सेगमेंट से ऑडियंस बनाएं

मार्केटिंग और परीक्षण करने के लिए ऑडियंस बनाएं.

 

अपने डेटा के सबसेट को अलग-अलग कर पाने का एक अतिरिक्त लाभ यह होता है कि आप उनका उपयोग ऑडियंस (उदा., ऐसे विशिष्ट उपयोगकर्ताओं के समूह, जिन्हें आप Google Ads अभियानों या अनुकूलन प्रयोगों से लक्षित करते हैं) के आधार के रूप में कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप उपयोगकर्ताओं के किसी ऐसे सबसेट की पहचान करते हैं, जिन्होंने अपनी शॉपिंग कार्ट में आइटम रखे हुए हैं, लेकिन अपनी खरीदारी पूरी नहीं की है, तो ऐसे उपयोगकर्ता रीमार्केटिंग अभियान के लिए बिल्कुल सही ऑडियंस साबित होते हैं: उदाहरण के लिए, आप उन्हें उनकी कार्ट में मौजूद आइटम पर छूट के विज्ञापन, निःशुल्क शिपिंग के विज्ञापन या उन्हें खरीदारी की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हीं उत्पादों के नए विज्ञापन दिखा सकते हैं.

आप ऑडियंस के आधार के रूप में किसी भी सेगमेंट का उपयोग कर सकते हैं.

 

इस लेख में:

 

सेगमेंट से ऑडियंस बनाएं

किसी सेगमेंट से ऑडियंस बनाने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में प्रवेश करें.
  2. वह दृश्य खोलें, जिसमें शामिल सेगमेंट का आप उपयोग करना चाहते हैं.
  3. रिपोर्ट खोलें. आप किसी भी रिपोर्ट से शुरुआत कर सकते हैं.
  4. सेगमेंट सूची खोलने के लिए, + सेगमेंट जोड़ें...
    ऑडियंस अवलोकन रिपोर्ट, जिसमें + सेगमेंट जोड़ें हाइलाइट किया गया है.
    ...पर क्लिक करें.
    सेगमेंट सूची.
  5. अपनी ऑडियंस के आधार पर अपना इच्छित सेगमेंट खोजें (इस उदाहरण में, लेन-देन वाले सत्र).
    सेगमेंट सूची, हाइलाइट किए गए लेन-देन सेगमेंट वाले सत्र.
  6. कार्रवाइयां > ऑडियंस बनाएं पर क्लिक करें...
    सेगमेंट सूची; लेन-देन सेगमेंट वाले सत्र; कार्रवाई मेनू > ऑडियंस बनाएं आदेश.

    ...ऑडियंस कॉन्फ़िगरेशन पेज खोलने के लिए.
    ऑडियंस कॉन्फ़िगरेशन पेज, दृश्य और विज्ञापन-खाता-लिंकिंग विकल्पों के साथ.
  7. लिंकिंग विकल्प सेट करें:
    • दृश्य: वह Analytics दृश्य चुनें, जिसमें आप ऑडियंस को सहेजना चाहते हैं.
    • गंतव्य खाता: वह खाता चुनें, जिसे आप ऑडियंस के साथ साझा करना चाहते हैं (उदा., Google Ads, Display & Video 360 या अनुकूलन).
  8. ऑडियंस परिभाषित करें नियंत्रण खोलने के लिए अगले चरण पर क्लिक करें.
    ऑडियंस कॉन्फ़िगरेशन पेज, ऑडियंस परिभाषित करें नियंत्रण के साथ.
     

    जिन सेगमेंट का दायरा हिट या सत्र तक सीमित है, उनके लिए आपके पास पिछले 7 दिन के दौरान आने वाले उपयोगकर्ता और सदस्यता अवधि विकल्प होते हैं, जिन्हें आप ऊपर देख चुके हैं.

