेंट को सिस्टम के बीच सीधे सर्वर से शेयर किया जाता है. इसके लिए ब्राउज़र-साइड इंटरैक्शन को पास करने की ज़रूरत नहीं होती है. इंटिग्रेशन से मोबाइल ऐप्लिकेशन और वेब में, डिसप्ले और वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट, दोनों चीज़ों के लिए मदद मिलती है और इसके लिए GA ट्रैकिंग कोड को एडजस्ट करने की ज़रूरत होती है.

इंटिग्रेशन के मुख्य फ़ायदे

  1. Ad Manager आय और इंप्रेशन के एक व्यू में उपयोगकर्ता व्यवहार और ट्रैफ़िक स्रोतों के बारे में जानकारी शामिल होती है.
  2. असली उपयोगकर्ता Analytics 360 से लेकर Ad Manager 360 तक की रीमार्केटिंग सूचियां शेयर कर सकते हैं (नेटवर्क लिंक हो जाने पर). साथ ही, वे इन सेगमेंट पर टारगेट और रिपोर्ट करने के लिए Ad Manager और लिंक किए गए उत्पादों (Authorized Buyers, Display & Video 360) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. Google स्टैक का इस्तेमाल करने के लिए प्रकाशकों के लिए बढ़े हुए मान - अगर आप Ad Manager और Analytics दोनों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपनी आय में सुधार करने का आसान तरीका मिल जाता है.

ज़रूरी शर्तें

Google Ad Manager के बारे में जानकारी

Google Ad Manager, होस्ट किए गए विज्ञापन पेश करने वाला बहुत बड़ा प्लैटफ़ॉर्म है. इसकी मदद से, आप विज्ञापन को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं, भले ही आप वेबसाइट, मोबाइल वेब पेजोंं, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और गेम या इनमें से कई प्लैटफ़ॉर्म पर अपने विज्ञापन दिखा रहे हों.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7442481809889745990
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false