मानदंड रिपोर्ट

मानदंड चुनें और देखें कि आपकी प्रॉपर्टी का परफ़ॉर्मेंस उनसे बेहतर या कमतर कैसे है.

'मानदंड रिपोर्ट' एक्सेस करने के लिए, 'अपने व्यू पर जाएं', 'रिपोर्टिंग' टैब चुनें, फिर 'दर्शक' > 'मानदंड' पर जाएं. तीन रिपोर्ट में से चुनें:

  • चैनल आपके चैनल डेटा की तुलना डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग में मौजूद हर चैनल के मानदंड से करते हैं: सामाजिक, सीधे तौर पर, रेफ़रल, ऑर्गेनिक खोज, भुगतान की गई खोज, डिस्प्ले, ईमेल.
  • स्थान आपको ट्रैफ़िक भेजने वाले हर एक देश/क्षेत्र के देश/क्षेत्र डेटा की तुलना मानदंड से करता है.
  • डिवाइस आपके डिवाइस डेटा की तुलना डेस्कटॉप, मोबाइल और टैबलेट ट्रैफ़िक के मानदंड से करते हैं.

 

मानदंड से तुलना करें

चुनने वाले मेन्यू (हर एक रिपोर्ट के ऊपर मौजूद) का इस्तेमाल करके वह मानदंड तय करें, जिनकी तुलना आप अपने डेटा से करना चाहते हैं.

  • उद्योग वर्टिकल (आवश्यक): 1600 से ज़्यादा उद्योग श्रेणियों में से एक चुनें.
  • दैनिक रूप से वेबसाइट पर आने वालों के अनुसार आकार: (आवश्यक) ट्रैफ़िक आकार के सात वर्गों में से चुनें. इसकी सहायता से आप अपनी प्रॉपर्टी की तुलना अपने उद्योग की किसी ऐसी प्रॉपर्टी से कर सकते हैं, जिसे समान लेवल का ट्रैफ़िक मिलता है.
  • भौगोलिक स्थान (वैकल्पिक): कोई भौगोलिक स्थान चुनकर, मानदंड डेटा को किसी खास देश या क्षेत्र तक सीमित करें.

कुल मानदंड डेटा में योगदान करने वाली प्रॉपर्टी की संख्या, रिपोर्ट के ऊपर दिखाई जाती है.

रिपोर्ट की व्याख्या करें

तालिका के मान, हर एक मेट्रिक के संदर्भ में मानदंड की तुलना में आपकी प्रॉपर्टी के बेहतर या कमतर परफ़ॉर्मेंस का प्रतिशत दिखाते हैं. सकारात्मक मान (उदाहरण के लिए, 67.80%) दिखाता है कि आपकी प्रॉपर्टी का परफ़ॉर्मेंस मानदंड की तुलना में बेहतर है. नकारात्मक मान (उदाहरण के लिए, -25.25%) दिखाता है कि आपकी प्रॉपर्टी का परफ़ॉर्मेंस मानदंड की तुलना में कमतर है.

तालिका के ऊपर दो विज़ुअल टॉगल उपलब्ध होते हैं:

तालिका में वास्तविक मेट्रिक मान दिखाएं/न दिखाएं.
तालिका में हीटमैप रंग दिखाएं/न दिखाएं. हीटमैप का गहरा हरा रंग ऐसे स्थान दिखाता है, जहां मानदंड की तुलना में आपकी प्रॉपर्टी का परफ़ॉर्मेंस उल्लेखनीय रूप से बेहतर है और गहरा लाल रंग वे स्थान दिखाता है, जहां मानदंड की तुलना में आपकी प्रॉपर्टी का परफ़ॉर्मेंस उल्लेखनीय रूप से कमतर है.

 

'मानदंड रिपोर्ट' हर 24-48 घंटों में अपडेट की जाती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14750068663531268211
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false