[GA4] एडमिन पेज

Google Analytics का एडमिन पेज, आपको Analytics की एडमिन सुविधाओं का ऐक्सेस देता है. पेज खोलने के लिए, पेज के सबसे नीचे बाईं ओर मौजूद गियर आइकॉन पर कर्सर घुमाएं और एडमिन पर क्लिक करें.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के एडमिन पेज पर, Universal Analytics प्रॉपर्टी के एडमिन पेज के मुकाबले अलग विकल्प होते हैं.

उदाहरण के लिए, Google Analytics 4 एडमिन पेज पर डेटा इकट्ठा करना और उसमें बदलाव करना सेक्शन होता है. यह सेक्शन, Universal Analytics के एडमिन पेज पर नहीं दिखता.

इसके अलावा, Universal Analytics के एडमिन पेज में, व्यू के लिए एक कॉलम है. यह सुविधा, Google Analytics 4 में मौजूद नहीं है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में जाने का तरीका

एडमिन टूर, आपको उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे आपने पिछली बार ऐक्सेस किया था. इसके बाद, आपको उस प्रॉपर्टी से जुड़े एडमिन पेज पर ले जाया जाता है. यह टूर, Google Analytics के मौजूदा वर्शन यानी कि Google Analytics 4 के लिए उपलब्ध है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के एडमिन पेज की सुविधाएं

'Google Analytics 4 प्रॉपर्टी' के एडमिन पेज की सुविधाएं.

Universal Analytics प्रॉपर्टी के एडमिन पेज की सुविधाएं

स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि पेज में सबसे ऊपर मौजूद एडमिन टैब को चुना गया है
Universal Analytics प्रॉपर्टी के एडमिन पेज की सुविधाएं

नई प्रॉपर्टी बनाने, उपयोगकर्ताओं की अनुमतियों में बदलाव करने, इंटिग्रेशन जोड़ने, फ़िल्टर सेट अप करने, डेटा इंपोर्ट करने वगैरह के लिए इन टूल का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10237555823534188522
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false