'Google शॉपिंग कैंपेन' उत्पादों के प्रबंधन और प्रचार का एक रीटेल-केंद्रित तरीका देते हैं. इस रिपोर्ट की मदद से आप देख सकते हैं कि उपयोगकर्ताओं के ज़रिए आपके 'शॉपिंग कैंपेन' विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद आपका हर एक अभियान कैसा काम करता है. उदाहरण के लिए, आप देख सकते हैं कि:
- किन 'उत्पाद श्रेणियों' की सबसे ज़्यादा खरीदारियां होती हैं
- किन 'उत्पाद प्रकारों' की सबसे ज़्यादा खरीदारियां होती हैं
इस जानकारी की मदद से आप अपनी बोली-प्रक्रिया और बजट में अपने हिसाब से इस आधार पर बदलाव कर सकते हैं कि आपके उत्पाद कैटलॉग के कौन-से सेगमेंट सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस लेख में:'शॉपिंग कैंपेन' डेटा देखना
'शॉपिंग कैंपेन' डेटा देखने के लिए, आपको नीचे दिए गए काम करने होंगे:
- अपने Google Ads और Analytics खाते जोड़ना.
- जोड़ने की प्रक्रिया के दौरान या अपने Google Ads खाता सेटिंग में बदलाव करके ऑटो-टैगिंग चालू करना
रिपोर्ट एक्सेस करने के लिए:
- Google Analytics में साइन इन करें.
- अपने व्यू पर जाएं.
- रिपोर्ट खोलें.
- प्राप्ति > Google Ads > शॉपिंग कैंपेन चुनें.
इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करने के तरीके
इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके आप रूपांतरण दर और दूसरी मेट्रिक का विश्लेषण करके माप सकते हैं कि कौन-से 'शॉपिंग कैंपेन' सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो रहे हैं. इस रिपोर्ट के ज़रिये, आप बेहतर ढंग से समझ सकते हैं कि कौन-से सेगमेंट सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और फिर आप उनके मुताबिक अपनी बोलियों में बदलाव कर सकते हैं.
इससे जुड़े Google Ads संसाधन
ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads सहायता केंद्र में दिए गए इन लेखों को देखें: