Google Analytics में Ad Exchange की जानकारी

Ad Exchange को Google Analytics के साथ जोड़ने के तरीके के साथ-साथ उनमें होने वाले संभावित अंतर के बारे में जाने.

Ad Exchange आपको अपनी वेबसाइट पर तीसरे पक्ष के विज्ञापनों को दिखाकर कमाई करने का मौका देता है. ये विज्ञापन आपकी ऑडियंस के काम के होते हैं और Google डिसप्ले टूल का इस्तेमाल करके लगाए जाते हैं.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

अपने Ad Exchange और Google Analytics के इंटिग्रेशन को मैनेज करना

अगर आप Ad Exchange का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने Ad Exchange खाते को Google Analytics से लिंक कर सकते हैं, ताकि आप अपने Ad Exchange डेटा को कॉन्टेक्स्ट देने और अपनी परफ़ॉर्मेंस को और बेहतर तरीके से समझने के लिए Analytics का इस्तेमाल कर सकें. अपने खातों को लिंक करने से पहले, ध्यान में रखने के लिए यहां कुछ बातें दी गई हैं:

  1. अपने खातों को लिंक करने के लिए, आपको Analytics और Ad Exchange में एक ही ईमेल पते का इस्तेमाल करना होगा,
  2. आपके पास दोनों खातों में बदलाव करने या एडमिन की अनुमति होनी चाहिए.
  3. Analytics की हर प्रॉपर्टी के लिए, आपको यह तय करना होगा कि रिपोर्टिंग के लिए किस (किन) व्यू का इस्तेमाल करना है.

Ad Exchange और Analytics के डेटा में अंतर

अगर आपको अपने Ad Exchange खाते और Google Analytics के Ad Exchange सेक्शन की रिपोर्ट के बीच डेटा में अंतर दिखाई देता है, तो इन बातों को याद रखें:

  • Analytics सिर्फ़ Ad Exchange कॉन्टेंट विज्ञापन यूनिट का डेटा रिकॉर्ड करता है और इसमें लिंक यूनिट, खोज बॉक्स, मोबाइल विज्ञापन या अन्य कोई भी Ad Exchange प्रॉडक्ट शामिल नहीं होता.
  • आपको कॉन्टेंट विज्ञापन यूनिट के लिए, Ad Exchange चलाने वाले हर वेबपेज पर Analytics ट्रैकिंग कोड शामिल करना होगा, ताकि Analytics और Ad Exchange दोनों की रिपोर्ट का मिलान किया जा सके.

अगर आपका ट्रैकिंग कोड और खाता सही ढंग से सेटअप किया गया है, लेकिन इसके बावजूद आपको अपनी Ad Exchange और Analytics रिपोर्ट के डेटा में अंतर दिखता है, तो ऐसा इनमें से किसी कारण से हो सकता है:

  • Iframes: Ad Exchange विज्ञापन दिखाने के लिए एक iframe का इस्तेमाल करता है. जो ब्राउज़र <iframe> टैग पर काम नहीं करते वे Analytics में इंप्रेशन रिपोर्ट नहीं करते. नतीजतन, Analytics के पेज व्यू की संख्या Ad Exchange के इंप्रेशन की संख्या से ज़्यादा हो सकती है.
  • सुरक्षा या ब्लॉक करने से जुड़े अन्य सॉफ़्टवेयर: फ़ायरवॉल, विज्ञापन ब्लॉक करने वाले या अन्य तीसरी पार्टी का इमेज ब्लॉक करने वाले सॉफ़्टवेयर, AdSense के इंप्रेशन को भी ब्लॉक कर सकते हैं. इस तरह के इंस्टॉलेशन वाले उपयोगकर्ताओं को अब भी Analytics के तहत गिना जाएगा, लेकिन Ad Exchange इंप्रेशन और डेटा आपकी Analytics रिपोर्ट में नहीं गिने जाएंगे.
  • नया Ad Exchange/Analytics इंटिग्रेशन: Ad Exchange और Analytics खाते को लिंक करने के बाद, डेटा इकट्ठा होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं. अगर आपने हाल ही में अपना Ad Exchange या Analytics कोड कॉन्फ़िगर किया है या अपने खाते लिंक किए हैं, तो अपनी रिपोर्ट में डेटा दिखने के लिए कम-से-कम 24 घंटे तक इंतज़ार करें. अपने खाते लिंक करने से पहले, Ad Exchange का इकट्ठा किया गया डेटा, Analytics रिपोर्ट में नहीं देखा जा सकता.
  • समय क्षेत्र सेटिंग: अगर आपके Analytics और AdSense खातों के समय क्षेत्र एक जैसे नहीं हैं, तो हर प्रॉडक्ट, रिपोर्ट में दिखने की एक ही तारीख के लिए, अलग-अलग समयावधि में डेटा इकट्ठा करता है. Analytics में समय क्षेत्र बदलने के लिए, किसी प्रॉपर्टी में बदलाव करें.
  • Analytics व्यू फ़िल्टर: Analytics के तहत आप अलग-अलग रिपोर्टिंग व्यू बना सकते हैं. कोई खास डेटा बाहर करने के लिए, आप फ़िल्टर जोड़ सकते हैं और इस तरह अपनी रिपोर्ट में दिखने वाला डेटा कस्टमाइज़ कर सकते है. किसी Analytics व्यू से फ़िल्टर करके, बाहर निकाले गए सेशन से जुड़े Ad Exchange डेटा को, उस व्यू की सभी Analytics रिपोर्ट से बाहर निकाल दिया जाता है. Analytics में फ़िल्टर के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Analytics का डेटा, जो मौजूद नहीं है: अगर किसी वजह से, Analytics का कोई डेटा इकट्ठा नहीं हो पाता है, जैसे कि ट्रैकिंग कोड के लागू न होने के वजह से, तो उस डेटा से जुड़े AdSense डेटा को भी Analytics में रिपोर्ट नहीं किया जाएगा जो मौजूद नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17980928026384947178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false