    जब आप उपयोगकर्ताओं के दायरे वाला एक सेगमेंट बनाते हैं, तो आपके पास 7, 14 या 30 दिन की एक लुकबैक विंडो सेट करने का अतिरिक्त विकल्प होता है.
  9. ऑडियंस के लिए परिभाषा सेट करें:
    • लुकबैक दिन (केवल उपयोगकर्ता-स्कोप वाले सेगमेंट): उपयोगकर्ताओं को अपनी ऑडियंस के लिए योग्य बनाने वाले व्यवहार का आकलन करने के लिए एक समय अवधि निर्दिष्ट करने के लिए 7, 14 या 30 दिन की एक लुकबैक विंडो सेट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके फ़िल्टर में मध्य एशिया के उपयोगकर्ता और 2 से अधिक लेन-देन शामिल हैं और आप 14 दिन की लुक-बैक विंडो सेट करते हैं, तो मध्य एशिया के ऐसे किसी भी उपयोगकर्ता को ऑडियंस में जोड़ दिया जाएगा, जिसने पिछले 14 दिन के दौरान 2 से अधिक लेन-देन किए थे.
    • पिछले 7 दिन से अधिक के उपयोगकर्ता (केवल पढ़ने के लिए): पिछले 7 दिन में अपनी साइट या ऐप्लिकेशन के उन उपयोगकर्ताओं की संख्या के आधार पर अपनी उन ऑडियंस के आकार का अनुमान लगाएं, जो आपकी ऑडियंस के मानदंड को पूरा करते हैं.
    • सदस्यता अवधि: ऑडियंस की परिभाषा की कसौटी पर खरी उतरने वाली ऑडियंस को विज्ञापन दिखाने के दिनों की संख्या सेट करें. आप इस मान को अधिकतम 540 पर सेट कर सकते हैं.
    • योग्यता: वे गंतव्य, जहां पर आप इस ऑडियंस को उसकी परिभाषा के आधार पर प्रकाशित कर सकते हैं. गंतव्यों में Google खोज और प्रदर्शन विज्ञापन (जैसे Google Ads प्रदर्शन, Google Ads RLSA, Display & Video 360) और Google अनुकूलन जैसी सेवाएं शामिल होती हैं, जिनमें आप प्रयोग या वैयक्तिकरण के लिए ऑडियंस का उपयोग करते हैं. अगर आपके पास एक Google Ads मेरा ग्राहक केंद्र (MCC) खाता है, तो उसे भी Google Ads योग्यता के भाग के रूप में शामिल कर दिया जाता है.

      अगर आपकी ऑडियंस में आयु, लिंग या कोई भी रुचि आयाम शामिल हैं, तो आप उन ऑडियंस का उपयोग केवल Google Ads प्रदर्शन के साथ कर सकते हैं.
    • ऑडियंस का नाम: वह नाम डालें, जिसका आप ऑडियंस के लिए उपयोग करना चाहते हैं.
  10. ऑडियंस की वह मौजूदा परिभाषा कायम रखें, जो सेगमेंट जैसी ही है या संपादन आइकन (पेंसिल) पर क्लिक करें...
    सेगमेंट बिल्डर.

    ...परिभाषा बदलने के लिए. अगर आप परिभाषा को संपादित करने का चुनाव करते हैं, तो सेगमेंट बिल्डर खुल जाता है.
    सेगमेंट बिल्डर.

    सभी आवश्यक परिवर्तन करें, उसके बाद ऑडियंस कॉन्फ़िगरेशन पेज पर वापस लौटने के लिए लागू करें पर क्लिक करें.
  11. सहेजें पर क्लिक करें.

 

 

अगले चरण

एक ऑडियंस बनाने के बाद, आप उसका उपयोग उसके साथ साझा किए गए खाते में कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने ऑडियंस को किसी Google Ads खाते के साथ साझा किया है, तो आप उसे अपने किसी एक विज्ञापन समूह में जोड़ सकते हैं, ताकि ऑडियंस में शामिल उपयोगकर्ता आपके Google Ads रीमार्केटिंग अभियान में शामिल विज्ञापन देख सकें.

Google Ads में रीमार्केटिंग ऑडियंस का उपयोग करने के बारे में अधिक जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15100408677891349459
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false