Google Analytics और Ad Exchange खातों को जोड़ना

अपने Analytics खाते में Ad Exchange से डेटा पाने के लिए, सबसे पहले Ad Exchange से जोड़ने के लिए कोई Analytics प्रॉपर्टी चुनें. अगर आपके पास पहले से Analytics खाता नहीं है, तो Analytics की वेबसाइट पर जाएं और साइन अप करें.

जोड़ने की प्रोसेस शुरू करने से पहले, पक्का करें कि ऐसे Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो जिसके पास आपके Ad Exchange और AdSense खातों के लिए एडमिन ऐक्सेस हो. साथ ही, Analytics प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका भी हो.

अगर आपको किसी नए खाते को लिंक करना है और फ़िलहाल आपका Analytics खाता या Google Ad Exchange खाता बंद है, तो अपने बंद खाते को दोबारा शुरू करें. इसके बाद, नए खाते को लिंक करने से पहले, मौजूदा लिंक को हटाएं.
सहायता टीम अब Google Analytics और Ad Exchange को लिंक करने में मदद नहीं करती. Ad Exchange को Google Ad Manager के साथ मर्ज कर दिया गया है. इस वजह से, Ad Exchange को Google Analytics के साथ अलग से लिंक करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, यह पक्का करने के लिए कि Ad Exchange लिंक है, आपको यह पक्का करना होगा कि Google Ad Manager को Google Analytics से लिंक किया गया है.

Analytics को Ad Exchange से लिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Analytics 360 खाते में साइन इन करें.
  2. ? पर क्लिक करके, प्रॉडक्ट पेज पर दिया गया मदद सेक्शन खोलें.
  3. 'हमसे संपर्क करें' में जाकर, और मदद चाहिए? पर क्लिक करें.
  4. अन्य समस्याएं पर क्लिक करके,ईमेल से सहायता चुनें.
  5. "समस्या किस तरह की है" सेक्शन में, "Google Ads Manager लिंक करना" चुनें और सवालों के जवाब दें.

मंज़ूरी मिलने के बाद, Google Ad Manager > एडमिन > सभी नेटवर्क सेटिंग में जाकर, Analytics डेटा शेयर करने की सेटिंग चालू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
979534645097199664
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false